लुधियाना में आंधी का कहर, 2 लोगों की मौत:बिल्डिंग की बालकनी गिरी,लोग बोले-मोहल्ले में है अनसेफ इमारतें,प्रशासन नहीं करता कार्रवाई

लुधियाना में आंधी का कहर, 2 लोगों की मौत:बिल्डिंग की बालकनी गिरी,लोग बोले-मोहल्ले में है अनसेफ इमारतें,प्रशासन नहीं करता कार्रवाई

लुधियाना में शनिवार देर शाम अचानक बदले मौसम के कारण चार मंजिला एक इमारत की बालकनी अचानक गिर गई। बालकनी के मलबे तले दो लोग दब गए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने सीएमसी अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान निरंजन और राम भवन के रूप में हुई है। बालकनी का मलबा गिरने के कारण रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि निरंजन को लोगों की मदद से एम्बुलेंस में डाल सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों के सिर पर चोट आने से मौत हुई है। दोनों के शवों को देर रात सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी है जिनके आने के बाद शवों को उनके सुपुर्द किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आंधी चलने के कारण दो युवक नानक नगर में एक बिल्डिंग के नजदीक खड़े थे। बिल्डिंग की बालकनी अचानक उन पर गिर गई। इस घटना के बाद नानक नगर में लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार कह चुके है कि अनसेफ इमारतों में फैक्ट्रियां चलाई जा रही है जिन्हें बंद करवाया जाएगा लेकिन किसी अधिकारी ने लोगों की सुनवाई नहीं की। पांच मंजिला थी बिल्डिंग : जसपाल सिंह नानक नगर निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि, मोहल्ले में काफी फैक्ट्रियां बनी है। सभी फैक्ट्रियां बहुमंजिली है। आज देर शाम तेज आंधी आने के कारण एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई। 5 मंजिला बिल्डिग थी। सबसे ऊपर वाली बिल्डिंग की दीवार गिरी। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मरने वाले प्रवासी है। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी। काफी फैक्ट्रियां अनसेफ : अशोक कुमार इलाका निवासी अशोक कुमार ने कहा कि नानक नगर में काफी अनसेफ फैक्ट्रियां बनी हुई है। कई बार फैक्ट्री मालिकों और प्रशासन से कह चुके हैं कि यहां से फैक्ट्रियां शिफ्ट करवाओ, क्योंकि ये रिहायशी इलाका है। इलाके में किसी तरह के फायर सेफ्टी सिस्टम तक नहीं है। आज दो लोगों पर दीवार गिर गई है। प्रशासन की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ है। आंधी चलने के बाद जैसे ही बिल्डिंग की दीवार गिरी तो इलाके में अफरा तफरी मच गई। कई स्थानों पर गिरे पेड़,रात 1 बजे तक बिजली गुल यहां बता दें कि 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से आई आंधी के कारण पूरे शहर में बिजली गुल रही। कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है। सूचना है कि हंबड़ा रोड पर के बीच देर रात पेड़ गिरा जिस कारण साउथ सिटी कनाल रोड की तरफ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। इसी तरह माडल टाउन इलाके में टयूशन मार्केट में भी एक जगह पेड़ गिरा जिस कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के सराभा नगर, सिविल लाइंस, साउथ सिटी, माडल टाउन, टिब्बा रोड, इस्लामगंज, जनक पुरी, किदवई नगर,फोकल प्वाइंट, उपकार नगर, काराबारा चौक,बस्ती जोधेवाल,हैबोवाल आदि इलाके में बिजली बंद रही। ताजपुर रोड,फुल्लावाल, धांधरा रोड, शिमलापुरी सहित जनता नगर, दशमेश नगर में 15 से अधिक ट्रांसफार्मरों में फाल्ट पड़ गया। फोकल प्वाइंट में 10 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए। लुधियाना में शनिवार देर शाम अचानक बदले मौसम के कारण चार मंजिला एक इमारत की बालकनी अचानक गिर गई। बालकनी के मलबे तले दो लोग दब गए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने सीएमसी अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया। मरने वालों की पहचान निरंजन और राम भवन के रूप में हुई है। बालकनी का मलबा गिरने के कारण रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि निरंजन को लोगों की मदद से एम्बुलेंस में डाल सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों के सिर पर चोट आने से मौत हुई है। दोनों के शवों को देर रात सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी है जिनके आने के बाद शवों को उनके सुपुर्द किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आंधी चलने के कारण दो युवक नानक नगर में एक बिल्डिंग के नजदीक खड़े थे। बिल्डिंग की बालकनी अचानक उन पर गिर गई। इस घटना के बाद नानक नगर में लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार कह चुके है कि अनसेफ इमारतों में फैक्ट्रियां चलाई जा रही है जिन्हें बंद करवाया जाएगा लेकिन किसी अधिकारी ने लोगों की सुनवाई नहीं की। पांच मंजिला थी बिल्डिंग : जसपाल सिंह नानक नगर निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि, मोहल्ले में काफी फैक्ट्रियां बनी है। सभी फैक्ट्रियां बहुमंजिली है। आज देर शाम तेज आंधी आने के कारण एक फैक्ट्री की दीवार गिर गई। 5 मंजिला बिल्डिग थी। सबसे ऊपर वाली बिल्डिंग की दीवार गिरी। एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मरने वाले प्रवासी है। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी। काफी फैक्ट्रियां अनसेफ : अशोक कुमार इलाका निवासी अशोक कुमार ने कहा कि नानक नगर में काफी अनसेफ फैक्ट्रियां बनी हुई है। कई बार फैक्ट्री मालिकों और प्रशासन से कह चुके हैं कि यहां से फैक्ट्रियां शिफ्ट करवाओ, क्योंकि ये रिहायशी इलाका है। इलाके में किसी तरह के फायर सेफ्टी सिस्टम तक नहीं है। आज दो लोगों पर दीवार गिर गई है। प्रशासन की लापरवाही के कारण आज ये हादसा हुआ है। आंधी चलने के बाद जैसे ही बिल्डिंग की दीवार गिरी तो इलाके में अफरा तफरी मच गई। कई स्थानों पर गिरे पेड़,रात 1 बजे तक बिजली गुल यहां बता दें कि 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से आई आंधी के कारण पूरे शहर में बिजली गुल रही। कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है। सूचना है कि हंबड़ा रोड पर के बीच देर रात पेड़ गिरा जिस कारण साउथ सिटी कनाल रोड की तरफ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। इसी तरह माडल टाउन इलाके में टयूशन मार्केट में भी एक जगह पेड़ गिरा जिस कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के सराभा नगर, सिविल लाइंस, साउथ सिटी, माडल टाउन, टिब्बा रोड, इस्लामगंज, जनक पुरी, किदवई नगर,फोकल प्वाइंट, उपकार नगर, काराबारा चौक,बस्ती जोधेवाल,हैबोवाल आदि इलाके में बिजली बंद रही। ताजपुर रोड,फुल्लावाल, धांधरा रोड, शिमलापुरी सहित जनता नगर, दशमेश नगर में 15 से अधिक ट्रांसफार्मरों में फाल्ट पड़ गया। फोकल प्वाइंट में 10 ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर