रोहतक में महिला से ₹3.45 लाख ठगे:आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार, सिंगापुर वर्क परमिट का झांसा दिया, पासपोर्ट लौटाने के लिए मांगे ₹4.48 लाख

रोहतक में महिला से ₹3.45 लाख ठगे:आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार, सिंगापुर वर्क परमिट का झांसा दिया, पासपोर्ट लौटाने के लिए मांगे ₹4.48 लाख

रोहतक में वीजा लगवाने के नाम पर 3 लाख 45 हजार रुपए की ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठगी के आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गांव पिलाना निवासी आरती ने बताया कि वीजा लगवाने के नाम पर फाइल चार्ज के नाम पर 20 हजार रुपए एजेंट अक्षय निवासी जलमाना करनाल के खाते में भेजे गए। भुगतान करने के बाद अक्षय ने पीडीएफ के माध्यम से आरती के दस्तावेज मांगे और पासपोर्ट कोरियर करने को कहा। अक्षय ने आरती को बताया कि उसकी फाइल वर्क परमिट दो साल के लिए सिंगापुर में लग गई है। अक्षय ने अमनदीप से करवाई थी बात
आरती ने बताया कि अक्षय ने अमनदीप से बात करने बारे कहा। अमनदीप ने आरती को कहा कि उसका असली पासपोर्ट कोरियर के माध्यम से उनके पास आ चुका है। आरती का वर्क वीजा लग गया है और खाते में आरती ने 3 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरती ने अमनदीप से अपना वीजा और पासपोर्ट मांगा तो कहा कि वो गुजरात है। जिसके बाद अमनदीप का मोबाइल बंद आने लगा। घर आकर मांगे 4 लाख 48 हजार
आरती ने बताया कि 13 नवंबर 2023 को अनिल नाम का युवक उसके घर आया और पासपोर्ट व वीजा के खर्चे की 4,48000 रुपए की मांग की। पैसे ना देने पर पासपोर्ट व वीजा ना देने की धमकी दी। कलानौर थाना से मामले की जांच करते हुए शमशेर व त्रिलोचन ने आरोपी अमनदीप निवासी गांव अहमदपुर जिला कुरुक्षेत्र को कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। वारदात मे शामिल रहे आरोपी अनिल को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है। रोहतक में वीजा लगवाने के नाम पर 3 लाख 45 हजार रुपए की ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठगी के आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गांव पिलाना निवासी आरती ने बताया कि वीजा लगवाने के नाम पर फाइल चार्ज के नाम पर 20 हजार रुपए एजेंट अक्षय निवासी जलमाना करनाल के खाते में भेजे गए। भुगतान करने के बाद अक्षय ने पीडीएफ के माध्यम से आरती के दस्तावेज मांगे और पासपोर्ट कोरियर करने को कहा। अक्षय ने आरती को बताया कि उसकी फाइल वर्क परमिट दो साल के लिए सिंगापुर में लग गई है। अक्षय ने अमनदीप से करवाई थी बात
आरती ने बताया कि अक्षय ने अमनदीप से बात करने बारे कहा। अमनदीप ने आरती को कहा कि उसका असली पासपोर्ट कोरियर के माध्यम से उनके पास आ चुका है। आरती का वर्क वीजा लग गया है और खाते में आरती ने 3 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरती ने अमनदीप से अपना वीजा और पासपोर्ट मांगा तो कहा कि वो गुजरात है। जिसके बाद अमनदीप का मोबाइल बंद आने लगा। घर आकर मांगे 4 लाख 48 हजार
आरती ने बताया कि 13 नवंबर 2023 को अनिल नाम का युवक उसके घर आया और पासपोर्ट व वीजा के खर्चे की 4,48000 रुपए की मांग की। पैसे ना देने पर पासपोर्ट व वीजा ना देने की धमकी दी। कलानौर थाना से मामले की जांच करते हुए शमशेर व त्रिलोचन ने आरोपी अमनदीप निवासी गांव अहमदपुर जिला कुरुक्षेत्र को कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। वारदात मे शामिल रहे आरोपी अनिल को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर