लाहौल में डेढ़ महीने के लिए टूरिस्ट एक्टिविटी बेन:15 जनवरी से लोग नहीं कर सकेंगे बर्फबारी का दीदार, सिस्सू पंचायत का फैसला

लाहौल में डेढ़ महीने के लिए टूरिस्ट एक्टिविटी बेन:15 जनवरी से लोग नहीं कर सकेंगे बर्फबारी का दीदार, सिस्सू पंचायत का फैसला

टूरिस्ट के नजरिए से विख्यात सिस्सू पंचायत में 15 जनवरी से टूरिस्ट एक्टिविटी पर डेढ़ महीने के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। टूरिस्ट अब सिस्सू में बर्फ के दीदार नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय अनावश्यक शोर शराबा न हो, देवी-देवताओं के पूजन-पाठ में विघ्न न पहुंचे, इसलिए लिया गया है। सिस्सू जिला लाहौल स्पीति की बर्फ की वादियों की खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जहां हजारों टूरिस्ट बर्फ के दीदार के लिए पहुंचते हैं। यह जानकारी सिस्सू पंचायत प्रधान राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया आज ग्राम पंचायत सिस्सू, राजा घेपन कमेटी, देवी भोटी कमेटी, लबरंग गोम्पा कमेटी, सिस्सू पंचायत के महिला व युवक मंडलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 जनवरी से 28 फरवरी तक सिस्सू पंचायत के अंतर्गत तमाम गांवों में पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियां निषेध रहेंगी। उपायुक्त को दिया मांग पत्र प्रधान राजीव कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने कुल्लू के उपायुक्त राहुल कुमार और एसडीएम रजनीश से मुलाकात कर सिस्सू हेलीपैड की तरफ ट्रैफिक न भेजने का आग्रह किया है ताकि घाटी में कोई अनावश्यक शोर शराबा न हो और देवी-देवताओं की पूजा पाठ के दौरान व्यवधान उत्पन्न हो। देवी देवताओं में गहरी आस्था पर्यटन की दृष्टि से मनाली के बाद सिस्सू मुख्य पर्यटन स्थल बनकर उभरा है, जहां देशभर के हजारों पर्यटक पहुंचते हैं । सिस्सू पंचायत पहले भी इसी तरह के कठोर फैसले लेती रही है। यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति गहरी आस्था है, जिसके दृष्टि गत यह निर्णय लिया गया है। टूरिस्ट के नजरिए से विख्यात सिस्सू पंचायत में 15 जनवरी से टूरिस्ट एक्टिविटी पर डेढ़ महीने के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। टूरिस्ट अब सिस्सू में बर्फ के दीदार नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय अनावश्यक शोर शराबा न हो, देवी-देवताओं के पूजन-पाठ में विघ्न न पहुंचे, इसलिए लिया गया है। सिस्सू जिला लाहौल स्पीति की बर्फ की वादियों की खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जहां हजारों टूरिस्ट बर्फ के दीदार के लिए पहुंचते हैं। यह जानकारी सिस्सू पंचायत प्रधान राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया आज ग्राम पंचायत सिस्सू, राजा घेपन कमेटी, देवी भोटी कमेटी, लबरंग गोम्पा कमेटी, सिस्सू पंचायत के महिला व युवक मंडलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 जनवरी से 28 फरवरी तक सिस्सू पंचायत के अंतर्गत तमाम गांवों में पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियां निषेध रहेंगी। उपायुक्त को दिया मांग पत्र प्रधान राजीव कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने कुल्लू के उपायुक्त राहुल कुमार और एसडीएम रजनीश से मुलाकात कर सिस्सू हेलीपैड की तरफ ट्रैफिक न भेजने का आग्रह किया है ताकि घाटी में कोई अनावश्यक शोर शराबा न हो और देवी-देवताओं की पूजा पाठ के दौरान व्यवधान उत्पन्न हो। देवी देवताओं में गहरी आस्था पर्यटन की दृष्टि से मनाली के बाद सिस्सू मुख्य पर्यटन स्थल बनकर उभरा है, जहां देशभर के हजारों पर्यटक पहुंचते हैं । सिस्सू पंचायत पहले भी इसी तरह के कठोर फैसले लेती रही है। यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति गहरी आस्था है, जिसके दृष्टि गत यह निर्णय लिया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर