राजधानी लखनऊ में नाका क्षेत्र निवासी महिला ने पति पर चीन ले जाकर अश्लील फिल्में दिखाकर अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मना करने पर जमकर पीटा, रुपये आदि छीन लिये। पीड़िता चीन स्थित भारतीय दूतावास से मदद से लखनऊ लौटी और कानूनी कार्रवाई की बात कही। तो पति ने अश्नील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने लखनऊ लौटी तो अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी नाका क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया। बताया वर्ष 2015 में उसकी शादी गणेश गंज निवासी युवक से हुई थी। जाे चीन की एक कंपनी में नौकरी करता है। ससुराल पहुंचते ही पति समेत अन्य ससुरालवाले दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने 15 दिन तक उससे संबंध नहीं बनाए। मायके वालों को मामला बताया तो उन्होंने 15 लाख रुपये दिये। तो पति अकेले ही चीन चला गया। काफी कहने के बाद एक माह बाद पति ने उसे चीन बुलाया। वहां पति रोज शराब पीकर मारपीट करने लगा। इस बीच पता चला कि पति संबंध बनाने में असमर्थ है, इसके लिये पहले से ही इलाज चल रहा है। पति उसकी जरूरताें के लिये रुपये नहीं देता था। इससे महिला भी नौकरी करने लगी। उसका वेतन भी पति छीन कर खर्च कर देता था। पीड़िता का कहना है कि बेटी होने पर ससुरालवालों ने ताना देना शुरू कर दिया। कोरोना काल में लखनऊ आते समय पति ने उसका वीजा, जहाज की टिकट और दो लाख रुपये छीन लिये। ससुराल पहुंची तो सास, ननद व ननदोई प्रताड़ित करने लगे। 11 सितंबर 2022 को पीड़िता चीन जाने लगी तो करीब ढाई लाख रुपये पति ने जबरन छीन लिये। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया पति समेत अन्य के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। महिला के परिजन को भेज दी अश्लील वीडियो पीड़िता के मुताबिक, उसके पीछे से पति भी चीन पहुंचा। रोजाना जबरन उसे अश्लील फिल्में दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता। इस कृत्य के वीडियो बनाकर अपने दाेस्तों को दिखाता। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पत्नी से अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर गला दबाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो पीड़िता के परिजन के पास भेज दिये। 10 लाख के गहने चुराकर भागा पति महिला का कहना है कि जान से मारने के प्रयास की शिकायत चीन पुलिस से की, तो पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद पति उसके 10 लाख के गहने चुरा कर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने पति की तलाश कर गहने वापस दिलाये। पीड़िता ने बच्ची के साथ लखनऊ आकर पति की थाने में शिकायत की तो हाथ पैर जाेड़ कर माफी मांगते हुये पुलिस के सामने सुलह कर ली। चीन स्थित भारतीय दूतावास में की शिकायत महिला का कहना है 4 मार्च 2024 को दोबारा पति के साथ दोबारा चीन पहुंची। जहां रोजाना गाली गलौज कर जान से मारने का प्रयास करने लगा। जान पर खतरा देख पीड़िता ने चीन स्थित भारतीय दूतावास में पति के अत्याचारों की शिकायत की। जहां अफसरों ने बताया कि भारत पहुंचकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराएं। अफसरों के कहे मुताबिक वह लखनऊ स्थित घर लौट आई। इसके साथ ही पति व ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी करने लगी। कैमरे में गुप्त कैमरा लगा, बनाये अश्लील वीडियो पीड़ित महिला के मुताबिक, पति को इसकी भनक लगी तो उसके कई अश्लील वीडियो दिखाते हुये वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। महिला ने घर में खोजबीन की तो उसके कमरे में गुप्त कैमरा लगा मिला। महिला का आरोप है कि पति बेटी से भी उल्टी सीधी बातें करने लगा। 6 मई 2024 को उसे पीटने के बाद लखनऊ से चीन भाग गया। अब कहता है कि वह चीन में है, भारत की पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ी सकती। अब उसे व परिजनों को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। राजधानी लखनऊ में नाका क्षेत्र निवासी महिला ने पति पर चीन ले जाकर अश्लील फिल्में दिखाकर अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मना करने पर जमकर पीटा, रुपये आदि छीन लिये। पीड़िता चीन स्थित भारतीय दूतावास से मदद से लखनऊ लौटी और कानूनी कार्रवाई की बात कही। तो पति ने अश्नील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कराने लखनऊ लौटी तो अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी नाका क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया। बताया वर्ष 2015 में उसकी शादी गणेश गंज निवासी युवक से हुई थी। जाे चीन की एक कंपनी में नौकरी करता है। ससुराल पहुंचते ही पति समेत अन्य ससुरालवाले दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर पति ने 15 दिन तक उससे संबंध नहीं बनाए। मायके वालों को मामला बताया तो उन्होंने 15 लाख रुपये दिये। तो पति अकेले ही चीन चला गया। काफी कहने के बाद एक माह बाद पति ने उसे चीन बुलाया। वहां पति रोज शराब पीकर मारपीट करने लगा। इस बीच पता चला कि पति संबंध बनाने में असमर्थ है, इसके लिये पहले से ही इलाज चल रहा है। पति उसकी जरूरताें के लिये रुपये नहीं देता था। इससे महिला भी नौकरी करने लगी। उसका वेतन भी पति छीन कर खर्च कर देता था। पीड़िता का कहना है कि बेटी होने पर ससुरालवालों ने ताना देना शुरू कर दिया। कोरोना काल में लखनऊ आते समय पति ने उसका वीजा, जहाज की टिकट और दो लाख रुपये छीन लिये। ससुराल पहुंची तो सास, ननद व ननदोई प्रताड़ित करने लगे। 