लुधियाना फर्जी सब-इंस्पेक्टर के मामले में खुलासा:पुलिस लाइन के बाहर से खरीदी वर्दी, आईडी कार्ड टाइप करवाया, खुद ही किए हस्ताक्षर

लुधियाना फर्जी सब-इंस्पेक्टर के मामले में खुलासा:पुलिस लाइन के बाहर से खरीदी वर्दी, आईडी कार्ड टाइप करवाया, खुद ही किए हस्ताक्षर

पंजाब के लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस ने दो दिन पहले अनमोल सिद्धू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। अनमोल खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर मेडिकल, लॉटरी और गैस डीलरों से मोटी रकम ऐंठता था। इस मामले में खुलासा हुआ है कि अनमोल ने पुलिस की नाक के नीचे पुलिस लाइन के बाहर की दुकानों से सब इंस्पेक्टर की वर्दी खरीदी थी। इतना ही नहीं उसने पुलिस लाइन के पास से ही पुलिस विभाग का आईकार्ड भी तैयार करवाया था। उसे खुद टाइप करवाया और खुद ही साइन भी किया था। इस मामले में आज पुलिस अनमोल को पुलिस लाइन के बाहर वर्दी की दुकानों पर लेकर जाएगी। अनमोल की निशानदेही पर दुकानदार के खिलाफ पुलिस आज एक्शन लेगी। दुकानदार ने बिना जांच पड़ताल के वर्दी आरोपी को दे दी। जिस दुकान से उसने ID कार्ड छपवाया और टाइप करवाया उसके खिलाफ भी आज पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। अनमोल का डेटा जुटा रही पुलिस जानकारी देते हुए एसएचओ जोधेवाल बस्ती गुरदयाल सिंह ने बताया कि अनमोल से पूछताछ की गई है। उसने कई खुलासे किए हैं। अब तक उसने जिन-जिन जगहों पर वर्दी का दुरुपयोग किया है, उनका पूरा डेटा जुटाया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल से भी जांच की जा रही है। पढ़ें क्या है पूरा मामला थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने आरोपी अनमोल को वंजाली होटल के बाहर से गिरफ्तार किया। अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल की दुकान और लॉटरी की दुकान चलाने वालों से पुलिस के नाम पर पैसे ऐंठता था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी से इनोवा कार पीबी07बीडब्लू-8742 बरामद की। पुलिस ने आरोपी से वर्दी, फर्जी आईकार्ड और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने खुद को सीआईए जालंधर का कर्मचारी बताया था। फिलहाल जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है। पंजाब के लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस ने दो दिन पहले अनमोल सिद्धू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। अनमोल खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर मेडिकल, लॉटरी और गैस डीलरों से मोटी रकम ऐंठता था। इस मामले में खुलासा हुआ है कि अनमोल ने पुलिस की नाक के नीचे पुलिस लाइन के बाहर की दुकानों से सब इंस्पेक्टर की वर्दी खरीदी थी। इतना ही नहीं उसने पुलिस लाइन के पास से ही पुलिस विभाग का आईकार्ड भी तैयार करवाया था। उसे खुद टाइप करवाया और खुद ही साइन भी किया था। इस मामले में आज पुलिस अनमोल को पुलिस लाइन के बाहर वर्दी की दुकानों पर लेकर जाएगी। अनमोल की निशानदेही पर दुकानदार के खिलाफ पुलिस आज एक्शन लेगी। दुकानदार ने बिना जांच पड़ताल के वर्दी आरोपी को दे दी। जिस दुकान से उसने ID कार्ड छपवाया और टाइप करवाया उसके खिलाफ भी आज पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। अनमोल का डेटा जुटा रही पुलिस जानकारी देते हुए एसएचओ जोधेवाल बस्ती गुरदयाल सिंह ने बताया कि अनमोल से पूछताछ की गई है। उसने कई खुलासे किए हैं। अब तक उसने जिन-जिन जगहों पर वर्दी का दुरुपयोग किया है, उनका पूरा डेटा जुटाया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल से भी जांच की जा रही है। पढ़ें क्या है पूरा मामला थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने आरोपी अनमोल को वंजाली होटल के बाहर से गिरफ्तार किया। अनमोल शहर के अलग-अलग इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल की दुकान और लॉटरी की दुकान चलाने वालों से पुलिस के नाम पर पैसे ऐंठता था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी से इनोवा कार पीबी07बीडब्लू-8742 बरामद की। पुलिस ने आरोपी से वर्दी, फर्जी आईकार्ड और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने खुद को सीआईए जालंधर का कर्मचारी बताया था। फिलहाल जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर