रोहतक में ग्रामीण की हत्या:लाठी-डंडों से किया हमला, पीजीआई लेकर जाते समय भी रास्ता रोककर अटैक, बेटा और भाई घायल

रोहतक में ग्रामीण की हत्या:लाठी-डंडों से किया हमला, पीजीआई लेकर जाते समय भी रास्ता रोककर अटैक, बेटा और भाई घायल

रोहतक के गांव कबूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए उसके बेटे और भाई को भी चोट मारी गई, जिस कारण वह भी घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में लेकर जाते समय बीच रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी हरीश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मानेसर मारुति कंपनी में अपरेंटिस करता है। शुक्रवार की रात को गांव की एक दुकान के सामने गली में झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह दुकान के पास पहुंचा तो उसके पिता रामबीर के साथ गांव का ही एक बिजय नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था। लाठी-डंडों से किया हमला वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए। PGI लेकर जाते समय हमला जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई। रोहतक के गांव कबूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए उसके बेटे और भाई को भी चोट मारी गई, जिस कारण वह भी घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में लेकर जाते समय बीच रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी हरीश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मानेसर मारुति कंपनी में अपरेंटिस करता है। शुक्रवार की रात को गांव की एक दुकान के सामने गली में झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह दुकान के पास पहुंचा तो उसके पिता रामबीर के साथ गांव का ही एक बिजय नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था। लाठी-डंडों से किया हमला वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए। PGI लेकर जाते समय हमला जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर