लखनऊ में JE-2018 रिजल्ट के लिए प्रदर्शन:पुलिस ने घसीटा, सचिव से मिलने पिकप भवन पहुंचे थे अभ्यर्थी

लखनऊ में JE-2018 रिजल्ट के लिए प्रदर्शन:पुलिस ने घसीटा, सचिव से मिलने पिकप भवन पहुंचे थे अभ्यर्थी

लखनऊ में जेई ​​​​​अभ्यर्थी बुधवार को पिकप भवन पहुंचे। पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो अभ्यर्थी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों को घसीटते हुए पुलिस ने बस में बैठाया और ईको गार्डन भेज दिया। बता दें, अभ्यर्थी जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिजल्ट नहीं आने से नाराज हैं। ​​​​अभ्यर्थियों ने कहा- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जनता दरबार के चक्कर लगाते-लगाते 6 साल बीत गए। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।जब भी मिलते हैं सचिव कहते हैं बस अगला रिजल्ट आप लोगों का ही आएगा। लेकिन आज तक रिजल्ट नहीं आया। आज हम सभी मिलने आए, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने पुलिस बुला दी। पुलिस हम लोगों को भरकर ईको गार्डन लेकर जा रही है। हम सीएम दरबार में भी अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तस्वीरों में देखें जेई अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 207 दिनों से इको गार्डन में दे रहे धरना प्रदर्शनकारियों ने कहा- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती निकाली थी। 6 साल बाद भी भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। हम अंतिम रिजल्ट जारी कराने के लिए लगातार 207 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। जेई अभ्यर्थियों ने बताया, दस्तावेजों का सत्यापन हुए 9 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक अंतिम रिजल्ट जारी नहीं किया है। जनता दरबार और आयोग के लगा रहे चक्कर अभ्यर्थियों ने कहा- पिछले महीने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष के बीच मीटिंग हुई थी। मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया गया कि जून 2024 में जेई 2018 भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बावजूद जून माह में परिणाम घोषित नहीं किया गया। हम सभी अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। बड़े आंदोलन की दी चेतवानी बुधवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा जेई 18 भर्ती के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। जेई 18 भर्ती का विज्ञापन ASO, Lower PCS, लेखपाल, ANM आदि भर्तियों से पहले 2018 में आया था। लेकिन जेई 18 भर्ती को छोड़कर अन्य सभी भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके हैं। यदि जेई 2018 का अंतिम परिणाम जल्द जारी नहीं किया जाता है तो DEPSWA बड़ा आंदोलन करेगा। लखनऊ में जेई ​​​​​अभ्यर्थी बुधवार को पिकप भवन पहुंचे। पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो अभ्यर्थी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों को घसीटते हुए पुलिस ने बस में बैठाया और ईको गार्डन भेज दिया। बता दें, अभ्यर्थी जेई 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिजल्ट नहीं आने से नाराज हैं। ​​​​अभ्यर्थियों ने कहा- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और जनता दरबार के चक्कर लगाते-लगाते 6 साल बीत गए। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।जब भी मिलते हैं सचिव कहते हैं बस अगला रिजल्ट आप लोगों का ही आएगा। लेकिन आज तक रिजल्ट नहीं आया। आज हम सभी मिलने आए, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने पुलिस बुला दी। पुलिस हम लोगों को भरकर ईको गार्डन लेकर जा रही है। हम सीएम दरबार में भी अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन यहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तस्वीरों में देखें जेई अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 207 दिनों से इको गार्डन में दे रहे धरना प्रदर्शनकारियों ने कहा- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती निकाली थी। 6 साल बाद भी भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। हम अंतिम रिजल्ट जारी कराने के लिए लगातार 207 दिनों से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। जेई अभ्यर्थियों ने बताया, दस्तावेजों का सत्यापन हुए 9 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक अंतिम रिजल्ट जारी नहीं किया है। जनता दरबार और आयोग के लगा रहे चक्कर अभ्यर्थियों ने कहा- पिछले महीने मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष के बीच मीटिंग हुई थी। मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया गया कि जून 2024 में जेई 2018 भर्ती का अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बावजूद जून माह में परिणाम घोषित नहीं किया गया। हम सभी अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। बड़े आंदोलन की दी चेतवानी बुधवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा जेई 18 भर्ती के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। जेई 18 भर्ती का विज्ञापन ASO, Lower PCS, लेखपाल, ANM आदि भर्तियों से पहले 2018 में आया था। लेकिन जेई 18 भर्ती को छोड़कर अन्य सभी भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके हैं। यदि जेई 2018 का अंतिम परिणाम जल्द जारी नहीं किया जाता है तो DEPSWA बड़ा आंदोलन करेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर