लखनऊ में होली की खुमारी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों पर जमकर बोल रही है। इस मौके पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ का दिल जीतने शहर में आ चुके हैं। उपकप्तान निकोलस पूरन खास अंदाज में नजर आए हैं। जबकि टीम के मेंटोर जहीर खान खिलाड़ियों के साथ में ठहाका लगाते हुए नजर आए। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, आयुष बदौनी सहित अन्य खिलाड़ी भी होली की खुमारी में बॉलीवुड के गानों पर धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे। LSG के सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो साझा किया गया है। पहले देखें तस्वीरें LSG के उप कप्तान बने रॉबिन हुड पूरन टीम के उप कप्तान निकोलस पूरन रॉबिन हुड पूरन बनकर पुलिस की वर्दी में देखे गए हैं। इस दौरान वह दबंग लुक में नजर आए। LSG की तरफ से साझा किए गए वीडियो में रॉबिन हुड पूरन कहते हैं कि हम तुम्हें इतने छक्के मारेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री पर फील्डर्स खड़े करे, कि बॉल बॉयज। इस पर एक व्यक्ति कहता है कि 15 रन पर ओवर चेज करोगे। इतना भरोसा है अपने आप पर। भरोसा भी है, हिम्मत भी और ताकत भी है। सिंगल दिस वे, डबल दिस वे और सिक्स बिहाइंड मी। इस दौरान छक्के मारने की बात पर वह अकेले ही नजर आते हैं। LSG ने कहा पार्ट टाइम बैटर, विकेटकीपर फुल टाइम सिंगर LSG ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कहा पार्ट टाइम बैटर, विकेटकीपर फुल टाइम सिंगर ऋषभ पंत हैं। इस दौरान ऋषभ पंत ने गाना गाने के बाद जहीर खान के साथ में ठहाका लगाया है। ऋषभ पंत ने गाना गाते हुए कहा कि अफ़साने अब लिखता नहीं हूं, मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं। मत पूछो मैं कितना सही हूं, क्यूं एक जगह टिकता नहीं हूं। बसर करते हैं तेरे दिल में, असर है तो शिक्वा करे क्यूं। ज़िक्र होता है हर महफ़िल में, वो चाहते पर दिखता नहीं हूं। अफ़साने अब लिखता नहीं हू, मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं, मत पूछो मैं कितना सही हूं…क्यूं एक जगह टिकता नहीं हूं। ऋषभ पंत ने आयुष बदौनी से गवाया गाना टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने ऑल राउंडर आयुष बदौनी से बिन तेरे यह लम्हा दुश्वार है का गाना गाया है। इस दौरान जस्टिन लैंगर हॉलीवुड के गाने गाते रहे, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी डांस और गाना गाते हुए झूमते रहे। यह खबर भी पढ़ें…
होली पर लखनऊ में ऋषभ पंत की मस्ती:इकाना में रवि बिश्नोई ने ढोल बजाया, जमकर नाचे जहीर खान; कोच ने कलर गन लेकर दौड़ाया लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में लगे कैंप में जमकर होली खेली। LSG के कप्तान ऋषभ पंत टीम के साथियों संग मस्ती करते नजर आए। उप कप्तान निकोलस पूरन ने ढोल बजाया तो उसकी धुन पर मेंटोर जहीर खान ने जमकर डांस किया। मेन कोच जस्टिन लैंगर ने कलर गन उठा ली और सभी को दौड़ा लिया। होली का यह वीडियो शुक्रवार का है। IPL की टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इसे आज जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ में होली की खुमारी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों पर जमकर बोल रही है। इस मौके पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ का दिल जीतने शहर में आ चुके हैं। उपकप्तान निकोलस पूरन खास अंदाज में नजर आए हैं। जबकि टीम के मेंटोर जहीर खान खिलाड़ियों के साथ में ठहाका लगाते हुए नजर आए। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, आयुष बदौनी सहित अन्य खिलाड़ी भी होली की खुमारी में बॉलीवुड के गानों पर धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे। LSG के सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो साझा किया गया है। पहले देखें तस्वीरें LSG के उप कप्तान बने रॉबिन हुड पूरन टीम के उप कप्तान निकोलस पूरन रॉबिन हुड पूरन बनकर पुलिस की वर्दी में देखे गए हैं। इस दौरान वह दबंग लुक में नजर आए। LSG की तरफ से साझा किए गए वीडियो में रॉबिन हुड पूरन कहते हैं कि हम तुम्हें इतने छक्के मारेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री पर फील्डर्स खड़े करे, कि बॉल बॉयज। इस पर एक व्यक्ति कहता है कि 15 रन पर ओवर चेज करोगे। इतना भरोसा है अपने आप पर। भरोसा भी है, हिम्मत भी और ताकत भी है। सिंगल दिस वे, डबल दिस वे और सिक्स बिहाइंड मी। इस दौरान छक्के मारने की बात पर वह अकेले ही नजर आते हैं। LSG ने कहा पार्ट टाइम बैटर, विकेटकीपर फुल टाइम सिंगर LSG ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कहा पार्ट टाइम बैटर, विकेटकीपर फुल टाइम सिंगर ऋषभ पंत हैं। इस दौरान ऋषभ पंत ने गाना गाने के बाद जहीर खान के साथ में ठहाका लगाया है। ऋषभ पंत ने गाना गाते हुए कहा कि अफ़साने अब लिखता नहीं हूं, मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं। मत पूछो मैं कितना सही हूं, क्यूं एक जगह टिकता नहीं हूं। बसर करते हैं तेरे दिल में, असर है तो शिक्वा करे क्यूं। ज़िक्र होता है हर महफ़िल में, वो चाहते पर दिखता नहीं हूं। अफ़साने अब लिखता नहीं हू, मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं, मत पूछो मैं कितना सही हूं…क्यूं एक जगह टिकता नहीं हूं। ऋषभ पंत ने आयुष बदौनी से गवाया गाना टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने ऑल राउंडर आयुष बदौनी से बिन तेरे यह लम्हा दुश्वार है का गाना गाया है। इस दौरान जस्टिन लैंगर हॉलीवुड के गाने गाते रहे, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी डांस और गाना गाते हुए झूमते रहे। यह खबर भी पढ़ें…
होली पर लखनऊ में ऋषभ पंत की मस्ती:इकाना में रवि बिश्नोई ने ढोल बजाया, जमकर नाचे जहीर खान; कोच ने कलर गन लेकर दौड़ाया लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में लगे कैंप में जमकर होली खेली। LSG के कप्तान ऋषभ पंत टीम के साथियों संग मस्ती करते नजर आए। उप कप्तान निकोलस पूरन ने ढोल बजाया तो उसकी धुन पर मेंटोर जहीर खान ने जमकर डांस किया। मेन कोच जस्टिन लैंगर ने कलर गन उठा ली और सभी को दौड़ा लिया। होली का यह वीडियो शुक्रवार का है। IPL की टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इसे आज जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ में होली की खुमारी में डूबे ऋषभ पंत:निकोलस पूरन बने रॉबिन हुड; बोले- अब अफसाने नहीं लिखता हूं
