अमृतसर | टेक्निकल सर्विस यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी बुधवार को बार्डर जोन के चीफ इंजीन को मिले। उन्होंने टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन तलविंदर का बार-बार तबादले करने को लेकर चीफ इंजी बांगड़ को मांग पत्र भी सौंपा। प्रधान जैमल सिंह और उपसचिव गुरप्रीत सिंह जस्सल की अध्यक्षता में दिए मांग पत्र में कई सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रधान जैमल सिंह ने कहा कि जंडियाला गुरु के टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन का तबादला किया जा रहा है। बिजली मंत्री लाइनमैन के साथ रंजिश रखते हुए बार-बार तबादला करवा रहे है। वहीं अगर 20 अक्टूबर तक लाइनमैन का तबादला रद्द नहीं किया को संघर्ष शुरु किया जाएगा। अमृतसर | टेक्निकल सर्विस यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी बुधवार को बार्डर जोन के चीफ इंजीन को मिले। उन्होंने टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन तलविंदर का बार-बार तबादले करने को लेकर चीफ इंजी बांगड़ को मांग पत्र भी सौंपा। प्रधान जैमल सिंह और उपसचिव गुरप्रीत सिंह जस्सल की अध्यक्षता में दिए मांग पत्र में कई सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रधान जैमल सिंह ने कहा कि जंडियाला गुरु के टांगरा सबडिवीजन में तैनात लाइनमैन का तबादला किया जा रहा है। बिजली मंत्री लाइनमैन के साथ रंजिश रखते हुए बार-बार तबादला करवा रहे है। वहीं अगर 20 अक्टूबर तक लाइनमैन का तबादला रद्द नहीं किया को संघर्ष शुरु किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला सीट से डा. धर्मवीर गांधी जीते:आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह और BJP की परनीत कौर को हराया
पटियाला सीट से डा. धर्मवीर गांधी जीते:आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह और BJP की परनीत कौर को हराया पटियाला संसदीय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी 305616 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को 14831 मतों के अंतर से हराया है। आम आदमी पार्टी के डा. बलबीर सिंह ने 290785 वोट प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर रहीं, उन्हें 288998 वोट मिले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा केंद्र में इंडिया गेट जोड़ की सरकार बनने की तैयारी है। कई परियों के साथ इंडिया गेट जोड़ का तालमेल चल रहा है।
नवांशहर में एक्टिवा सवार युवक की मौत:तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने मारी टक्कर, वर्कशॉप में करता था काम
नवांशहर में एक्टिवा सवार युवक की मौत:तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने मारी टक्कर, वर्कशॉप में करता था काम पंजाब के नवांशहर में बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और एक्टिवा की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राहुल घई पुत्र विजय घई उर्फ शादी लाल घई निवासी वाल्मीकि मोहल्ला बंगा, बंगा-फगवाड़ा रोड पर स्थित एक वर्कशॉप में काम करता था। आज दोपहर बाद राहुल अपने एक्टिवा पर सवार होकर बंगा मेन रोड पर एलिवेट रोड के नीचे चला गया। जब वह पार्किंग स्थल में प्रवेश करने लगा तो बंगा बस स्टैंड की ओर से तेज गति से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी, जिससे राहुल घई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे पास के ढांहा कलेरा के गुरु नानक मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार रोबिन भी घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल बंगा ले जाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद राहुल दूर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही बंगा सिटी की एसएचयू मनजीत कौर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंची और हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटाया और मृतक राहुल घई के शव को कब्जे में ले लिया।
पंजाब के युवक की कनाडा में हत्या:पड़ोसी ने चाकू मारा, रसोई को लेकर दोनों के बीच विवाद; घटना जानकर मां बेहोश
पंजाब के युवक की कनाडा में हत्या:पड़ोसी ने चाकू मारा, रसोई को लेकर दोनों के बीच विवाद; घटना जानकर मां बेहोश पंजाब के लुधियाना के रहने वाले युवक की कनाडा में हत्या कर दी गई। मरने वाला 4 महीने पहले ही कनाडा गया था। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी है। मृतक का नाम गुरसिस सिंह है। गुरसिस 22 साल का है। गुरसिस पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए विदेश गया था। 1 दिसंबर को ओंटारियो के सार्निया शहर में क्वीन स्ट्रीट पर उसके किराये के घर में उसे चाकू मार कर मौत के घाट उतारा गया। PCTE में की है गुरसिस ने पढ़ाई गुरसिस सिंह पंजाब कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (पीसीटीई), बद्दोवाल में पढ़ा है। उसने लुधियाना से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद वह कनाडा के लैंबटन कॉलेज से बिजनेस में पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहा था। कनाडा में सारनिया पुलिस ने मीडिया से कहा कि आरोपी की पहचान 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर के रूप में हुई है, जो सारनिया में 194 क्वीन स्ट्रीट पर गुरसिस सिंह के साथ वाले कमरे में रहता था। आरोपी ने उस पर चाकू से कई बार वार किया। दोनों की रसोई में झड़प हुई थी। पुलिस ने कहा कि हंटर पर दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक यह अपराध नस्लीय रूप से प्रेरित नहीं लगता है। गुरसिस के पिता बोले-नींद में मारा मेरा बेटा हालांकि गुरसिस सिंह के 52 वर्षीय पिता चरणजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे को “नींद में मार दिया गया” और संदेह जताया कि आरोपी ने ड्रग्स लिया हुआ था। लुधियाना में पैकेजिंग सामग्री निर्माण इकाई चलाने वाले चरणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने उसका मेडिकल परीक्षण करवाया है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे की बेरहमी से हत्या किए जाने से कुछ घंटे पहले, उसने हमसे बात की थी और बहुत खुश था। वह हमें भी जल्द ही कनाडा बुलाने की उम्मीद कर रहा था और उसने कहा था कि हम फिर से एक परिवार के रूप में साथ रहेंगे। वह रात में ही कॉलेज की तैयारी करता था और अपना खाना बनाता था। उन्होंने कहा कि ”नींद में मारे जाने से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी मां से भी लंबी बातचीत की थी। गुरसिस सिंह के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई मनराज सिंह है जो लुधियाना में पढ़ता है। परिवार लुधियाना में फेज-7, फोकल प्वाइंट, चंडीगढ़ रोड पर रहता है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि आरोपी अपार्टमेंट में पड़ोस के कमरे में रहता था और दोनों लोग केवल एक साझा रसोईघर साझा करते थे। हत्यारे पर नशा करने का भी परिवार को शक पुलिस को दिए अपने शुरुआती बयान में आरोपी ने कहा कि उसने आत्मरक्षा में मेरे बेटे को चाकू मार दिया, लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि उसे नींद में मार दिया गया था। हमें संदेह है कि आरोपी कुछ दवाओं के प्रभाव में था, लेकिन इस बात को केवल पुलिस ही क्लियर कर सकती है। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को लगा सदमा,अस्पताल में भर्ती गुरसिस की मौत की खबर से सदमे में उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चरणजीत ने कहा कि वह अभी भी बात नहीं कर रही है। परिवार ने केंद्र सरकार से अपने बेटे के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब लाने में मदद करने की अपील की है और वित्तीय मदद का आग्रह किया है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए अपनी सारी बचत का इस्तेमाल किया था। छात्र और कालेज शव को स्वदेश भेजने की कर रहे कोशिश इस बीच, लैंबटन कॉलेज, जहां गुरसिस ने अध्ययन किया था, ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है, और अंतिम संस्कार की व्यवस्था और स्वदेश वापसी पर काम कर रहा है। छात्रों और अन्य स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए एक ऑनलाइन पैसों की मदद भी शुरू कर दी है। भारत-कनाडा संबंधों में हाल के बदलावों का जिक्र करते हुए चरणजीत ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि मेरे बेटे को उसकी राष्ट्रीयता के कारण निशाना बनाया गया। क्योंकि पुलिस जांच जारी है। हमें कनाडा की पुलिस और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि मेरे बेटे को न्याय मिलेगा। सरनिया पुलिस ने कहा कि उन्हें अपने बयान में रविवार, 1 दिसंबर को सुबह 4.59 बजे चाकू मारने की घटना के बारे में बताया गया।