11 सितंबर 2022 को पीड़िता चीन जाने लगी तो करीब ढाई लाख रुपये पति ने जबरन छीन लिये। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया पति समेत अन्य के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। महिला के परिजन को भेज दी अश्लील वीडियो पीड़िता के मुताबिक, उसके पीछे से पति भी चीन पहुंचा। रोजाना जबरन उसे अश्लील फिल्में दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता। इस कृत्य के वीडियो बनाकर अपने दाेस्तों को दिखाता। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पत्नी से अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर गला दबाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो पीड़िता के परिजन के पास भेज दिये। 10 लाख के गहने चुराकर भागा पति महिला का कहना है कि जान से मारने के प्रयास की शिकायत चीन पुलिस से की, तो पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद पति उसके 10 लाख के गहने चुरा कर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने पति की तलाश कर गहने वापस दिलाये। पीड़िता ने बच्ची के साथ लखनऊ आकर पति की थाने में शिकायत की तो हाथ पैर जाेड़ कर माफी मांगते हुये पुलिस के सामने सुलह कर ली। चीन स्थित भारतीय दूतावास में की शिकायत महिला का कहना है 4 मार्च 2024 को दोबारा पति के साथ दोबारा चीन पहुंची। जहां रोजाना गाली गलौज कर जान से मारने का प्रयास करने लगा। जान पर खतरा देख पीड़िता ने चीन स्थित भारतीय दूतावास में पति के अत्याचारों की शिकायत की। जहां अफसरों ने बताया कि भारत पहुंचकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराएं। अफसरों के कहे मुताबिक वह लखनऊ स्थित घर लौट आई। इसके साथ ही पति व ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी करने लगी। कैमरे में गुप्त कैमरा लगा, बनाये अश्लील वीडियो पीड़ित महिला के मुताबिक, पति को इसकी भनक लगी तो उसके कई अश्लील वीडियो दिखाते हुये वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। महिला ने घर में खोजबीन की तो उसके कमरे में गुप्त कैमरा लगा मिला। महिला का आरोप है कि पति बेटी से भी उल्टी सीधी बातें करने लगा। 6 मई 2024 को उसे पीटने के बाद लखनऊ से चीन भाग गया। अब कहता है कि वह चीन में है, भारत की पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ी सकती। अब उसे व परिजनों को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बौद्धिक दिव्यांग के वोकेशनल सेंटर में सुखमनी साहिब का पाठ कराया
बौद्धिक दिव्यांग के वोकेशनल सेंटर में सुखमनी साहिब का पाठ कराया जालंधर| शुक्रवार को वडाला में बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित संस्था चानण एसोसिएशन फॉर एमआर चिल्ड्रन के वोकेशनल सेंटर में सरबत द भले की अरदास की गई। इस मौके पर रोशन सिंह मक्कड़ और सरदारनी गुरबचन कौर मक्कड़ की याद में सुखमनी साहिब का पाठ िकया। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से प्रमुख तौर पर नगमा मक्कड़ एवं अन्य उपस्थित रहे। नगमा मक्कड़ में परिवार ने वोकेशनल सेंटर को दो हीटर एवं एक खाना गर्म करने का हीटर दिया। संस्था के महासचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि वोकेशनल सेंटर में विद्यार्थियों द्वारा दीवाली के लिए रंगदार दिए, डांडिया, करवाचौथ की ट्रे सेट, गिफ्ट पैक, सजावटी गिफ्ट, शगुन लिफाफे और सभी तरह के चानण मसाले तैयार किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग जगह प्रदर्शनी लगाकर बेचा जाता है। इस मौके पर तेज पाल सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह, दविंदर सिंह आनंद, राहुल, गौतम, सुखम, रेणु व अन्य मौजूद रहे।
गाजियाबाद में यूरिन मिलाकर लोगों को पिलाए जूस:पब्लिक ने दुकानदारों को जमकर पीटा; तलाशी में बोतल में भरा मिला यूरिन
गाजियाबाद में यूरिन मिलाकर लोगों को पिलाए जूस:पब्लिक ने दुकानदारों को जमकर पीटा; तलाशी में बोतल में भरा मिला यूरिन गाजियाबाद में शुक्रवार की शाम लोगों ने जूस दुकानदार को जमकर पीटा। आरोप है- दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदार को छुड़ाया। पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक की कैन में करीब एक लीटर यूरिन मिली है। पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। 3 तस्वीरें देखिए… लोगों ने जूस में यूरिन मिलाते रंगे हाथ पकड़ा
मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में इंदिरापुरी पुलिस चौकी के नजदीक का है। यहां ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम कुछ लोग जूस पीने पहुंचे थे। आरोप है कि दुकानदार आमिर ने जूस बनाया और चुपके से उसमें यूरिन मिला रहा था। तभी लोगों की नजर पड़ गई। कस्टमर ने आमिर को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने आमिर और उसके एक साथी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। दुकानदारों ने माफी मांगी
10 मिनट में लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसमें हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था। लोगों का कहना था कि कैन के अंदर यूरिन है, जो जूस में मिलाया जाता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- दुकान संचालक आमिर और उसके साथी ने सभी के सामने पेशाब मिलाने की बात स्वीकारते हुए माफी भी मांगी। लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा दर्ज
ACP भास्कर वर्मा ने बताया- आज जनता के द्वारा सूचना दी गई कि एक जूस दुकान के संचालकों द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दुकान से एक कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ है। दुकानदारों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दुकान संचालक आमिर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें:- योगी-अखिलेश के टिकट बांटने से पहले बताइए अपनी पंसद:यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर चुनिए उम्मीदवार; नतीजे 2 दिन बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर दैनिक भास्कर प्रत्याशियों पर सबसे बड़ा सर्वे कर रहा है। इस सर्वे में आप अपनी पसंद का प्रत्याशी बता सकते हैं। पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने से पहले यह पता चल सकेगा कि किस सीट पर कौन सा प्रत्याशी मजबूत है। सर्वे का रिजल्ट दो दिन बाद दैनिक भास्कर एप पर ही प्रकाशित किया जाएगा। आपने किसे पसंद किया, यह बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा। सर्वे में केवल 15 से 20 सेकेंड का समय लगेगा। सर्वे के लिए यहां क्लिक करें…
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा
‘उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे, कांग्रेस ने भी…’, शिंदे गुट के संजय निरुपम का चौंकाने वाला दावा <p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा आने वाले इलेक्शन में महायुति सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. कल कांग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं. तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है. लोकसभा चुनावों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान में पानी का एक हल्का-सा स्रोत दिखा दिया था.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे।<br />कल कॉंग्रेस ने भी घोषणा कर दी कि विधानसभा में <a href=”https://twitter.com/hashtag/MVA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#MVA</a> को सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा।<br />इससे पहले शरद पवार भी उबाठा के मंसूबों पर पानी डाल चुके हैं।<br />तीनों पार्टियों में ज़बर्दस्त होड़ लगी है।<br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों के नतीजों ने तीनों को रेगिस्तान…</p>
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1814595783070466406?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>उन्होंने आगे कहा, “तीनों पार्टियों में मुख्यमंत्री का ख़्वाब देख रहे नेता अभी से सूट सिलाने की तैयारी में लग गए हैं. उन्हें कौन बताए कि काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती. दोनों चुनावों के संदर्भ अलग हैं और मुद्दे भी अलग हैं. नतीजे भी यकीनन बदल जाएँगे. सकाल अख़बार ने जो ताज़ा सर्वे किया है ,उसके अनुसार महायुती बहुमत से महज़ 8 सीट पीछे है. सकाल का बैकग्राउंड सब जानते हैं.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>संजय निरुपम ने ये दावा किया, “अभी तीन महीने बाक़ी हैं. हम यह गैप भी भरेंगे और चुनाव आते-आते एमवीए</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> से बहुत आगे निकल जांएगे. महाराष्ट्र की लाड़ली बहनें और लाड़ले भाई महायुती की सरकार दुबारा ला रहे हैं. इस बीच MVA की तीनों पार्टियाँ मुख्यमंत्री बनने का ख्याली पुलाव पकाते रहें.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ें</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″><a title=”Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-said-will-cancel-tender-of-dharavi-slum-redevelopment-project-maharashtra-assembly-election-2024-2741707″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election 2024: ‘सत्ता में आते ही करेंगे ये काम…’, उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान</a></span></strong></p>