लुधियाना|प्रशासन की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पीएयू परिसर में 28 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सेकेंड में सर्वाधिक दूध की बोतल पीने वाले को प्रथम पुरस्कार मिलेगा। सर्वोत्तम पगड़ी, चित्रकला प्रतियोगिता के भी विजेता को पुरस्कार मिलेगा। 29 सितंबर को मॉल रोड से फोर्टिस अस्पताल, चंडीगढ़ रोड तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। सर्वश्रेष्ठ पगड़ी प्रतियोगिता(केवल भगवा रंग की पगड़ी) भी होगी। लुधियाना|प्रशासन की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पीएयू परिसर में 28 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सेकेंड में सर्वाधिक दूध की बोतल पीने वाले को प्रथम पुरस्कार मिलेगा। सर्वोत्तम पगड़ी, चित्रकला प्रतियोगिता के भी विजेता को पुरस्कार मिलेगा। 29 सितंबर को मॉल रोड से फोर्टिस अस्पताल, चंडीगढ़ रोड तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। सर्वश्रेष्ठ पगड़ी प्रतियोगिता(केवल भगवा रंग की पगड़ी) भी होगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आनंदपुर साहिब में CM मान का रोड शो:कहा- महिलाओं को जल्दी 1 हजार नहीं 1100 देंगे, गारंटी करेंगे पूरी
आनंदपुर साहिब में CM मान का रोड शो:कहा- महिलाओं को जल्दी 1 हजार नहीं 1100 देंगे, गारंटी करेंगे पूरी पंजाब CM भगवंत मान आज लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में रोड शो निकाल रहे हैं । इस मौके बंगा में आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि 26 से 27 दिन में पूरे पंजाब में 105 से 107 रैलियां की। सारे पंजाब में उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। महिलाओं की हजार रुपए वाली गारंटी जल्दी ही पूरी करेंगे। अब सौ रुपए बढ़ाकर देंगे। यह पैसा आपका है। मैं कोई भी काम आधा अधूरा नहीं करता हूं। इस बार अपना वोट खराब मत करना सीएम ने लोगों को कहा कि इस बार इधर उधर वोट डालकर अपना वोट खराब मत करना। सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन मैं आपके लिए वोट मांग रहा हूं। क्योंकि आप को वोट देने से पंजाब खुशहाल बनेगा। आपके यहां इंडस्ट्री आएगी। रोजगार के अवसर मिलेगी, फ्री बिजली आएगी। मोदी की केंद्र में नहीं बन रही सरकार CM ने दावा किया केंद्र में मोदी की सरकार बन रही है। I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसमें पंजाब का बहुत बड़ा हिस्सा होगा। फिर किसी की हिम्मत नहीं कि हमारा पैसा रोक सके। उन्होंने लोगों को कहा कि एक जून को गर्मी बहुत होगी, लेकिन वोट डालने जाना है। एक जून को आ प सब अपना फर्ज निभा दो, उसके बाद मैं अपनी डयूटी निभाऊंगा। इन क्षेत्रों में आप का मजबूत आधार सीएम भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसमें पार्टी का मजबूत आधार है। नौ विधानसभा सीटों में सात पर आप का कब्जा है। इन हलकों से दो विधायक मंत्री और एक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं।
जालंधर उपचुनाव में BJP की शिकायत पर एक्शन:गैंगस्टर दलजीत भाना की पैरोल रद्द, AAP के लिए प्रचार करने का था आरोप
जालंधर उपचुनाव में BJP की शिकायत पर एक्शन:गैंगस्टर दलजीत भाना की पैरोल रद्द, AAP के लिए प्रचार करने का था आरोप जालंधर उपचुनाव की 10 जुलाई को होने वाली वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी। शिकायत में कहा गया था कि कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से उक्त शिकायत पर कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने भी भाना की पैरोल रद्द करने के लिए आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। मतदान से दो दिन पहले डीसी ने की कार्रवाई पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर पश्चिम उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द करने के निर्देश दिए हैं। वह कई हत्या के मामलों में जेल में बंद था, पैरोल मिलने के बाद अब वह आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है। भाजपा ने शिकायत में आरोप लगाया था कि भाना मतदाताओं को धमका भी रहे हैं, जिससे विभिन्न पार्टियों को नुकसान हो रहा है। पैरोल रद्द करने की मांग की गई थी भाजपा की शिकायत के अनुसार, कई हत्या के मामलों में शामिल भाना पुलिस सुरक्षा के साथ इलाके में खुलेआम घूम रहा है। जिससे मतदाताओं में व्यापक दहशत है। उनका तर्क है कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। भाजपा ने चिंता जताई कि भाना की रिहाई से मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग हो सकती है। पार्टी ने चुनाव आयोग से भाना की पैरोल रद्द करने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। आपको बता दें कि इससे पहले जालंधर से मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी मीडिया के सामने भाना का मुद्दा उठाया था।
