रोहतक में विनेश के समर्थन में उतरे वित्त मंत्री:जेपी दलाल बोले- हरियाणा वासियों के लिए फोगाट विजेता, CAS ने याचिका खारिज की

रोहतक में विनेश के समर्थन में उतरे वित्त मंत्री:जेपी दलाल बोले- हरियाणा वासियों के लिए फोगाट विजेता, CAS ने याचिका खारिज की

रोहतक पहुंचे हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ओलंपियन विनेश फोगाट के समर्थन में कहा कि भले ही सीएएस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के पदक को लेकर केस खारिज कर दिया हो, लेकिन विनेश फोगाट पूरे प्रदेश और देश के लिए चैंपियन हैं। बता दें कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने विनेश फोगाट की याचिका खारिज कर दी है। जिसके चलते विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में कोई पदक नहीं मिल पाएगा। इस पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएएस ने सिर्फ केस खारिज किया है, लेकिन वह हरियाणा और देश के लिए विजेता हैं। 17 को रोहतक में होगा ओलंपियन सम्मान समारोह
जेपी दलाल ने कहा कि खेलों में हरियाणा का सबसे अधिक योगदान रहा है। इसलिए 17 अगस्त को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। वे हरियाणा के सभी ओलंपियन और पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। हरियाणा की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को मानदेय और नौकरी दी जाएगी। जब भी हमारे खिलाड़ी पदक जीतते हैं, तो उन्हें सम्मानित किया जाता है। इसलिए 17 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। रोहतक पहुंचे हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ओलंपियन विनेश फोगाट के समर्थन में कहा कि भले ही सीएएस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के पदक को लेकर केस खारिज कर दिया हो, लेकिन विनेश फोगाट पूरे प्रदेश और देश के लिए चैंपियन हैं। बता दें कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने विनेश फोगाट की याचिका खारिज कर दी है। जिसके चलते विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में कोई पदक नहीं मिल पाएगा। इस पर जेपी दलाल ने कहा कि सीएएस ने सिर्फ केस खारिज किया है, लेकिन वह हरियाणा और देश के लिए विजेता हैं। 17 को रोहतक में होगा ओलंपियन सम्मान समारोह
जेपी दलाल ने कहा कि खेलों में हरियाणा का सबसे अधिक योगदान रहा है। इसलिए 17 अगस्त को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। वे हरियाणा के सभी ओलंपियन और पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। हरियाणा की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को मानदेय और नौकरी दी जाएगी। जब भी हमारे खिलाड़ी पदक जीतते हैं, तो उन्हें सम्मानित किया जाता है। इसलिए 17 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर