लुधियाना के जीके एस्टेट आफिस में हंगामा:कम जमीन देने को लेकर विवाद, हाथापाई और गाली- गलौज, पुलिस के पहुंचने पर मालिक गायब

लुधियाना के जीके एस्टेट आफिस में हंगामा:कम जमीन देने को लेकर विवाद, हाथापाई और गाली- गलौज, पुलिस के पहुंचने पर मालिक गायब

पंजाब के प्रमुख जमीन कारोबारी जीके एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार के साथ एक व्यक्ति की बहसबाजी, हाथापाई और गाली गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो गांव संगोवाल नजदीक जीके एस्टेट के दफ्तर का है। वीडियो में गुलशन कुमार और आरोपी व्यक्ति की काफी बहसबाजी होती दिख रही है। मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतारु हो जाते है। दोनों पक्ष एक दूसरे को गालियां भी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने खरीदी थी 122 गज जमीन पहले पक्ष के व्यक्ति ने अपना नाम बताए बिना गुलशन कुमार पर आरोप लगाया कि उसने 122 गज के हिसाब से उससे पैसे लिए हैं। शोर शराबा अधिक होने के कारण गुलशन सिक्योरिटी गार्ड को बहसबाजी कर रहे व्यक्ति को कालोनी से बाहर निकालने के लिए कहा। उक्त व्यक्ति ने खुद को फौजी बताया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर धमकाया। वीडियो वायरल होने के बाद GK रियल एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा। गुलशन ने कहा कि काले रंग की गाड़ी में कुछ लोग उसके दफ्तर में आए। गाड़ी से उतरे एक पगड़ीधारी व्यक्ति ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। उनके साथ एक पत्रकार भी था। जिसने बहसबाजी की वीडियोग्राफी भी की। गुलशन ने कहा कि मैं शोर मचाने वाले व्यक्ति को जानता तक नहीं हूं। उक्त व्यक्ति कह रहा था कि बेटे से जगह उसने ली है जो कम है, लेकिन बेटे ने चेक करवाया तो जगह पूरी है। सोची समझी साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वह कानून का सहारा लेंगे। पुलिस के पहुंचने पर गायब हुए गुलशन बता दें कि, आज पुलिस चौकी मराडो के अधिकारी GK एस्टेट के मालिक से पूछताछ करने आए थे लेकिन पुलिस के आने के तुरंत बाद गुलशन कुमार अपने दफ्तर से गायब हो गए। उनके बेटे रोहित के साथ पुलिस अधिकारियों की बहसबाजी भी हुई। इस मामले में पुलिस अधिकारी के मुताबिक जसवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी करीब 11 गज जगह है। आज गुलशन कुमार के साथ उसी सिलसिले में बात करनी थी लेकिन वह मिले नहीं। पंजाब के प्रमुख जमीन कारोबारी जीके एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार के साथ एक व्यक्ति की बहसबाजी, हाथापाई और गाली गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो गांव संगोवाल नजदीक जीके एस्टेट के दफ्तर का है। वीडियो में गुलशन कुमार और आरोपी व्यक्ति की काफी बहसबाजी होती दिख रही है। मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतारु हो जाते है। दोनों पक्ष एक दूसरे को गालियां भी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने खरीदी थी 122 गज जमीन पहले पक्ष के व्यक्ति ने अपना नाम बताए बिना गुलशन कुमार पर आरोप लगाया कि उसने 122 गज के हिसाब से उससे पैसे लिए हैं। शोर शराबा अधिक होने के कारण गुलशन सिक्योरिटी गार्ड को बहसबाजी कर रहे व्यक्ति को कालोनी से बाहर निकालने के लिए कहा। उक्त व्यक्ति ने खुद को फौजी बताया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर धमकाया। वीडियो वायरल होने के बाद GK रियल एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा। गुलशन ने कहा कि काले रंग की गाड़ी में कुछ लोग उसके दफ्तर में आए। गाड़ी से उतरे एक पगड़ीधारी व्यक्ति ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। उनके साथ एक पत्रकार भी था। जिसने बहसबाजी की वीडियोग्राफी भी की। गुलशन ने कहा कि मैं शोर मचाने वाले व्यक्ति को जानता तक नहीं हूं। उक्त व्यक्ति कह रहा था कि बेटे से जगह उसने ली है जो कम है, लेकिन बेटे ने चेक करवाया तो जगह पूरी है। सोची समझी साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वह कानून का सहारा लेंगे। पुलिस के पहुंचने पर गायब हुए गुलशन बता दें कि, आज पुलिस चौकी मराडो के अधिकारी GK एस्टेट के मालिक से पूछताछ करने आए थे लेकिन पुलिस के आने के तुरंत बाद गुलशन कुमार अपने दफ्तर से गायब हो गए। उनके बेटे रोहित के साथ पुलिस अधिकारियों की बहसबाजी भी हुई। इस मामले में पुलिस अधिकारी के मुताबिक जसवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी करीब 11 गज जगह है। आज गुलशन कुमार के साथ उसी सिलसिले में बात करनी थी लेकिन वह मिले नहीं।   पंजाब | दैनिक भास्कर