रोहतक में युवक की मौत पर हत्या की FIR:गुरुवार को कार ने टक्कर मारी थी, परिवार बोला- पुरानी रंजिश का लिया बदला

रोहतक में युवक की मौत पर हत्या की FIR:गुरुवार को कार ने टक्कर मारी थी, परिवार बोला- पुरानी रंजिश का लिया बदला

रोहतक के गांव टिटौली में पुलिस चौकी के पास कल गांव समर गोपालपुर निवासी भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस उलझी हुई है। परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि भूपेंद्र अपनी बाइक पर खेतों की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार टाटा पंच कार ने उसे टक्कर मार दी। कार भी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फरवरी में गांव के लोगों से हुआ था झगड़ा मृतक भूपेंद्र के भाई अरविंद ने बताया कि 8 फरवरी को गांव के ही गंगाराम, विजय, जैकी, मनोज, दिनेश ने उसके पिता सुरेश पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने मामले में विजय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। राजीनामा करने के लिए बना रहे थे दबाव
अरविंद ने बताया कि आरोपी विजय की पत्नी नीतू, कंवरपाल की पत्नी सोनिया ने धमकी दी थी कि राजीनामा कर लो, नहीं तो जो भी मिलेगा, उसे मार देंगे। जैकी की पत्नी प्रिया ने भी धमकी दी थी कि तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। आरोपी उनके घर पर नजर रखे हुए थे और अक्सर घर के आसपास घूमते रहते थे। राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। गाड़ी में आरोपियों के होने का जताया शक
अरविंद ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी से भूपेंद्र की बाइक को टक्कर मारी गई, उसमें आरोपी जैकी व राजेश बैठे हुए थे, जिन्होंने जानबूझकर बाइक को टक्कर मारते हुए भूपेंद्र की हत्या की है। बाद में आरोपी धर्मकांटे के पास आरोपी मनोज की मदद से बाइक लेकर फरार हुए है। घटना के बाद से सभी आरोपी गायब है, जिन्होंने एक षड़यंत्र के तहत भूपेंद्र की हत्या को अंजाम दिया है। परिवार को जान का खतरा
अरविंद ने बताया कि उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए थे। देर रात तक शव को सड़क पर रखकर धरना दे रहे थे। साथ ही एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मृतक के परिजनों को देर रात कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेजा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुनील ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हादसा लग रहा था, लेकिन परिजनों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देर रात भेज दिया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। रोहतक के गांव टिटौली में पुलिस चौकी के पास कल गांव समर गोपालपुर निवासी भूपेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस उलझी हुई है। परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि भूपेंद्र अपनी बाइक पर खेतों की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार टाटा पंच कार ने उसे टक्कर मार दी। कार भी अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फरवरी में गांव के लोगों से हुआ था झगड़ा मृतक भूपेंद्र के भाई अरविंद ने बताया कि 8 फरवरी को गांव के ही गंगाराम, विजय, जैकी, मनोज, दिनेश ने उसके पिता सुरेश पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने मामले में विजय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। राजीनामा करने के लिए बना रहे थे दबाव
अरविंद ने बताया कि आरोपी विजय की पत्नी नीतू, कंवरपाल की पत्नी सोनिया ने धमकी दी थी कि राजीनामा कर लो, नहीं तो जो भी मिलेगा, उसे मार देंगे। जैकी की पत्नी प्रिया ने भी धमकी दी थी कि तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। आरोपी उनके घर पर नजर रखे हुए थे और अक्सर घर के आसपास घूमते रहते थे। राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। गाड़ी में आरोपियों के होने का जताया शक
अरविंद ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी से भूपेंद्र की बाइक को टक्कर मारी गई, उसमें आरोपी जैकी व राजेश बैठे हुए थे, जिन्होंने जानबूझकर बाइक को टक्कर मारते हुए भूपेंद्र की हत्या की है। बाद में आरोपी धर्मकांटे के पास आरोपी मनोज की मदद से बाइक लेकर फरार हुए है। घटना के बाद से सभी आरोपी गायब है, जिन्होंने एक षड़यंत्र के तहत भूपेंद्र की हत्या को अंजाम दिया है। परिवार को जान का खतरा
अरविंद ने बताया कि उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए थे। देर रात तक शव को सड़क पर रखकर धरना दे रहे थे। साथ ही एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। मृतक के परिजनों को देर रात कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेजा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुनील ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हादसा लग रहा था, लेकिन परिजनों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देर रात भेज दिया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर