रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरा केंद्र की भाजपा सरकार से बस एक सवाल है? जब न देश की सेना ने इसकी मांग की और न ही देश के युवाओं ने, तो फिर यह सरकार किसके कहने पर अग्निपथ योजना लेकर आई?’ इससे पहले भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि शहीद और शहीद में कोई फर्क नहीं होता। दुश्मन की गोली और गोली में कोई फर्क नहीं होता। जिन सैनिकों ने दुश्मन की गोलियों के सामने अपना सीना तान दिया है, उनके सीने में कोई फर्क नहीं हो सकता। सरकार ने जिन युवाओं का चयन किया, उनकी ज्वाइनिंग पर सवाल उठ रहे हैं। जो आज भी दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार से पूछा कि इस योजना को लाने की मांग किसकी थी? राजनीति से ऊपर उठकर, यह देश की सेना की मांग है। देश का युवा जो सुबह 4-5 बजे उठकर स्टेडियम और मैदानों में दौड़ता है और जिसका दिल देशभक्ति के जोश से भरा होता है। न तो उस युवा ने इसकी मांग की थी। न ही देश की सेना ने इसकी मांग की थी। इसलिए हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरा केंद्र की भाजपा सरकार से बस एक सवाल है? जब न देश की सेना ने इसकी मांग की और न ही देश के युवाओं ने, तो फिर यह सरकार किसके कहने पर अग्निपथ योजना लेकर आई?’ इससे पहले भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि शहीद और शहीद में कोई फर्क नहीं होता। दुश्मन की गोली और गोली में कोई फर्क नहीं होता। जिन सैनिकों ने दुश्मन की गोलियों के सामने अपना सीना तान दिया है, उनके सीने में कोई फर्क नहीं हो सकता। सरकार ने जिन युवाओं का चयन किया, उनकी ज्वाइनिंग पर सवाल उठ रहे हैं। जो आज भी दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार से पूछा कि इस योजना को लाने की मांग किसकी थी? राजनीति से ऊपर उठकर, यह देश की सेना की मांग है। देश का युवा जो सुबह 4-5 बजे उठकर स्टेडियम और मैदानों में दौड़ता है और जिसका दिल देशभक्ति के जोश से भरा होता है। न तो उस युवा ने इसकी मांग की थी। न ही देश की सेना ने इसकी मांग की थी। इसलिए हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल की बेटी पर कैथल में जुल्म:मारपीट कर कार-नकदी लाने का बना रहे दबाव, 4 साल पहले हुई थी शादी
करनाल की बेटी पर कैथल में जुल्म:मारपीट कर कार-नकदी लाने का बना रहे दबाव, 4 साल पहले हुई थी शादी हरियाणा के करनाल की एक बेटी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता पर मायके से कार और तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया। पीड़िता ने अपने पति के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं विवाहिता की बेटी को छीनकर उसे ससुराल से निकाल दिया गया। पंचायतें भी हुईं, जब ससुराल वाले नहीं माने तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बचपन में ही माता-पिता का निधन शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता बचपन में ही उसे छोड़कर चले गए थे और उसका पालन-पोषण उसके चाचा ने किया था। उसकी शादी 3 मई 2021 को कैथल जिले के राजौंद गांव में प्रवीण से हुई थी। फिलहाल उसका पति और परिवार मधुबन थाना क्षेत्र के भुसली गांव में रहता है। आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से सास, जेठानी, और ननद ने दहेज के लिए ताने मारने शुरू कर दिए और तीन लाख रुपए और कार की मांग की। महक ने बताया कि उसे दहेज के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा और उसके साथ मारपीट भी की गई। ससुराल में दहेज की मांग और उत्पीड़न विवाहिता के अनुसार, उसकी शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसकी सास, जेठानी, और ननद ने उस पर तीन लाख रुपये और एक कार लाने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति प्रवीन का उसकी जेठानी के साथ अवैध संबंध है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि उसके जेठ ने भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी सास और जेठानी ने उसे धमकाया और मारपीट की।विवाहिता ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उसे उचित इलाज और पोषण नहीं दिया गया और उसे मायके जाकर इलाज कराने को कहा गया। उसकी बेटी का जन्म रोहतक के अस्पताल में हुआ, जिसका खर्च उसके चाचा ने उठाया। पुलिस में शिकायत विवाहिता ने 03 दिसंबर 2023 को राजौंद थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी दोषियों को बुलाकर उनसे पूछताछ की और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में महक को परेशान न करने का वादा किया। इसके बावजूद, कुछ ही दिनों बाद, उसके साथ फिर से मारपीट की गई और उसकी बेटी को छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट, दहेज मांगने, और जान से मारने की धमकी देने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा की भी मांग की है। शिकायत पर मामला दर्ज मधुबन थाना की जांच अधिकारी आशा ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर धारा 323, 498-A, 406, 506, 354, और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की हिसार के रहने वाले भिवानी के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वेदवाल तंवर ईडी के नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे मगर ईडी ने उसी दौरान ही वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि करीब 9 पहले पहले 3 अगस्त 2023 को हिसार के सेक्टर 15 स्थित उसके आवास पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था।
इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर कई बिंदुओं पर वेदपाल तंवर से जवाब मांगा था। मगर जवाब देने में वेदपाल तंवर न केवल देरी बल्कि ईडी की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। यहां तक की वेदपाल तंवर की पत्नी ने भी ईडी टीम के सदस्यों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया और कई सवालों के जवाब देते बचते रहे थे। करीब 9 महीने पहले ईडी ने खंगाले थे दस्तावेज
हिसार में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने करीब 9 महीने पहले व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की थी। ईडी ने दबे पांव इनके घर पुलिस सुरक्षा में पहुंची थी। वेदपाल तंवर उस समय घर पर नहीं थे। तंवर की पत्नी और बेटी घर पर ही थी। रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर ईडी ने कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। तीनों का इक्ट्ठा ही बिजनेस है। मिर्चपुर कांड के बाद सुर्खियों में आए थे तंवर
वेदपाल तंवर मूलत तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। वेदपाल तंवर, वजीर कोहाड़ और स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक का परिवार किरण चौधरी के नजदीकी हैं। वेदपाल तंवर की हिसार सेक्टर 15 में आलीशान कोठी है। इसके अलावा उनका एक बड़ा फार्महाउस है जो उन्होंने मिर्चपुर विस्थापितों के रहने के लिए दे दिया था। वेदपाल तंवर की रेंज रोवर गाड़ी ले गई थी ईडी
ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी अपनी कस्टडी में लेकर दिल्ली चली गई थी। हालांकि तक परिवार वालों ने टीम को बताया था कि यह गाड़ी तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए। टीम ने तंवर के घर की दीवारों को मशीनों से चेक किया। इतना ही नहीं घर की पानी वाली टंकी और पड़ोसियों की छतों को भी चेक किया था। तंवर की बेटी मनीषा और पत्नी सुशीला ने बताया था कि अधिकारी अपने फोन से ही तंवर से बात करते थे। वे सारे बैंक खातों, पैन कार्ड, आधार कार्ड के नंबर ले गए। घर के मोबाइल, लैपटॉप चेक किए और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर की भिवानी में छपार गांव में 200 किले पुश्तैनी जमीन और स्कूल भी है।
करनाल में पत्नी प्रेमी संग फरार:लाखों के आभूषण व नकदी भी ले गई साथ, 5 साल पहले हुई शादी, मां-बहन पर आरोप
करनाल में पत्नी प्रेमी संग फरार:लाखों के आभूषण व नकदी भी ले गई साथ, 5 साल पहले हुई शादी, मां-बहन पर आरोप हरियाणा के करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती की शादी 5 साल पहले हुई थी। विवाहिता के पति ने अपनी मां और बहन पर उसे भगाने का आरोप लगाया है। पति की शिकायत के आधार पर इंद्री थाना पुलिस ने धारा 127(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने मायके से उसके पास आई थी। बीती रात हम दोनों साथ सोए थे। सुबह जब उठे तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। सभी दरवाजे बाहर से बंद थे पति ने आरोप लगाया कि रात को जब उसकी पत्नी चली गई तो उसने सबसे पहले मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सभी दरवाजे बाहर से किए बंद इसके बाद जिस कमरे में उसकी मां सो रही थी उसे भी बाहर से बंद कर दिया। बाद में जिस पिछले दरवाजे से उसकी पत्नी घर से बाहर गई थी उसे भी बाहर से बंद कर दिया। सुबह आसपास के लोगों को बुलाकर उनके कमरे बाहर से खुलवाए। ये सामान ले गई अपने साथ पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी घर से उसके सारे दस्तावेज और जेवरात अपने साथ ले गई। जिसमें एक हार, एक सोने की अंगूठी, पायल का मंगलसूत्र, एक कंगन, एक चांदी की अंगूठी और घर में रखे 45000 रुपए और मेरे मोबाइल से रिकॉर्डिंग मेमोरी कार्ड भी ले गई। फोन पर एक लड़के से बात करती थी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी संजीव नाम के लड़के से फोन पर बात करती थी। दो दिन पहले एक लड़का और लड़की हमारे घर आए। उसकी पत्नी ने उन्हें भाई और भाभी बताया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के भागने में उसकी बहन और मां का हाथ है। उन्हें पता है कि वह किसके साथ गई है। पुलिस तलाश में जुटी इंद्री थाना जांच अधिकारी मोहित ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही विवाहिता का पता लगा लिया जाएगा।