लुधियाना | पंजाब की अलग-अलग जेलों के अंदर या बाहर नशा, मोबाइल और प्रतिबंिधत सामान मिलना अब आम बात हो गई है। जेल में जगह-जगह चेकिंग और पूछताछ के बाद भी प्रतिबंिधत सामान मिलना सुरक्षा में चूक है। वहीं, लुधियाना केंद्रीय जेल में एक बार फिर चेकिंग के दौरान सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह के चेकिंग करने पर एक हवालाती की बैरक से 9 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। जिस हवालाती की बैरक से नशीला पदार्थ मिला है, उसकी पहचान मुकेश कुमार पुत्र कमल कृष्ण के रूप में हुई है। बाद में जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत के आधार पर डिवीजन नंबर-7 थाने में जेल के अनुशासन को भंग करने की धाराओं के तहत हवालाती पर एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। लुधियाना | पंजाब की अलग-अलग जेलों के अंदर या बाहर नशा, मोबाइल और प्रतिबंिधत सामान मिलना अब आम बात हो गई है। जेल में जगह-जगह चेकिंग और पूछताछ के बाद भी प्रतिबंिधत सामान मिलना सुरक्षा में चूक है। वहीं, लुधियाना केंद्रीय जेल में एक बार फिर चेकिंग के दौरान सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह के चेकिंग करने पर एक हवालाती की बैरक से 9 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। जिस हवालाती की बैरक से नशीला पदार्थ मिला है, उसकी पहचान मुकेश कुमार पुत्र कमल कृष्ण के रूप में हुई है। बाद में जेल सुपरिंटेंडेंट की शिकायत के आधार पर डिवीजन नंबर-7 थाने में जेल के अनुशासन को भंग करने की धाराओं के तहत हवालाती पर एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्तियों पर हमला,VIDEO:पग कुत्ता चोरी की वीडियो वायरल करने का शक, पड़ोसियों से मारपीट, 2 घायल
लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्तियों पर हमला,VIDEO:पग कुत्ता चोरी की वीडियो वायरल करने का शक, पड़ोसियों से मारपीट, 2 घायल लुधियाना में पग कुत्ते चोरी होने की वीडियो वायरल करने के आरोप में कोटमंगल इलाके में धारदार हथियारों के साथ कुछ लोगों ने इलाके निवासियों पर धावा बोल दिया। हमले में 2 लोग घायल हुए है। मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की पहचान राजबीर सिंह और कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। पग कुत्ता चोरी होने की वीडियो हुई थी वायरल जानकारी देते हुए] राजबीर ने कहा कि वह कोट मंडल गली नंबर 8 में रहते है। राजबीर ने कहा कि वह गली में खड़े थे। इलाके के एक युवक ने किसी घर से पग कुत्ता चुरा लिया। कुत्ता चोरी करते समय की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद इलाके में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया था। उस युवक के पिता उनके पास आए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को बेवजह इस केस में फंसाया गया। राजबीर ने कहा कि उसने उनसे कहा कि इलाके के सभी लोग थाना में जाकर पुलिस को बयान देंगे कि जिस युवक को पकड़ा है वह बेकसूर है। अभी बातचीत चल रही थी कि पुलिस हिरासत में जो युवक पकड़ा है उसका छोटा भाई वहां आ गया। उसने उनसे कहा कि उसके भाई को उन लोगों ने जबरदस्ती फंसाया है। उन्हीं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है। इसी बात को लेकर उसके साथ बहसबाजी हुई तो उक्त युवक ने धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। युवक ने बाजू तोड़ दी और घर पर भी धारदार हथियारों से हमला किया। इस मामले में आज पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया है। मामले की जांच के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

फाजिल्का में 500 में जुगाडू एंबुलेंस:35 किलोमीटर दूर छोड़ के आएगी मरीज, सरकारी अस्पताल से नहीं मिल रही सुविधा
फाजिल्का में 500 में जुगाडू एंबुलेंस:35 किलोमीटर दूर छोड़ के आएगी मरीज, सरकारी अस्पताल से नहीं मिल रही सुविधा फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में मरीज के आने और ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस न मिलने के रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट एंबुलेंस का किराया गरीब रोगी वहन नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण यहां पर जुगाडू वाहन को एंबुलेंस बना लिया। जान खतरे में डाल ऐसे जुगाडू वाहन पर सवार होकर परिवार मरीज को 35 किलोमीटर दूर तक ले जाने के लिए मजबूर है l ऐसे में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी देते गए जसविंदर कौर ने बताया कि वह जलालाबाद के गांव चक मोजदीनवाला के रहने वाले हैं l उसका भाई परमजीत सिंह अपाहिज है। शुगर के चलते उसके पैर का अंगूठा काटना पड़ गया है l ऐसे में जलालाबाद से फाजिल्का सरकारी अस्पताल में मरीज को खून चढ़वाने और डाक्टर को दिखाने के लिए सरकारी अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। नहीं वहन कर सकते प्राइवेट एंबुलेंस का खर्च : जसविंदर कौर जसविंदर कौर ने बताया कि, वह प्राइवेट एंबुलेंस का खर्च वह नहीं कर सकते और सरकारी स्तर पर उन्हे एंबुलेंस नहीं मिल रही है l यही वजह है कि वह समान ढुलाई का काम करने वाले मोटरसाइकल ट्राली जुगाडू वाहन का 500 रुपए में इंतजाम कर करीब 35 किलोमीटर दूर जलालाबाद मरीज को लेकर जा रहे हैं l उनका कहना है कि परिवार ने पहले ही गांव व अन्य लोगों से पैसे इक्कठे कर इसके भाई का इलाज करवाया है l लोगों में जागरुकता की कमी : सिविल सर्जन उधर, मरीज परमजीत ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि यही अस्पताल में अगर किसी अमीर का बच्चा बीमार पड़ जाता तो एक मिनट में एंबुलेंस मिल जानी थी l और अब हालात ये है कि उन्हें एंबुलेंस न मिलने के चलते मजबूरी में जुगाडू एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है l फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रशेखर का इस बाबत कहना है कि फाजिल्का के जिला अस्पताल में दो, जलालाबाद में एक सहित जिले में कुल 9 एंबुलेंस सरकारी है l उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के चलते ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं l जिसको लेकर अब सरकारी अस्पतालों में लिखित में बैनर लगा जागरूक किया जाएगा l

अबोहर में 2 बाइक की हुई जोरदार टक्कर:हादसे में भाग सिंह कॉलेज के अकाउंटेंट की मौत, बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था कर्मचारी
अबोहर में 2 बाइक की हुई जोरदार टक्कर:हादसे में भाग सिंह कॉलेज के अकाउंटेंट की मौत, बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था कर्मचारी फाजिल्का जिले के अबोहर में बाइक के साथ बाइक की हुई टक्कर में भाग सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन काला टिब्बा के अकाउंटेंट प्रीतम गोयल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जबकि कालेज स्टाफ व विद्यार्थियों की शौक की लहर दौड़ गई । बाइक से जा रहे थे बस स्टैंड जानकारी अनुसार फाजिल्का के धोबी घाट निवासी 45 वर्षीय प्रतीम गोयल पुत्र वेद प्रकाश काला टिब्बा के भाग सिंह कालेज में बतौर अकाउंटेंट कार्यरत थे। वह रविवार को फाजिल्का से कॉलेज में किसी काम आए थे। काम खत्म कर उन्हें फाजिल्का वापस जाना था कि कालेज का कर्मी लाभ सिंह उन्हें बाइक पर अबोहर के बस स्टैंड पर छोड़ने जा रहा था। जब वह रोटरी चौक के पास पहुंचे तो एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत बाइक लाभ सिंह चला रहा था जबकि प्रीतम गोयल पीछे बैठा था।टक्कर के बाद वह गिर गए व घायल हो गए ।उन्हें यहां के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया परिजन उसे श्रीगंगानगर लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रीतम गोयल की इस दर्दनाक मौत पर कालेज चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ फतनवाला, प्रिंसिपल व स्टाफ ने गहरा शौक व्यक्त किया है। घटना का पता चलते ही सभी सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। घटना से दो बेटियों व एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।