लखीसराय और शेखपुरा वाले हो गए बमबम, प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने क्या-क्या दिया? देखें डिटेल्स लखीसराय और शेखपुरा वाले हो गए बमबम, प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने क्या-क्या दिया? देखें डिटेल्स बिहार नोएडा में 9वीं क्लास के छात्र ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, अब पुलिस ने हिरासत में लिया
Related Posts
सोनीपत कोर्ट परिसर में वकील की धुनाई:पत्नी का केस लड़ने पर भड़का व्यक्ति; फैमिली कोर्ट में थी आज पहली सुनवाई, FIR
सोनीपत कोर्ट परिसर में वकील की धुनाई:पत्नी का केस लड़ने पर भड़का व्यक्ति; फैमिली कोर्ट में थी आज पहली सुनवाई, FIR हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में स्थानीय कोर्ट परिसर में एक वकील के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। वकील एक महिला के तलाक से जुडे मामले में केस लड रहा है।पुलिस को महिला और वकील दोनों ने शिकायत दी और पुलिस ने वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खिजरपुर अहीर निवासी वकील राजीव यादव ने बताया कि वह दोपहर करीब 12 बजे अपनी क्लाइंट अखविंद्र कौर के साथ लिटिगेशन हॉल में केस की चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान महिला क्लाइंट के पति सुंदर सिंह ने अचानक वहां पहुंचकर अश्लील गालियां देते हुए उनका गला पकड़ लिया और बाहर की तरफ खींचने लगा। पहले से ही हृदय रोगी एडवोकेट यादव की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। इस दौरान आरोपी के पिता रामकिशन ने भी वहां पहुंचकर गाली-गलौज की और सार्वजनिक रूप से जान से मारने की धमकियां दीं। क्या है मामला वकील ने बताया कि वह जिस महिला का केस लड़ रहे हैं। उसके पति महिला के साथ मारपीट करते थे और जिसके चलते महिला ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया है। आज फैमिली कोर्ट में पहली तारीख थी। उसी के कारण महिला के पति ने वकील को धमकी दी है। वहीं पूरे मामले को लेकर आज महिला ने भी पुलिस को शिकायत दी है। महिला ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर जान-माल की रक्षा के साथ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने किया मामला दर्ज वकील यादव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें आरोपियों से कोर्ट के बाहर, गांव या रास्ते में कहीं भी जान का खतरा है। पुलिस ने खेड़ी रोड गन्नौर निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ गन्नौर का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Anand Mohan: तेजस्वी यादव के सवाल आनंद मोहन को गुजरा नागवार, अपने अंदाज में दिए चुन चुनकर जवाब
Anand Mohan: तेजस्वी यादव के सवाल आनंद मोहन को गुजरा नागवार, अपने अंदाज में दिए चुन चुनकर जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Anand Mohan:</strong> बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में शनिवार को प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनसे आप क्या ही उम्मीद कर सकते हैं, वह सिर्फ भैंस, गोबर और लाठी की ही बात करेंगे. मैं एक बात बता दूं कि मालिक चाचा है और नौकरी भतीजा बांट रहा है. मुख्यमंत्री कोई और है, लेकिन नौकरी कोई और बांट रहा है, वह किसको बेवकूफ बना रहे हैं. जिन विभागों में नौकरी बंटने में देरी हुई, वह शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग था जो उन्हीं के जिम्में आता था. उसी की सूची तैयार नहीं थी, इसलिए नौकरी बांटने में देरी हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निशाने पर आरजेडी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “सीएम नीतीश कुमार के संदेश पर आज मैंने बेलागंज विधानसभा सीट पर प्रचार किया है. बेलागंज समेत पूरा बिहार बदलाव के मूड में है और इस बार का उपचुनाव आगे की दिशा तय करेगा और यह बताएगा कि कल का बिहार किस रास्ते पर जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मन बना लिया है और इन चारों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत होगी. कोई भी अंधे युग में वापस नहीं जाना चाहेगा. यहां की जनता फिर से पलायन, फिरौती, अपहरण, रंगदारी, उग्रवाद और नरसंहार के दौर को नहीं देखना चाहेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 में एनडीए की जीत का दावा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पूर्व सांसद ने साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि निश्चित तौर पर 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार में वापसी होगी. सभी चाहते हैं कि विकास का काम बिहार में जारी रहे. बता दें कि बेलागंज समेत बिहार की चारों विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/shahabuddin-son-osama-shahab-rjd-candidate-in-belaganj-gaya-youth-was-beaten-up-in-rally-ann-2820054″>Osama Shahab: बेलागंज में ओसामा शहाब के भाषण के बीच में युवक की क्यों हुई जमकर पिटाई? मचा बवाल</a></strong></p>
योगी सरकार ने नोएडा को दिया बड़ा तोहफा, अब इस रूट पर भी चलेगी मेट्रो
योगी सरकार ने नोएडा को दिया बड़ा तोहफा, अब इस रूट पर भी चलेगी मेट्रो <p>नोएडा सेक्टर-142 स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डेन तक 11.56 कि0मी0 लम्बाई के एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के सम्बन्ध में डी0पी0आर0 अनुमोदित</p>
<p>मंत्रिपरिषद ने नोएडा सेक्टर-142 स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डेन तक 11.56 कि0मी0 लम्बाई के एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के सम्बन्ध में डी0पी0आर0 को अनुमोदित कर दिया है। उक्त विस्तारित परियोजना परिवहन अवस्थापना को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने तथा विभिन्न परिवहन माध्यमों में निर्बाधित कनेक्टिविटी में सहयोग प्रदान करेगी। परियोजना में 08 नए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। इस परियोजना की कुल लागत 2254.35 करोड़ रुपये (भूमि आई0डी0सी0 एवं सभी करां सहित) है। राज्य सरकार की अंश पूंजी के सापेक्ष<br />573.31 करोड़ रुपये का व्ययभार का वहन नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।</p>