लखनऊ में भयंकर तूफान, सैकड़ों पेड़ गिरे:मेरठ में 2 मकान ढहे, मां-बेटी की मौत; 10 जिलों में बारिश, 48 शहरों में अलर्ट

लखनऊ में भयंकर तूफान, सैकड़ों पेड़ गिरे:मेरठ में 2 मकान ढहे, मां-बेटी की मौत; 10 जिलों में बारिश, 48 शहरों में अलर्ट

लखनऊ में शनिवार तड़के 3 बजे भयंकर तूफान आया। इससे सैकंडों पेड़ गिर गए हैं। इसके चलते रास्ते बंद हो गए हैं। जेसीबी और क्रेन बुलवाकर पेड़ों को हटवाया जा रहा है। हवा इतनी तेज थी कि मकानों पर रखे गमले, सोलर प्लेट और पानी की टंकी तक उड़ गई। कई कॉलोनियों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। शुक्रवार को बात करें तो 10 जिलों में शुक्रवार रात तेज बारिश और आंधी का मौसम रहा। यूपी के 48 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है।शुक्रवार रात आंधी और तेज बारिश के चलते मुरादाबाद में कई जगह पेड़ गिर गए। बरेली में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, संभल में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मेरठ में आंधी-बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के खंभे गिर गए। अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए। महिला और उसकी 9 माह की बच्ची दबकर मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हुए। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसकी वजह से नोएडा समेत एनसीआर में बारिश हुई। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। आज 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी की संभावना है। कल की बारिश की 4 तस्वीरें… लखनऊ में शनिवार तड़के 3 बजे भयंकर तूफान आया। इससे सैकंडों पेड़ गिर गए हैं। इसके चलते रास्ते बंद हो गए हैं। जेसीबी और क्रेन बुलवाकर पेड़ों को हटवाया जा रहा है। हवा इतनी तेज थी कि मकानों पर रखे गमले, सोलर प्लेट और पानी की टंकी तक उड़ गई। कई कॉलोनियों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। शुक्रवार को बात करें तो 10 जिलों में शुक्रवार रात तेज बारिश और आंधी का मौसम रहा। यूपी के 48 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है।शुक्रवार रात आंधी और तेज बारिश के चलते मुरादाबाद में कई जगह पेड़ गिर गए। बरेली में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, संभल में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मेरठ में आंधी-बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए। बिजली के खंभे गिर गए। अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए। महिला और उसकी 9 माह की बच्ची दबकर मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हुए। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसकी वजह से नोएडा समेत एनसीआर में बारिश हुई। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। आज 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी की संभावना है। कल की बारिश की 4 तस्वीरें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर