लुधियाना की रिशिका ने किया जिला टॉप:पंजाब शिक्षा बोर्ड 8वीं रिजल्ट की मेरिट में 15वें नंबर पर, दूसरे नंबर पर रहा रंजन

लुधियाना की रिशिका ने किया जिला टॉप:पंजाब शिक्षा बोर्ड 8वीं रिजल्ट की मेरिट में 15वें नंबर पर, दूसरे नंबर पर रहा रंजन

पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 8वीं कक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है। परीक्षा देने के बाद छात्र बेसब्री से रिजल्ट के इंतजार में आज थे। लुधियाना की रिशिका ने जिला में टाॅप किया है। रिशिका ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिशिका सरकारी स्कूल लड़कियां रामगढ़ समराला रोड़ की छात्रा है। रिशिका ने 600 में से 597 अंक हासिल किए है। रिशिका पंजाब में 15वें नंबर पर आई है। रिशिका द्वारा मेरिट सूची में आने पर उसके परिजनों में खुशी है। स्कूल के अध्यापकों ने रिशिका के परिजनों को बधाई दी। इसी तरह जिले में दूसरे नंबर रंजन कुमार आया है। रंजन एसजीडी गरामर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढंडारी कलां का छात्र है। रंजन ने 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं। पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 8वीं कक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया है। परीक्षा देने के बाद छात्र बेसब्री से रिजल्ट के इंतजार में आज थे। लुधियाना की रिशिका ने जिला में टाॅप किया है। रिशिका ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिशिका सरकारी स्कूल लड़कियां रामगढ़ समराला रोड़ की छात्रा है। रिशिका ने 600 में से 597 अंक हासिल किए है। रिशिका पंजाब में 15वें नंबर पर आई है। रिशिका द्वारा मेरिट सूची में आने पर उसके परिजनों में खुशी है। स्कूल के अध्यापकों ने रिशिका के परिजनों को बधाई दी। इसी तरह जिले में दूसरे नंबर रंजन कुमार आया है। रंजन एसजीडी गरामर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढंडारी कलां का छात्र है। रंजन ने 600 में से 595 अंक हासिल किए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर