रोहतक MDU में छात्र पर फायरिंग:2 साल पहले हुए विवाद की रंजिश; भागकर बचाई जान, पीएचडी के इंटरव्यू के लिए आया यूनिवर्सिटी

रोहतक MDU में छात्र पर फायरिंग:2 साल पहले हुए विवाद की रंजिश; भागकर बचाई जान, पीएचडी के इंटरव्यू के लिए आया यूनिवर्सिटी

हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में करीब 2 साल पहले हुए छात्रों के विवाद की रंजिश में एक स्टूडेंट पर सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग की गई। स्टूडेंट ने होस्टल में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं आरोपी 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। हमलावर स्टूडेंट को जोन से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी विक्की ने पीजीआईएमएस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह सोमवार 30 दिसंबर को एमडीयू में आया था। वह अपने दोस्त हितेश के साथ चाय पीने के लिए एमडीयू के हाट में आया था। वे चाय पीकर चलने लगे तो हितेश गाड़ी में बैठ गया। वहीं वह खुद फोन सुनते-सुनते चलने लगा। इसी दौरान अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल सहरावत और अन्य लड़के आए। जो लाठी-डंडे और हथियार लिए हुए थे। उन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से 5-6 गोलियां चलाई। 2 साल पहले हुए झगड़े में फायरिंग डर के मारे विक्की होस्टल में भाग गया और जान बचाई। हमलावर थार और स्कारपियो गाड़ी में आए थे। गोलियों की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। विक्की ने बताया कि 2 साल पहले प्रदीप और अंशुल के साथ कहासुनी हुई थी। जिसकी सुलह हो गई थी। इसी रंजिश के कारण जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई है। जांच में जुटी पुलिस पीजीआईएमएस थाने के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि खेड़ी साध निवासी विक्की का मंगलवार को पीएचडी का इंटरव्यू था। इसलिए वह एमडीयू में आया हुआ था। उसके ऊपर फायरिंग हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर करीब 5 खोल मिले हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में करीब 2 साल पहले हुए छात्रों के विवाद की रंजिश में एक स्टूडेंट पर सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग की गई। स्टूडेंट ने होस्टल में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं आरोपी 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। हमलावर स्टूडेंट को जोन से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी विक्की ने पीजीआईएमएस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह सोमवार 30 दिसंबर को एमडीयू में आया था। वह अपने दोस्त हितेश के साथ चाय पीने के लिए एमडीयू के हाट में आया था। वे चाय पीकर चलने लगे तो हितेश गाड़ी में बैठ गया। वहीं वह खुद फोन सुनते-सुनते चलने लगा। इसी दौरान अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल सहरावत और अन्य लड़के आए। जो लाठी-डंडे और हथियार लिए हुए थे। उन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से 5-6 गोलियां चलाई। 2 साल पहले हुए झगड़े में फायरिंग डर के मारे विक्की होस्टल में भाग गया और जान बचाई। हमलावर थार और स्कारपियो गाड़ी में आए थे। गोलियों की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। विक्की ने बताया कि 2 साल पहले प्रदीप और अंशुल के साथ कहासुनी हुई थी। जिसकी सुलह हो गई थी। इसी रंजिश के कारण जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई है। जांच में जुटी पुलिस पीजीआईएमएस थाने के एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि खेड़ी साध निवासी विक्की का मंगलवार को पीएचडी का इंटरव्यू था। इसलिए वह एमडीयू में आया हुआ था। उसके ऊपर फायरिंग हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर करीब 5 खोल मिले हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर