<p style=”text-align: justify;”><strong>Rammanohar Lohia University:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अनिका लखनऊ स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा थी. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्रा अनिका एलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ती थी, उसके पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं. अनिका रात को अपने कमरे में गई थी उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका शव भी दिल्ली आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्श</strong> <strong>पर</strong> <strong>अचेत</strong> <strong>पड़ी</strong> <strong>थी</strong> <strong>लॉ</strong> <strong>की</strong> <strong>छात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी की मुताबिक लॉ स्टूडेंट अनामिका की बैचमेट जब रूम पर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोली<em>. </em>अनामिका की बैचमेट बहुत कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ शक हुआ और उसने हॉस्टल की वार्डन को इसके बारे में जानकारी दी<em>. </em>सूचना मिलते ही हॉस्टल की वार्डन तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला<em>. </em>दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए<em>. </em>क्योंकि छात्रा फर्श पर बेहोशी की स्थिति में पड़ी हुई थी<em>.</em></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईपीएस की बेटी का हॉस्टल में मिला शव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एक आईपीएस की बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लॉ छात्रा का शव राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिला है. इस मामले में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और इस मामले में पुलिस टीम बनाकर जांच में जुटी है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा की मौत कैसे हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चलने की बात कही जा रही है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reacts-on-release-of-2-accused-of-gang-rape-of-varanasi-iit-bhu-student-2773926″><strong>'</strong><strong>बलात्कारी</strong> <strong>बाहर</strong> <strong>आ</strong> <strong>गए</strong><strong>…’, IIT-BHU </strong><strong>छात्रा</strong> <strong>गैंगरेप</strong> <strong>मामले</strong> <strong>के</strong> <strong>आरोपियों</strong> <strong>की</strong> <strong>जमानत</strong> <strong>पर</strong> <strong>बोले</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rammanohar Lohia University:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अनिका लखनऊ स्थित लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा थी. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्रा अनिका एलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ती थी, उसके पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं. अनिका रात को अपने कमरे में गई थी उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका शव भी दिल्ली आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्श</strong> <strong>पर</strong> <strong>अचेत</strong> <strong>पड़ी</strong> <strong>थी</strong> <strong>लॉ</strong> <strong>की</strong> <strong>छात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी की मुताबिक लॉ स्टूडेंट अनामिका की बैचमेट जब रूम पर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोली<em>. </em>अनामिका की बैचमेट बहुत कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ शक हुआ और उसने हॉस्टल की वार्डन को इसके बारे में जानकारी दी<em>. </em>सूचना मिलते ही हॉस्टल की वार्डन तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला<em>. </em>दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए<em>. </em>क्योंकि छात्रा फर्श पर बेहोशी की स्थिति में पड़ी हुई थी<em>.</em></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईपीएस की बेटी का हॉस्टल में मिला शव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में एक आईपीएस की बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लॉ छात्रा का शव राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिला है. इस मामले में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और इस मामले में पुलिस टीम बनाकर जांच में जुटी है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा की मौत कैसे हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चलने की बात कही जा रही है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reacts-on-release-of-2-accused-of-gang-rape-of-varanasi-iit-bhu-student-2773926″><strong>'</strong><strong>बलात्कारी</strong> <strong>बाहर</strong> <strong>आ</strong> <strong>गए</strong><strong>…’, IIT-BHU </strong><strong>छात्रा</strong> <strong>गैंगरेप</strong> <strong>मामले</strong> <strong>के</strong> <strong>आरोपियों</strong> <strong>की</strong> <strong>जमानत</strong> <strong>पर</strong> <strong>बोले</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कांग्रेस-सपा ने देश को बांटने की राजनीति…’ BJP सदस्यता अभियान में बोले सीएम योगी