रोहतक के गांव कबूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए उसके बेटे और भाई को भी चोट मारी गई, जिस कारण वह भी घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में लेकर जाते समय बीच रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी हरीश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मानेसर मारुति कंपनी में अपरेंटिस करता है। शुक्रवार की रात को गांव की एक दुकान के सामने गली में झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह दुकान के पास पहुंचा तो उसके पिता रामबीर के साथ गांव का ही एक बिजय नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था। लाठी-डंडों से किया हमला वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए। PGI लेकर जाते समय हमला जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई। रोहतक के गांव कबूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव में आए उसके बेटे और भाई को भी चोट मारी गई, जिस कारण वह भी घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में लेकर जाते समय बीच रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोककर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी हरीश ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह मानेसर मारुति कंपनी में अपरेंटिस करता है। शुक्रवार की रात को गांव की एक दुकान के सामने गली में झगड़े का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह दुकान के पास पहुंचा तो उसके पिता रामबीर के साथ गांव का ही एक बिजय नामक व्यक्ति मारपीट कर रहा था। लाठी-डंडों से किया हमला वह अपने पिता को छुड़ाने लगा तो गली से ईंट उठाकर आरोपी ने उसके सिर पर मारी और वहां से चला गया। फिर उसके पास ताऊ रामनिवास भी आ गया। इसके बाद आरोपी अपने परिवार वालों के साथ लाठी व जेली लेकर आया। जिन्होंने तीनों पर हमला कर दिया। इस झगड़े में तीनों को काफी चोटे आई। सभी मौके से अपने हथियारों सहित भाग गए। फिर परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए रोहतक सिविल अस्पताल ले आए। PGI लेकर जाते समय हमला जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके हरीश व उसके पिता रामबीर को PGI रेफर कर दिया। दोनों को PGI लेकर जाते समय मेडिकल मोड़ पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी और करीब 10 लोगों ने लाठी-डंडों हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इन चोटों के कारण उसके पिता रामबीर की मौत हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:बाइक को बचाने के चक्कर में टकराया; दो बच्चों का पिता था मृतक
पानीपत में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:बाइक को बचाने के चक्कर में टकराया; दो बच्चों का पिता था मृतक हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक हादसा हो गया। जहां बाइक चालक के सामने एक तेज रफ्तार बाइक चालक आया। जिससे बचने के चक्कर वह संतुलन खो बैठा और दूसरे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में वह नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। घर से काम के लिए निकला था समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह गांव नारायणा की रहने वाली है। वह दो बच्चों की मां है। जिसमें एक बेटा व एक बेटी है। 24 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे उसका पति समालखा से बिहोली किसी काम से जा रहा था। वह बाइक पर सवार था। रास्ते में जब वह करहंस मोड़ चौराहे पर पहुंचा, तो बाइक चालक लापरवाही व तेज गति से चलाकर एकदम करहंस मोड़ चौराहे पर आया। जिससे बचने के चक्कर में उसके पति का संतुलन बिगड़ गया और अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही वह नीचे गिरा और अचेत हो गया। राहगीर इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या
रोहतक में ट्रिपल मर्डर केस का शूटर गिरफ्तार:सोनीपत के गैंगस्टर ने चलाई थी सबसे ज्यादा गोलियां; कुख्यात बदमाश के भाई की हुई थी हत्या हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिप्पल मर्डर के आरोपी और अहम शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मलिक है। जिस पर सोनीपत और रोहतक में 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आरोपी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ा है। बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था। 19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे। मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे। मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था। देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे। गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया था सामने
इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी। दरअसल, रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था। बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था। गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी लेकिन रमेश लोहार सौभाग्य से बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी। उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है। शराब कारोबार में हुई दुश्मनी
बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था। प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है। रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है। बाबा का राइट हैंड अंकित चढ़ा दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे
बता दें कि इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है। हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा। यह भी पढ़ें- रोहतक के ट्रिपल मर्डर केस में शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग में हुई थी गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां
फतेहाबाद में सिलेंडर में फंसा कोबरा:फुंकार सुनकर परिवार को चला पता; निकालने में लगे 2 घंटे, कटर की आवाज से गुस्साया सांप
फतेहाबाद में सिलेंडर में फंसा कोबरा:फुंकार सुनकर परिवार को चला पता; निकालने में लगे 2 घंटे, कटर की आवाज से गुस्साया सांप हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुकड़ांवाली में एक घर में कोबरा सांप घुस गया। हालांकि इस बार लोगों को सांप से खतरा नहीं हुआ, बल्कि सांप खुद संकट में फंस गया। हुआ यूं कि सांप घर में रखे एक गैस सिलेंडर के नीचे छुपने के प्रयास में सिलेंडर में बने सुराख में फंस गया। सांप की फुंकार सुनकर सांप होने का आभास हुआ तो स्नेक मैन पवन जोगपाल को मौके पर बुलाया गया। सिलेंडर के नीचे को काट कर सांप को बाहर बुलाया गया। मरहम पट्टी कर जंगल में छोड़ दिया गया। पवन जोगपाल ने बताया कि उन्हें कुकड़ावाली से ग्रामीण का फोन आया और बताया गया कि उनके घर में सांप घुस आया है और सिलेंडर में फंस गया है। वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि सांप कोबरा प्रजाति का खतरनाक सांप था और काफी मोटा व बड़ा सांप था। लेकिन सांप सिलेंडर से निकलने के प्रयास में जख्मी हो गया था, इसलिए उन्होंने सावधानी से उसे निकालने का प्रयास किया। देखें सांप के रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ PHOTOS… पहले उन्होंने पानी पिलाकर सांप को शांत किया और फिर सरसों का तेल डालकर सांप को निकालना चाहा। इस प्रयास में सांप के और जख्मी होने का खतरा था, इसलिए फिर कटर मंगवाया गया और दो घंटों बाद सांप को बाहर निकाला गया। इस दौरान कटर की आवाज से सांप और ज्यादा गुस्सैल हो रहा था, जिस पर उसे काबू करना आसान नहीं हो रहा था। आखिरकार सांप को आजाद कर उसकी मरहम पट्टी की और उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।