लखनऊ में महिला को नशीला पदार्थ पिला गैंग रेप करने वाले बाराबंकी से गोमतीनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घटना में शामिल एक वकील समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। घरों में काम करती है पीड़िता गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक गोमतीनगर निवासी सुरेश चंद्र वर्मा और उसके बाराबंकी के बनीकोडर निवासी रिश्तेदार मनोज कुमार वर्मा उर्फ बंटू को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ पीड़िता ने 13 जून को गैंग रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि वह लोगों के घरों में काम करके परिवार चलाती थी। इसीबीच उसकी मुलाकात सुरेश चंद्र वर्मा से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। फिर नशीला पदार्थ देकर दोस्तों संग गैंग रेप। बाराबंकी में रिश्तेदार संग बंधक बना किया रेप पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि सुरेश उसके बाराबंकी के बनीकोडर में काम दिलाने की बात कह कर ले गया। जहां रिश्तेदार मनोज के साथ एक कमरे में बंधक बनाया। साथ ही नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। थाने में शिकायत करने पर आरोपी के नाबालिग बेटे और उसके अधिवक्ता दोस्त उमेश वर्मा ने धमकाया। लखनऊ में महिला को नशीला पदार्थ पिला गैंग रेप करने वाले बाराबंकी से गोमतीनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घटना में शामिल एक वकील समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। घरों में काम करती है पीड़िता गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक गोमतीनगर निवासी सुरेश चंद्र वर्मा और उसके बाराबंकी के बनीकोडर निवासी रिश्तेदार मनोज कुमार वर्मा उर्फ बंटू को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ पीड़िता ने 13 जून को गैंग रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि वह लोगों के घरों में काम करके परिवार चलाती थी। इसीबीच उसकी मुलाकात सुरेश चंद्र वर्मा से हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। फिर नशीला पदार्थ देकर दोस्तों संग गैंग रेप। बाराबंकी में रिश्तेदार संग बंधक बना किया रेप पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि सुरेश उसके बाराबंकी के बनीकोडर में काम दिलाने की बात कह कर ले गया। जहां रिश्तेदार मनोज के साथ एक कमरे में बंधक बनाया। साथ ही नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। थाने में शिकायत करने पर आरोपी के नाबालिग बेटे और उसके अधिवक्ता दोस्त उमेश वर्मा ने धमकाया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने यूपी को लेकर दोहराई मायावती वाली मांग, संसद में उठाई आवाज
UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने यूपी को लेकर दोहराई मायावती वाली मांग, संसद में उठाई आवाज <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में उत्तर प्रदेश के विभाजन का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित कर देना चाहिए. तभी प्रदेश का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य जितना छोटा होगा, लोग उतना सरकार से जुड़ सकेंगे. उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की विकास की गति बहुत धीमी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चंद्रशेखर आजाद ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य जितना छोटा होगा उतनी ही तेजी से वहां विकास हो सकेगा. जनता के लिए व्यवस्थाएं बढ़ेंगी. नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा और तरक्की हो सकेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bhojpuri-singer-neha-singh-rathore-congratulated-manish-sisodia-on-his-release-from-jail-2757582″>AAP नेता मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- ‘ये हौसला बना रहे'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी को विभाजित करने की मांग</strong><br />इस मुद्दे पर एनडीटीवी से बात करते हुए नगीना सांसद ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य हैं. 80 लोकसभा सीटें हैं. 403 विधानसभा क्षेत्र हैं और प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो यूपी से आधी आबादी के हैं. सरकार लोगों को पांच किलो राशन दे रही है लेकिन ये जीने के लिए काफी नहीं हैं. मेरी कोशिश है कि यूपी के अंतिम व्यक्ति तक भी बुनियादी सुविधाएं जाएं. रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था हो. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नगीना सांसद ने कहा कि राज्य जितना छोटा होगा, उतना ही उसकी निगरानी अच्छी होगी, काम करना आसान होगा और जनता की पहुंच में होगा. मुझे लगता है यूपी को अगर विभाजित कर दिया जाएगा तो प्रदेश के लिए नौजवानों की व्यवस्था हो पाएँगी. लोगों को मौका मिलेगा. उतना उसका विकास होगा. नए संस्थान बनेंगे..नई व्यवस्थाएं होंगी. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उत्तर प्रदेश की जनता की चिंता करता हूं. अगर आप दूसरे सांसदों से पूछेंगे तो वो भले ही खुलकर न कहें लेकिन अंदर से सब इसका समर्थन करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश के विभाजन की बात उठी हो. इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी को चार हिस्सों में बांटने की बात कह चुकी हैं. मायावती ने बतौर मुख्यमंत्री इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भी भेजा था. हालांकि समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों इसके पक्ष में नहीं हैं. </p>
‘अब समझ आया खेसारी ग्राउंड पर क्यों नहीं…?, भोजपुरी एक्टर ने BPSC छात्रों को समझाया, कहा- आपका मुद्दा खो गया
‘अब समझ आया खेसारी ग्राउंड पर क्यों नहीं…?, भोजपुरी एक्टर ने BPSC छात्रों को समझाया, कहा- आपका मुद्दा खो गया <p style=”text-align: justify;”><strong>Khesari Lal Yadav Post:</strong> भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पटना में चल रहे BPSC परीक्षा के विरोध में छात्रों का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ने इस सवाल का जवाब दिया है कि वो छात्रों की लड़ाई में ग्राउंड पर क्यों नहीं आए. इसको लेकर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिर से पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर वो लड़ाई में उतरते तो पूरी मीडिया कवरेज उन्हीं को मिलती और अभ्यर्थियों का मुद्दा गौण हो जाता. उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि मीडिया में सिर्फ बस एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, थाना और जो नए-नए नेता बने हैं उनकी खबरें छप रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>खेसारी लाल ने क्या पोस्ट में क्या लिखा </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>खेसारी लाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है कि खेसारी ग्राउंड पर क्यों नहीं आया? इसका जवाब अब स्पष्ट हो गया न! खेसारी अगर ग्राउंड पर आता, तो खेसारी को मीडिया पहले दिखाती, आपको और आंदोलन को बाद में! आपके मुद्दे दब जाते और खेसारी को मीडिया हाईलाइट कराती. यह ठीक वैसे ही हुआ जैसे आज बीपीएससी का अहम मुद्दा पीछे चला गया. मीडिया किसी और को दिखा रही है.</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है कि खेसारी ग्राउंड पर क्यों नहीं आया? इसका जवाब अब स्पष्ट हो गया न! खेसारी अगर ग्राउंड पर आता, तो खेसारी को मीडिया पहले दिखाती, आपको और आंदोलन को बाद में! आपके मुद्दे दब जाते और खेसारी को मीडिया हाईलाइट कराती। यह ठीक वैसे ही हुआ जैसे आज बीपीएससी… <a href=”https://t.co/Qs1yrYC5GA”>pic.twitter.com/Qs1yrYC5GA</a></p>
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) <a href=”https://twitter.com/khesariLY/status/1876868523969945980?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 8, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> खेसारी ने आगे लिखा, “सोचिए, आज बीपीएससी के मुद्दे को कितनी मीडिया कवरेज मिल रही है? हर तरफ बस एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, थाना और जो नए नए नेता बने है उनकी खबरें छप रही हैं. यह वही स्थिति है, जिसके बारे में हम पहले से आगाह किये थे, “अपना झंडा और डंडा लेकर आगे बढ़ो!” लेकिन आज हम दूसरों के झंडे के पीछे चले और नतीजा यह हुआ कि बीपीएससी </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>का मूल मुद्दा कहीं खो गया. इसलिए सवारी नहीं, गाड़ी बन जाओ, बिहार </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>के लिए बस एक बार बिहारी</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> बन जाओ”!</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>’लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनिएगा'</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>इससे पहले भी खेसारी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने के बजाए, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये, अपना डंडा और उसमे अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक़ की हैं. ठीक हैं !”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ेंः </span><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jdu-poster-war-on-jan-suraaj-prashant-kishor-nitish-kumar-bpsc-student-protest-ann-2858868″>बिहार में सड़क से शुरू हुई लड़ाई पोस्टर तक आई, JDU ने PK को बताया ‘आवारा हवा का झोंका'</a></strong></p>
बाल संत बोले- मेरी भक्ति को नकली बताया जा रहा:अब बर्दाश्त नहीं करेंगे; मथुरा कोर्ट में 7 यू-ट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत
बाल संत बोले- मेरी भक्ति को नकली बताया जा रहा:अब बर्दाश्त नहीं करेंगे; मथुरा कोर्ट में 7 यू-ट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा सोमवार को दिल्ली से मथुरा कोर्ट पहुंचे। साथ में मां ज्योति अरोड़ा भी थीं। ज्योति ने एसीजेएम फर्स्ट की अदालत में 7 यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अभिनव ने कहा- मुझे न केवल ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। माता-पिता को हर दिन 500 से अधिक धमकी भरी कॉल आ रही है। मुझे डराया जा रहा है। अभिनव ने कहा- अब बात मेरी भक्ति की आ गई है। इसे नकली बताया जा रहा है। अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भक्ति में मैं लीन हो गया था। मुझे लगता है कि मुझसे मंच की गरिमा भंग हुई। यह मेरी गलती थी। रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम छुपा हुआ है। हमने मथुरा पुलिस में शिकायत कर दी है और कोर्ट में भी शिकायत दर्ज कराई है। हमें विश्वास है कि पुलिस अपना काम अच्छे से करेगी। अब विस्तार से पढ़िए.. दरअसल, अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो वायरल है। वह एक धार्मिक कार्यक्रम में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के साथ मंच पर मौजूद थे। तभी जगद्गुरु ने डांट दिया। फिर उन्हें मंच से उतार दिया गया। इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। खबर आगे पढ़ने से पहले भास्कर पोल में हिस्सा ले सकते हैं… पुलिस से की शिकायत, कोई एक्शन नहीं लिया
मथुरा कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा ने बताया- मैं कोर्ट आना नहीं चाहता था। 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन, कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसलिए मजबूरी में कोर्ट आना पड़ा। कोर्ट में 7 यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। इन सभी मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। अभिनव ने कहा- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो धमकी आ ही रही है, फोन कॉल भी आ रहे हैं। धमकी वाले 500 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं। मेरी वजह से बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही
ANI से बातचीत में अभिनव ने वायरल वीडियो का सच बताया। उन्होंने कहा- वो वीडियो प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, जो झूठ है। यह वीडियो एक साल पुराना यानी 2023 का वृंदावन का है। क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? अगर देश के इतने बड़े संत जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? जगदगुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में भी बुलाया था और आशीर्वाद भी दिया था। लेकिन आपने कहा कि रामभद्राचार्य ने मुझे डांटा। आपके गुरु ने भी तो आपको आठ साल की उम्र में कभी डांटा होगा? क्या आपसे आठ-नौ साल की उम्र में कोई गलतियां नहीं हुई क्या? अभिनव ने कहा- लोग कह रहे हैं कि आप स्कूल नहीं गए। मैं स्कूल जाता हूं और आज ऐसी स्थिति आ गई है कि मैं इन लोगों की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा हूं। मेरी वजह से बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही है। इन यू-ट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत
अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कोर्ट में शिकायत की है। उन्होंने यू-ट्यूबर अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वैष्णव, नितिन, देवांग कनाबार और अज्ञात को नामजद किया है। इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
अभिनव अरोड़ा के वकील अजय ने बताया- अभिनव के खिलाफ लगातार क्रिमिनल एक्टिविटी की जा रही हैं। इसके खिलाफ आपराधिक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में कोर्ट से 7 यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। कौन हैं अभिनव अरोड़ा?
अभिनव अरोड़ा लेखक तरुण राज के बेटे हैं। दिल्ली में रहते हैं और एक प्राइवेट स्कूल में 5वीं के छात्र हैं। 10 साल के अभिनव अरोड़ा भगवान कृष्ण और राम की भक्ति करते हुए अक्सर वीडियो में दिखाई देते हैं। अभिनव के इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। ————————————— अभिनव अरोड़ा से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ‘बाल संत’ पर क्यों भड़के रामभद्राचार्य:कहा- मूर्ख बालक है; 10 साल के अभिनव के 10 लाख फॉलोअर्स; पढ़िए पूरी कंट्रोवर्सी नेताओं, मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें। इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भक्तिभाव का संदेश देने वाली पोस्ट। ‘बाल संत बाबा’ के नाम से मशहूर 10 साल के अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो देशभर में चर्चा में है। पढ़ें पूरी खबर