लखनऊ में LDA टीम की पिटाई का VIDEO:पुलिस के सामने हुई महिलाओं के साथ झड़प, अवैध कब्जा हटाने गए थे अधिकारी

लखनऊ में LDA टीम की पिटाई का VIDEO:पुलिस के सामने हुई महिलाओं के साथ झड़प, अवैध कब्जा हटाने गए थे अधिकारी

सीतापुर रोड पर अवैध निर्माण तोड़ने गई एलडीए टीम को महिलाओं ने पीट दिया। पुलिस के सामने अमीन मनोज को महिलाएं मारने लगी। बड़ी बात यह है कि पुलिस मौके पर थी, लेकिन महिलाओं की भीड़ ने एलडीए कर्मचारियों पर हाथ उठा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने ही काफी देर बाद उनको छुड़ाया। इस दौरान काफी देर तक काम रोक दिया गया। लेकिन उसके बाद पुलिस की संख्या बढ़ा अभियान शुरू किया गया। लोगों ने इसके बाद एलडीए ने कुछ समय मांगा। इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार तक का समय दिया है। एलडीए की टीम मंगलवार को मोहिबुल्लापुर, सेमरा गौढ़ी और भिटौली खुर्द इलाके में पहुंची थी। आरोप है कि यहां पर रेलवे लाइन किनारे की जमीन पर कब्जा है। यहां तक की लोगों ने स्थायी निर्माण कर लिया है। यहां एलडीए ने पहले भी अभियान चलाने का फैसला किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था। 50 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन पर लोगों का कब्जा है। एलडीए अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि लोगों को सामान हटाने के लिए बुधवार तक समय दिया गया है। एलडीए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए ने सीतापुर रोड की जमीन का अधिग्रहण वर्ष 1984-85 में किया था। जब कब्जा हुआ तब नहीं चलाया कोई अभियान जमीन भविष्य में इस्तेमाल के लिए आरक्षित थी। लेकिन इस पर अवैध कब्जा हो गया। यहां 10 बड़ी पक्की दुकानें बनी हैं। 20 मकान तैयार हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि जब कब्जा हुआ तो उस दौरान एलडीए की तरफ से कोई अभियान नहीं चलाया गया। महिलाओं की टीम को बुला लिया एलडीए की अभियान रोकने के लिए यहां लोगों ने महिलाओं की टीम को बुला लिया था, जिससे कि उनको सामने कर विरोध को रोका जाए। महिलाओं की संख्या देख काम को कंद कर दिया गया था। काम तक शुरू हुआ तक महिला पुलिस को बुलाया गया। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में ट्रांसफॉर्मर लगाने गई टीम की पिटाई:दबंग ने पुलिस से कहा- थोड़ा मार लेने दो, पुलिस कहती रही-नहीं…नहीं लखनऊ में लोड ज्यादा होने के बाद ट्रांसफार्मर बदलने गई लेसा टीम पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। खुर्रम नगर इलाके में लेसा की टीम के साथ मारपीट की गई। इंजीनियर और बाकी कर्मचारियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप है। इस मामले में SDO की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। विकास नगर के SDO दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खुर्रम नगर गार्डन के पास लगातार लो-वोल्टेज की शिकायतें मिल रही थी। वहां पर ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाया जा रहा था। हमारी टीम वहां लोड बढ़ाने पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ें… सीतापुर रोड पर अवैध निर्माण तोड़ने गई एलडीए टीम को महिलाओं ने पीट दिया। पुलिस के सामने अमीन मनोज को महिलाएं मारने लगी। बड़ी बात यह है कि पुलिस मौके पर थी, लेकिन महिलाओं की भीड़ ने एलडीए कर्मचारियों पर हाथ उठा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने ही काफी देर बाद उनको छुड़ाया। इस दौरान काफी देर तक काम रोक दिया गया। लेकिन उसके बाद पुलिस की संख्या बढ़ा अभियान शुरू किया गया। लोगों ने इसके बाद एलडीए ने कुछ समय मांगा। इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार तक का समय दिया है। एलडीए की टीम मंगलवार को मोहिबुल्लापुर, सेमरा गौढ़ी और भिटौली खुर्द इलाके में पहुंची थी। आरोप है कि यहां पर रेलवे लाइन किनारे की जमीन पर कब्जा है। यहां तक की लोगों ने स्थायी निर्माण कर लिया है। यहां एलडीए ने पहले भी अभियान चलाने का फैसला किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था। 50 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन पर लोगों का कब्जा है। एलडीए अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि लोगों को सामान हटाने के लिए बुधवार तक समय दिया गया है। एलडीए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए ने सीतापुर रोड की जमीन का अधिग्रहण वर्ष 1984-85 में किया था। जब कब्जा हुआ तब नहीं चलाया कोई अभियान जमीन भविष्य में इस्तेमाल के लिए आरक्षित थी। लेकिन इस पर अवैध कब्जा हो गया। यहां 10 बड़ी पक्की दुकानें बनी हैं। 20 मकान तैयार हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि जब कब्जा हुआ तो उस दौरान एलडीए की तरफ से कोई अभियान नहीं चलाया गया। महिलाओं की टीम को बुला लिया एलडीए की अभियान रोकने के लिए यहां लोगों ने महिलाओं की टीम को बुला लिया था, जिससे कि उनको सामने कर विरोध को रोका जाए। महिलाओं की संख्या देख काम को कंद कर दिया गया था। काम तक शुरू हुआ तक महिला पुलिस को बुलाया गया। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में ट्रांसफॉर्मर लगाने गई टीम की पिटाई:दबंग ने पुलिस से कहा- थोड़ा मार लेने दो, पुलिस कहती रही-नहीं…नहीं लखनऊ में लोड ज्यादा होने के बाद ट्रांसफार्मर बदलने गई लेसा टीम पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। खुर्रम नगर इलाके में लेसा की टीम के साथ मारपीट की गई। इंजीनियर और बाकी कर्मचारियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप है। इस मामले में SDO की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। विकास नगर के SDO दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खुर्रम नगर गार्डन के पास लगातार लो-वोल्टेज की शिकायतें मिल रही थी। वहां पर ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाया जा रहा था। हमारी टीम वहां लोड बढ़ाने पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर