खट्टर बोले- किसान दिल्ली जाएं लेकिन हिंसात्मक प्रदर्शन न हो:ट्रैक्टर पर हथियार बांधकर न ले जाएं, मंजूरी लें; बापू-बेटा पर हुड्डा को नसीहत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शंभू बॉर्डर से किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच पर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका मौलिक अधिकार है। इस पर कोई आपत्ति नहीं है। विषय इतना ही है कि ऐसा कुछ न करें कि यह हिंसात्मक हो जाए। जिसमें ट्रैक्टर हों और उन पर हथियार बांधकर ले जाएं। हरियाणा के सीएम रह चुके खट्टर ने आगे कहा कि किसानों ने भी यह स्वीकार किया है कि वे इस तरह से कुछ भी लेकर नहीं जाएंगे। इतना जरूर है कि दिल्ली में जहां पर जाकर वे प्रदर्शन करना चाहते है, वहां के लिए परमिशन लेनी होती है। इस प्रक्रिया का भी पालन करना होगा। खट्टर मंगलवार को करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर 30 एजेंडों पर चर्चा की। बता दें कि किसान नेता सरवण पंधेर ने 18 नवंबर को ऐलान किया कि वह दिल्ली कूच करेंगे। 9 महीने से वे चुप बैठे हैं। हालांकि किसान समूह बनाकर जाएंगे। ट्रैक्टर ट्रॉली साथ नहीं ले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि लोग कांग्रेस को बापू-बेटा की पार्टी कह रहे हैं। ऐसे में अगर हुड्डा इस पर अडिग रहते हैं और पीछे नहीं हटते हैं तो उन्हें कोई हानि नहीं है। राजा का बेटा राजा वाली नीति अगर कोई भी पार्टी चलाती है, तो वह पार्टी नुकसान सहती है। कोई भी पार्टी एक परिवार की बनकर चलती है तो वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं होता। शगुन स्कीम अपग्रेड करेंगे, 50% पैसा शादी से पहले मिलेगा
मनोहर लाल ने कहा कि विवाह के बाद रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। उसमें कई कई महीने तक पैसा नहीं मिलता। जिससे लोगों को परेशानी होती है, इस पर भी मंथन किया जा रहा है। इसमें कोशिश है कि योजना को अपग्रेड कर किया जाए ताकि 50 प्रतिशत पैसा विवाह से पहले मिल जाए और 50 प्रतिशत विवाह के बाद मिल जाए। इससे परिवार सही ढंग से शादी कर सकेगा। पंजाब में ज्यादा पराली जलाई जा रही
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। जिसको लेकर सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। इसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ है। ग्रैप-4 को दिल्ली में लागू किया गया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट की संतुष्टि नहीं होगी, तब तक यह नहीं हटाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर सराहनीय कार्य किया है। 15 सितंबर से 18 नवंबर तक 1100 केस पराली के सामने आए थे, जबकि पंजाब के अंदर 9600 केस पराली जलाने के सामने आए हैं। यह नहीं होना चाहिए, प्रदूषण सिर्फ एक जगह का विषय नहीं है, सभी को मिलकर काम करना चाहिए। नई विधानसभा पर पंजाब को आपत्ति नहीं होनी चाहिए
चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा पर पंजाब की आपत्ति के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। जमीन के बदले जमीन ऑफर की गई थी। उसका प्रोसेस चल रहा है। विभाग की क्लीयरैंस भी मिल गई है। जो हरियाणा ने डिमांड की है, उसके बदले में चंडीगढ़ ने 12 एकड़ की डिमांड की है, इसको लेकर भी बात हो चुकी है। अभी फाइनल एग्रीमेंट होना बाकी है। इसमें पंजाब को आपत्ति जताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया गया कि आगे चलकर उनकी विधानसभा भी छोटी पड़ने वाली है। इस साल पीएम आवास योजना में 6 लाख मकान
मनोहर लाल ने कहा कि पीएम आवास योजना शहरी और ग्रामीण का पिछला काम लगभग पूरा हो चुका है। देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख मकान बनेंगे। जिसकी घोषणा कल दिल्ली से की जाएगी। उसमें से एक हजार मकानों के लिए पहली किस्त जारी होगी। इसके लिए डिपार्टमेंट द्वारा दस्तावेज वैरिफिकेशन का काम किया जाएगा। अगली किस्तों में उससे भी ज्यादा मकान आएंगे। अभी पूरी योजना का सिर्फ 6 प्रतिशत ही आया है। CSR फंड से 4 करोड़ से 160 कंप्यूटर
मनोहर लाल कहा कि करनाल में सांझा बाजार बनाया गया। जिसका अच्छा रिस्पॉन्स आया और उसको डबल करने की योजना पर मंथन चल रहा है। अगर दूसरे विधानसभाओं में भी सांझा बाजार की कोई संभावना है तो वहां पर भी सांझा बाजार बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीएसआर के माध्यम से सरकारी स्कूलों में 160 कम्प्यूटरों की जरूरत की बात सामने आई है। 4 करोड़ के CSR फंड से कंप्यूटर दिलवाए जाएंगे, ताकि छठी से आठवीं तक के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सके। 3 करोड़ की लागत से बनी महापुरुषों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
बैठक के बाद नगर निगम क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। जिसमें मुगल कैनाल पर 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में 35 लाख रुपए की लागत से बनी 11 फुट ऊंची प्रतिमा तथा डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बाल भवन परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला बहु-उद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया।