रोहतक में युवक से साइबर ठगी:4 खातों से 5 ट्रांजैक्शन में निकाले 2.49 लाख, पहले अनजान नंबर से आए थे मैसेज और कॉल

रोहतक में युवक से साइबर ठगी:4 खातों से 5 ट्रांजैक्शन में निकाले 2.49 लाख, पहले अनजान नंबर से आए थे मैसेज और कॉल

रोहतक जिले के गांव डोभ निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसके मोबाइल नंबर पर पहले अनजान नंबर से मैसेज और बाद में कॉल आई। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर से जुड़े 4 खातों से 5 ट्रांजैक्शन में 2 लाख 49 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे कटने के मैसेज फोन पर पाकर इस ठगी का पता लगा और मामले की शिकायत पुलिस को दी। गांव डोभ निवासी विरेंद्र ने बहु अकबरपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड से संबंधित मैसेज आए। जो किसी साथ शेयर नहीं किए। वहीं कई अनजान नंबरों से कॉल आई। कुछ कॉल अटेंड नहीं की और 2 कॉल अटेंड की, लेकिन कुछ फोलो किए बना कॉल को कट कर दिया। उनके मोबाइल नंबर से उसकी मां, ताऊ और उसके 2 बैंक खाते जुड़े हुए हैं। 4 खातों से निकाले 2.49 लाख रुपए उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल से जुड़े बैंक खातों से 16 नवंबर को 5 अलग-अलग ट्रांजैक्शन हुई और 2 लाख 49 हजार रुपए कट गए। उसके ताऊ दयानंद के अकाउंट से 2 ट्रांजैक्शन में 95 हजार रुपए (पहली ट्रांजैक्शन में 50 हजार व दूसरी में 45 हजार रुपए) निकाले। विरेंद्र के एक बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए तो दूसरे बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाले गए। वहीं उसकी मां सुनीता के अकाउंट से 94 हजार रुपए निकाले गए। पैसे कटने के मैसेज आते ही उसने मामले की शिकायत 1930 पर की। वहीं सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच जांच शुरू कर दी। रोहतक जिले के गांव डोभ निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसके मोबाइल नंबर पर पहले अनजान नंबर से मैसेज और बाद में कॉल आई। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर से जुड़े 4 खातों से 5 ट्रांजैक्शन में 2 लाख 49 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे कटने के मैसेज फोन पर पाकर इस ठगी का पता लगा और मामले की शिकायत पुलिस को दी। गांव डोभ निवासी विरेंद्र ने बहु अकबरपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड से संबंधित मैसेज आए। जो किसी साथ शेयर नहीं किए। वहीं कई अनजान नंबरों से कॉल आई। कुछ कॉल अटेंड नहीं की और 2 कॉल अटेंड की, लेकिन कुछ फोलो किए बना कॉल को कट कर दिया। उनके मोबाइल नंबर से उसकी मां, ताऊ और उसके 2 बैंक खाते जुड़े हुए हैं। 4 खातों से निकाले 2.49 लाख रुपए उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल से जुड़े बैंक खातों से 16 नवंबर को 5 अलग-अलग ट्रांजैक्शन हुई और 2 लाख 49 हजार रुपए कट गए। उसके ताऊ दयानंद के अकाउंट से 2 ट्रांजैक्शन में 95 हजार रुपए (पहली ट्रांजैक्शन में 50 हजार व दूसरी में 45 हजार रुपए) निकाले। विरेंद्र के एक बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए तो दूसरे बैंक अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाले गए। वहीं उसकी मां सुनीता के अकाउंट से 94 हजार रुपए निकाले गए। पैसे कटने के मैसेज आते ही उसने मामले की शिकायत 1930 पर की। वहीं सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच जांच शुरू कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर