हरियाणा बोर्ड एग्जाम में आज 8 नकलची पकड़े:10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षा हुई; 1 केंद्र अधीक्षक और 4 पर्यवेक्षक ड्यूटी से हटाए

हरियाणा बोर्ड एग्जाम में आज 8 नकलची पकड़े:10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षा हुई; 1 केंद्र अधीक्षक और 4 पर्यवेक्षक ड्यूटी से हटाए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को प्रदेशभर में आयोजित आयोजित 10वीं, 12वीं व डीएलएड की परीक्षा में कुल 8 नकलचियों को पकड़ा है। वहीं 1 केन्द्र अधीक्षक व 4 पर्यवेक्षक ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किए गए। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के रा.व.मा.वि. नीमड़ीवाली परीक्षा केन्द्र तथा चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी। अनुचित साधन प्रयोग के 7 केस दर्ज बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उड़नदस्ते ने जिला रोहतक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की तथा अनुचित साधन प्रयोग के 7 केस दर्ज किए गए। जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. खिड़वाली में 5 एवं रा.क.व.मा.वि. मदीना में 2 अनुचित साधन प्रयोग के मामले शामिल हैं। ड्यूटी में कोताही बरतने पर रिलीव बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला चरखी दादरी व भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. सारंगपुर (चरखी दादरी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक जेबीटी संजीत कुमार, रा.व.मा.वि. अटेला खुर्द तथा टीजीटी नरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर साइंस, एनआरजे व.मा.वि. झोझू कलां को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र पीएम श्री रा.व.मा.वि. लेघां पर नियुक्त पर्यवेक्षक टीजीटी सुरेश, संस्कृत रा.क.व.मा.वि. जुई खुर्द व पीजीटी संस्कृत सोनिया,रा.व.मा.वि. कैरू को सम्बन्धित विषय का अध्यापक/अध्यापिका होने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। इसी केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक पीजीटी हिंदी सुरेश कुमार, रा.व.मा.वि. गोलागढ़ को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। प्रदेशभर में गठित अन्य उड़नदस्ते द्वारा नकल का 1 मामला दर्ज किया गया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को प्रदेशभर में आयोजित आयोजित 10वीं, 12वीं व डीएलएड की परीक्षा में कुल 8 नकलचियों को पकड़ा है। वहीं 1 केन्द्र अधीक्षक व 4 पर्यवेक्षक ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किए गए। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के रा.व.मा.वि. नीमड़ीवाली परीक्षा केन्द्र तथा चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी। अनुचित साधन प्रयोग के 7 केस दर्ज बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उड़नदस्ते ने जिला रोहतक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की तथा अनुचित साधन प्रयोग के 7 केस दर्ज किए गए। जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. खिड़वाली में 5 एवं रा.क.व.मा.वि. मदीना में 2 अनुचित साधन प्रयोग के मामले शामिल हैं। ड्यूटी में कोताही बरतने पर रिलीव बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला चरखी दादरी व भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. सारंगपुर (चरखी दादरी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक जेबीटी संजीत कुमार, रा.व.मा.वि. अटेला खुर्द तथा टीजीटी नरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर साइंस, एनआरजे व.मा.वि. झोझू कलां को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र पीएम श्री रा.व.मा.वि. लेघां पर नियुक्त पर्यवेक्षक टीजीटी सुरेश, संस्कृत रा.क.व.मा.वि. जुई खुर्द व पीजीटी संस्कृत सोनिया,रा.व.मा.वि. कैरू को सम्बन्धित विषय का अध्यापक/अध्यापिका होने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। इसी केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक पीजीटी हिंदी सुरेश कुमार, रा.व.मा.वि. गोलागढ़ को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। प्रदेशभर में गठित अन्य उड़नदस्ते द्वारा नकल का 1 मामला दर्ज किया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर