रोहतक लोकसभा का 5.72 प्रतिशत मतदान घटा:2009 के बाद सबसे निचले पायदान पर, बहादुरगढ़ फिसड्‌डी तो महम अव्वल

रोहतक लोकसभा का 5.72 प्रतिशत मतदान घटा:2009 के बाद सबसे निचले पायदान पर, बहादुरगढ़ फिसड्‌डी तो महम अव्वल

रोहतक लोकसभा में इस बार 5.72 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2009 के बाद इस बार सबसे कम मतदान हुआ है। जबकि 2009 के बाद से मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन इस बार कम मतदान होने से उम्मीदवारों के समीकरण भी बिगाड़ दिए हैं। हालांकि इस बार अधिक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही थ। यह असर केवल रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा में ही देखने को मिल रहा है। रोहतक लोकसभा में कुल 1884 बूथों पर पोलिंग हुई। अभी तक के विभागीय आंकड़ों के अनुसार रोहतक लोकसभा में कुल 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महम विधानसभा में 69.8 प्रतिशत, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा में 68.7 प्रतिशत, रोहतक विधानसभा क्षेत्र में 60.8 प्रतिशत तथा कलानौर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 64.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। बहादुरगढ़ विधानसभा में 59.3 प्रतिशत, बादली विधानसभा में 65.4 प्रतिशत, झज्जर (अनुसूचित जाति) विधानसभा में 65.3 प्रतिशत तथा बेरी विधानसभा में 64.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि रेवाड़ी जिला की कोसली विधानसभा में 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। रोहतक लोकसभा में मतदान प्रतिशत
वर्ष मतदान प्रतिशत
2024 64.8 प्रतिशत
2019 70.52 प्रतिशत
2014 66.71 प्रतिशत
2009 65.56 प्रतिशत रोहतक लोकसभा में इस बार 5.72 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2009 के बाद इस बार सबसे कम मतदान हुआ है। जबकि 2009 के बाद से मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन इस बार कम मतदान होने से उम्मीदवारों के समीकरण भी बिगाड़ दिए हैं। हालांकि इस बार अधिक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही थ। यह असर केवल रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा में ही देखने को मिल रहा है। रोहतक लोकसभा में कुल 1884 बूथों पर पोलिंग हुई। अभी तक के विभागीय आंकड़ों के अनुसार रोहतक लोकसभा में कुल 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महम विधानसभा में 69.8 प्रतिशत, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा में 68.7 प्रतिशत, रोहतक विधानसभा क्षेत्र में 60.8 प्रतिशत तथा कलानौर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 64.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। बहादुरगढ़ विधानसभा में 59.3 प्रतिशत, बादली विधानसभा में 65.4 प्रतिशत, झज्जर (अनुसूचित जाति) विधानसभा में 65.3 प्रतिशत तथा बेरी विधानसभा में 64.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि रेवाड़ी जिला की कोसली विधानसभा में 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। रोहतक लोकसभा में मतदान प्रतिशत
वर्ष मतदान प्रतिशत
2024 64.8 प्रतिशत
2019 70.52 प्रतिशत
2014 66.71 प्रतिशत
2009 65.56 प्रतिशत   हरियाणा | दैनिक भास्कर