टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद रोहतक में हर जगह जश्न मनाया गया। कहीं लोग ढोल की थाप पर नाचते नजर आए तो कहीं लोगों ने पटाखे फोड़े। टीम इंडिया की जीत के बाद न सिर्फ युवा बल्कि हर वर्ग के लोग सड़कों पर उतर आए। सभी ने जीत का जश्न बड़े ही जोश के साथ मनाया और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। क्रिकेट मैच शुरू होते ही लोग इसे ध्यान से देख रहे थे। मैच में उतार-चढ़ाव ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। मैच के दौरान लोग भारत की जीत की दुआ कर रहे थे। जैसे ही भारत ने टी-20 विश्व कप का फाइनल जीता, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सांसद ने भी मनाया जश्न रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दोस्तों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा। सभी ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया। जैसे ही भारत ने वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दोस्तों के साथ जीत का जश्न मनाया और डांस किया। पटाखे फोड़कर मनाई खुशी भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी लोगों ने एक-दूसरे के साथ भी बांटी। उन्होंने दिवाली की तरह पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद रोहतक में हर जगह जश्न मनाया गया। कहीं लोग ढोल की थाप पर नाचते नजर आए तो कहीं लोगों ने पटाखे फोड़े। टीम इंडिया की जीत के बाद न सिर्फ युवा बल्कि हर वर्ग के लोग सड़कों पर उतर आए। सभी ने जीत का जश्न बड़े ही जोश के साथ मनाया और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। क्रिकेट मैच शुरू होते ही लोग इसे ध्यान से देख रहे थे। मैच में उतार-चढ़ाव ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। मैच के दौरान लोग भारत की जीत की दुआ कर रहे थे। जैसे ही भारत ने टी-20 विश्व कप का फाइनल जीता, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सांसद ने भी मनाया जश्न रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दोस्तों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा। सभी ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया। जैसे ही भारत ने वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दोस्तों के साथ जीत का जश्न मनाया और डांस किया। पटाखे फोड़कर मनाई खुशी भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी लोगों ने एक-दूसरे के साथ भी बांटी। उन्होंने दिवाली की तरह पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा CM ने ट्रेन में किया सफर, 3 कांवड़िए यमुना नदी में डूबे; पंजाब में स्कूल बस-बाइक की टक्कर में 3 की मौत
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा CM ने ट्रेन में किया सफर, 3 कांवड़िए यमुना नदी में डूबे; पंजाब में स्कूल बस-बाइक की टक्कर में 3 की मौत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को ट्रेन का सफर किया। उन्होंने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक रेल यात्रा की। इसको लेकर CMO की तरफ से सोशल मीडिया X पर पोस्ट डाली गई है। सीएम के ट्रेन में सफर करते के फोटो भी शेयर किए गए हैं। पानीपत में कांवड़िए डूबे, गोताखोरों ने बचाए
हरियाणा के पानीपत में यमुना नदी में स्नान करते हुए 3 कांवड़िए डूब गए। तीनों कांवड़ियों को समय रहते वहां मौजूद गोताखोरों ने छलांग लगाकर पानी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद तीनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जिससे तीनों की जान बच गई। तीनों कांवड़िए एक ही परिवार के हैं। जिनमें मां-बेटा शामिल हैं। तीनों पानीपत के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव निंबरी के रहनी वाली महिला कमलेश अपने बेटे बलविंदर उर्फ बल्ली संग हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रही थी। उनके साथ परिवार का एक और सदस्य भी है। शाम करीब 6 बजे तीनों पानीपत यमुना बॉर्डर पर पहुंचे। यहां यमुना नदी में उन्होंने स्नान करने का विचार बनाया। (पूरी खबर पढ़ें) अमृतसर में स्कूल बस और बाइक की टक्कर, 3 की मौत पंजाब के अमृतसर में स्कूल बस की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर हो गई। बाइक पर 5 लोग सवार थे। जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक दो साल का बच्चा बच गया, लेकिन उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। गांव वालों ने गुस्से में स्कूल बस को तोड़ दिया। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिवार के सदस्य यूसफ ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसकी मंगनी हुई है। उसका भाई, मां, भाभी और भतीजा-भतीजी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके ससुराल सावन का सामान देने जा रहे थे। अभी वे गांव पुंगा पहुंचे ही थे कि स्कूल बस ने उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उनके भाई, मां और तीन साल की भतीजी की मौत हो गई है। (पूरी खबर पढ़ें) हिसार कॉलेज का नाम बदला
हरियाणा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय हिसार का नाम ‘गुरु गोरखनाथ’ के नाम पर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। पहले कॉलेज का नाम गुरु गौरक्षकनाथ के नाम पर रखा गया था। जिसे अब संशोधित किया गया है। पानीपत में सौतले पिता ने बेटी से किया रेप हरियाणा के पानीपत के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके सौतेले पिता ने रेप किया। आरोपी लंबे समय तक किशोरी को अपना हवस शिकार बनाता रहा। अब लड़की के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। मां ने जब पति से पूछा तो वह आपा खो बैठा। गुस्से में आकर उसने बेटी को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने लड़की की आंख पर मुक्का मारा। नीचे गिरे उसके हाथ पर लात मारी। किसी तरह मां ने बेटी को उसके चंगुल से छुड़ाया और सिविल अस्पताल ले गई। यहां जांच के दौरान पता चला कि लड़की 3 महीने की गर्भवती है। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें) रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल बस का VIDEO वायरल:एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ा; नशे में होने का दावा, बच्चे सवार थे हरियाणा के रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल की बस ने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी। बस में बच्चे भी सवार थे। इसके बाद ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया। आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर स्कूल बस चला रहा था। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें ग्रामीण ड्राइवर को पकड़े हुए हैं। बस में स्कूल के बच्चे भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के कोसली में जिस स्कूल बस का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है वह बस आरसी ग्रीन फील्ड स्कूल की है। गांव नैसुखपुरा के पास से गुजर रही थी तो बस की साइड लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और ड्राइवर को नीचे उतार लिया। (पूरी खबर पढ़ें) केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को हरियाणा से राज्यसभा में भेज सकती है BJP
रेल और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को BJP हरियाणा से राज्यसभा में भेज सकती है। दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से सांसद बनने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। चर्चा है कि BJP बिट्टू को हरियाणा में सिख चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकती है। रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब की आनंदपुर साहिब और लुधियाना से 3 बार सांसद रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हें लुधियाना से लोकसभा चुनाव भी लड़ाया, लेकिन वह कांग्रेस के राजा अमरिंदर सिंह वर्डिंग से करीब 20 हजार वोटों से हार गए। चुनाव हारने के बाद भी उन्हें पंजाब कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। हरियाणा में कांवड़ लेने जा रहे युवकों पर हमला हरियाणा में पलवल में हरिद्वार से कांवड लेने जा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। उनको जाति सूचक गालियां देने के भी आरोप हैं। विवाद साथ में कांवड़ यात्रा में न ले जाने को लेकर शुरू हुआ। इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें) कनाडा में 3 पंजाबी स्टूडेंट्स की मौत कनाडा में चलती कार का टायर फटने की वजह से हुए हादसे में 3 पंजाबी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटियाला के समाना की रहने वाली रमनदीप कौर, अमलोह स्थित बुरकड़ा गांव निवासी नवजोत सोमल और हरमन शामिल हैं। परिजनों ने पंजाब सरकार से शव भारत लाने की गुहार लगाई है। तीनों बच्चे कुछ समय पहले ही पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे। (पूरी खबर पढ़ें)
पानीपत में पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:शहर का ही रहने वाला; ऑनलाइन वेबसाइट लगवाता था क्रिकेट पर सट्टा, दो मोबाइल बरामद
पानीपत में पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:शहर का ही रहने वाला; ऑनलाइन वेबसाइट लगवाता था क्रिकेट पर सट्टा, दो मोबाइल बरामद हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने सेक्टर 11 के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध वेबसाइट पर क्रिकेट मैच सट्टा लगवाने के अलावा अन्य ऑनलाइन गेम चलवाता था। जिससे पानीपत के कई लोगों को वित्तीय नुकसान हो रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेज दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंब्लिंग एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आगामी पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम पुलिस को दी शिकायत में एसआई योगेश ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हुड्डा सेक्टर 11 में रहने वाला मनोज उर्फ मोनू ढींगड़ा अपने साथियों के माध्यम से बिना अनुमति के कई वेबसाइट के जरिए ऑन लाइन ऐप डाउनलोड करवा कर क्रिकेट मैच पर सट्टा व अन्य ऑन लाइन गेम चलवाने का काम करता है। जिससे पानीपत में कई लोगों को वित्तीय हानि हो रही है। सूचना को सही मानकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखकर घर के भीतर घुस गया था आरोपी टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर ने अपने दाहिने हाथ से इशारा बताया कि जो व्यक्ति ग्रे ट्रैक सूट पहने हुए खड़ा है, वही मनोज ढींगड़ा है। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह तुरंत अपने मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस ने मकान के भीतर ही घुसकर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन है। जिनसे वह ऑनलाइन सट्टे लगवाने का काम करता है। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से कीमती दो मोबाइल फोन निकले। जिनमें एक आईफोन व दूसरा सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा था। दोनों मोबाइल फोन को जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा गया।
पानीपत में 5 साल की बच्ची से रेप:चीज दिलवाने के बहाने पड़ोसी दादा ने घर बुलाया; खून लथपथ घर पहुंची मासूम
पानीपत में 5 साल की बच्ची से रेप:चीज दिलवाने के बहाने पड़ोसी दादा ने घर बुलाया; खून लथपथ घर पहुंची मासूम हरियाणा के पानीपत जिले में मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पड़ोसी दादा ने एक 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना का अंजाम दिया। आरोपी ने बच्ची को चीज दिलवाने के बहाने अपने पास बुलाया। इसके बाद बच्ची के साथ कमरे में दरिंदगी की गई। खून से लथपथ हालत में बच्ची घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मतलौडा थाना पुलिस को वारदात की शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नशे का आदी है आरोपी, पत्नी छोड़कर जा चुकी
जानकारी के अनुसार मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 53 वर्षीय आरोपी कृष्ण नशे का आदी है। उसकी पत्नी उसे 12 साल पहले छोड़ गई थी। उसका एक बेटा है वह जेल में है। उसके पड़ोस में उसके परिवार का एक युवक रहता है। वह 5 साल की बच्ची का पिता है। कृष्ण उस युवक का रिश्ते में चाचा लगता है। युवक की 5 साल की बेटी बुधवार शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रही थी। यहां कृष्ण घर के बाहर घूम रहा था। उसने बच्ची को इशारा कर अपने पास बुलाया। बच्ची हमेशा उसका दादा जी बोलती थी। उसने बच्ची को चीज देने का लालच दिया और उसकी उंगली पकड़कर अपने साथ घर ले गया। यहां उसने उसके साथ रेप किया।