रोहतक में बैंक्वेट रूम खाली करवाने आए युवक के साथ 6 लोगों ने मारपीट की। आरोपियों में से एक ने युवक की आंख पर पिस्तौल की बट मार दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हरीश दुआ ने बताया कि उसके साले रोहित बत्रा ने गुलशन रावल, संजय दुरेजा, योगेश नांदल उर्फ मोनू के साथ मिलकर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास बैंक्वेट हॉल बनाया हुआ है। बैंक्वेट के प्रबंधन की जिम्मेदारी हरीश दुआ को दी हुई है। 14 अप्रैल को बैंक्वेट बुक किया गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। कमरे में शराब पी रहे थे आरोपी
हरीश दुआ ने बताया कि बैंक्वेट की बुकिंग के दौरान 4 कमरे भी बुक थे, जिनमें से एक कमरे में बैंक्वेट का पार्टनर योगेश नांदल का भाई युवान बैठा हुआ था और अपने 4 दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। जब युवान से कमरा खाली करने को कहा तो युवान के दोस्त ने हरीश दुआ के साथ बहस करते हुए धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया और सभी योगेश नांदल के घर चले गए। बैंक्वेट में वापस आकर मारा पिस्तौल का बट
हरीश दुआ ने बताया कि कुछ देर बाद योगेश नांदल उर्फ मोनू का फोन आया और सारे आरोपी वापस बैंक्वेट में आ गए। वहीं मोनू ने लोहे की एंगल से आते ही मारपीट शुरू कर दी। युवान के सांपला निवासी एक दोस्त ने पिस्तौल के बट से उसकी आंख पर वॉर किया। जब वहां से भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पकड़कर फिर से मारपीट की। जान से मारने की दी धमकी
हरीश दुआ ने बताया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही सोने की चेन भी झगड़े में टूट गई। आरोपी युवान ने अपने दोस्त से पिस्तौल लेकर कनपटी पर लगा दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हरीश दुआ ने पुलिस से मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना आईएमटी के जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि बैंक्वेट में एक युवक के साथ मारपीट होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित हरीश दुआ की शिकायत पर योगेश नांदल, युवान व उसके 4 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रोहतक में बैंक्वेट रूम खाली करवाने आए युवक के साथ 6 लोगों ने मारपीट की। आरोपियों में से एक ने युवक की आंख पर पिस्तौल की बट मार दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हरीश दुआ ने बताया कि उसके साले रोहित बत्रा ने गुलशन रावल, संजय दुरेजा, योगेश नांदल उर्फ मोनू के साथ मिलकर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास बैंक्वेट हॉल बनाया हुआ है। बैंक्वेट के प्रबंधन की जिम्मेदारी हरीश दुआ को दी हुई है। 14 अप्रैल को बैंक्वेट बुक किया गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। कमरे में शराब पी रहे थे आरोपी
हरीश दुआ ने बताया कि बैंक्वेट की बुकिंग के दौरान 4 कमरे भी बुक थे, जिनमें से एक कमरे में बैंक्वेट का पार्टनर योगेश नांदल का भाई युवान बैठा हुआ था और अपने 4 दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। जब युवान से कमरा खाली करने को कहा तो युवान के दोस्त ने हरीश दुआ के साथ बहस करते हुए धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया और सभी योगेश नांदल के घर चले गए। बैंक्वेट में वापस आकर मारा पिस्तौल का बट
हरीश दुआ ने बताया कि कुछ देर बाद योगेश नांदल उर्फ मोनू का फोन आया और सारे आरोपी वापस बैंक्वेट में आ गए। वहीं मोनू ने लोहे की एंगल से आते ही मारपीट शुरू कर दी। युवान के सांपला निवासी एक दोस्त ने पिस्तौल के बट से उसकी आंख पर वॉर किया। जब वहां से भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पकड़कर फिर से मारपीट की। जान से मारने की दी धमकी
हरीश दुआ ने बताया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही सोने की चेन भी झगड़े में टूट गई। आरोपी युवान ने अपने दोस्त से पिस्तौल लेकर कनपटी पर लगा दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हरीश दुआ ने पुलिस से मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना आईएमटी के जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि बैंक्वेट में एक युवक के साथ मारपीट होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित हरीश दुआ की शिकायत पर योगेश नांदल, युवान व उसके 4 अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