शपथ के बाद मुश्किल अमृतपाल के लिए संसद की राह:हर कदम पर कोर्ट से अनुमति जरूरी; 60 दिन से अधिक नहीं रह सकेंगे गैर-हाजिर
शपथ के बाद मुश्किल अमृतपाल के लिए संसद की राह:हर कदम पर कोर्ट से अनुमति जरूरी; 60 दिन से अधिक नहीं रह सकेंगे गैर-हाजिर लोकसभा चुनावों के दो चेहरे, जिन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव जीता, ने शुक्रवार संसद पहुंच शपथ ले ली। इनमें एक जम्मू-कश्मीर के बारामूला से इंजीनियर राशिद हैं, वहीं दूसरा नाम पंजाब के खडूर साहिब से वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का है। राशिद के खिलाफ भारतीय जांच एजेंसी (NIA) कार्रवाई कर रही है, जबकि अमृतपाल सिंह के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई हुई है। अमृतपाल सिंह की बात करें तो मार्च 2023 से NSA के तहत असम के डिब्रूगढ़ में जेल में हैं। NSA एक ऐसा कानून है जो सरकार को औपचारिक आरोपों के बिना 12 महीने तक व्यक्तियों को हिरासत में रखने की अनुमति देता है। लेकिन, पंजाब में चुनाव परिणाम आने के एक दिन पहले 3 जून को अमृतपाल सिंह की NSA की अवधी को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया। आगे क्या होगा, ये भी पंजाब सरकार पर डिपेंड करता है। चुनावों से पहले परिवार ने अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों को पंजाब शिफ्ट करने की कई कोशिशें की, जो नाकामयाब रहीं। अंत में परिवार ने अमृतपाल सिंह को लोकसभा चुनावों में उतार दिया। हैरानी की बात है कि खडूर साहिब के लोंगो ने रिवायती पार्टियों को इस कदर निकारा कि अमृतपाल 1.97 लाख वोटों के अंतर से जीता है। शपथ के बाद भी हर कदम कठिन अमृतपाल को संविधानिक तौर पर सांसद बनने के लिए सबसे पहला कमद शपथ लेना था, जो शुक्रवार पूरा हो गया। चुनावी जीत का मतलब है कि जेल में रहने के बावजूद अमृतपाल के पास सांसद के रूप में संवैधानिक जनादेश है। जॉर्ज फर्नांडिस हुए थे जेल से रिहा एक मामले में जेल से सबसे प्रसिद्ध चुनावी जीत 1977 में हुई थी। आपातकाल के दौरान जेल में रहते हुए ट्रेड यूनियनवादी जॉर्ज फर्नांडीस मुजफ्फरपुर सीट से चुने गए थे। शपथ समारोह से पहले उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। लेकिन, उन पर धाराएं कुछ और थी। वहीं, अमृतपाल सिंह पर NSA लगा है। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं। वहीं, तीन महीने के लिए NSA की अवधी को बढ़ा दिया गया है, उसके आगे का निर्णय भी पंजाब सरकार को लेना होगा। हर कदम पर अनुमति लेनी होगी जेल में सांसद को सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट संदीप गोरसी ने बताया कि शपथ लेने के लिए अमृतपाल सिंह को पैरोल दी गई। लेकिन जेल में रहते हुए सांसद बने अमृतपाल सिंह को संसद तक पहुंचने के लिए हर कदम पर अलग-अलग जगहों से अनुमति लेनी होगी। अगर वे संसद से अनुपस्थित रहना चाहते हैं तो उसके लिए भी स्पीकर को लिखना होगा। यह बहुत जरूरी है क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 101(4) में कहा गया है कि यदि कोई सांसद बिना अनुमति के सभी बैठकों से 60 दिनों से अधिक समय तक अनुपस्थित रहता है, तो उसकी सीट को खाली घोषित कर दिया जाएगा। सत्र में भाग लेने के लिए भी लेनी होगी अनुमति संसद सत्र में भाग लेने या संसद में वोट डालने के लिए सांसद को अनुमति के लिए अदालत का रुख करना होगा। अगर इस कार्यकाल के दौरान किसी भी मामले में उसे दो साल या उससे अधिक की सजा हो जाती है तो उसे अयोग्य करार कर दिया जाएगा। एडवोकेट गोरसी का कहना है कि अब जब वे भारी बहुमत से सांसद बने हैं तो सभी को लोगों के मैंडेट का स्वागत करना चाहिए। 12 मामले हैं अमृतपाल पर अगर सरकार चुनावों के परिणाम देखते हुए तीन महीने की अवधी खत्म होने के बाद NSA हटाने का फैसला लेती है तो भी अमृतपाल सिंह को अदालतों के फेर में फंसे रहना पड़ेगा। अमृतपाल सिंह पर अजनाला थाने पर अवैध हथियारों के साथ हमला करने सहित 12 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इतना ही नहीं, एक मामला उस पर असम के थाने में भी दर्ज है। जिसमें उससे पुलिस ने सर्च के दौरान डिब्रूगढ़ जेल से इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद किए थे। अमृतपाल अगर NSA से निकल जाता है तो पुलिस हर मामले में उसे हिरासत में लेती रहेगी। हर मामले में उसे बेल लेनी होगी। वहीं, अगर किसी मामले में 2 साल से अधिक की सजा हो गई तो अमृतपाल की संसद की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। खाते में थे 1000 रुपए, अब मिलेंगे लाखों अमृतपाल सिंह की बात करें तो उसके एफिडेविट से उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बैंक एकाउंट्स डिटेल्स को अलग कर दिया जाए तो सिर्फ 1 हजार रुपए बचते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अमृतपाल सिंह को हर महीने वेतन के साथ कई सरकारी भत्ते जैसे ऑफिस खर्च भी मिलेगा।