लुधियाना में ऑल्टो कार में युवकों की हुल्लड़बाजी,VIDEO:चौड़ा बाजार में गाड़ी की छत्त पर बैठ बनाई रील,15 दिन बाद पुलिस ने घेरा

लुधियाना में ऑल्टो कार में युवकों की हुल्लड़बाजी,VIDEO:चौड़ा बाजार में गाड़ी की छत्त पर बैठ बनाई रील,15 दिन बाद पुलिस ने घेरा

पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस लगातार नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस रही है। शहर के मुख्य बाजारों में कार की छत्त पर बैठ कर रील बनाने वाले युवकों को पुलिस ने घेर लिया। युवकों की कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी रघुनाथ ऐनक्लेव में बंद करवा दिया। रील में कार के आगे बाइक पर ट्रिपलिंग करने वाले युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है। इन युवकों के मोटरसाइकिलों के नंबर निकलवाकर पुलिस इनका भी चालान करेगी। 15 दिन पहले वायरल हुई वीडियो दरअसल 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी। जिसमें कुछ युवक लाल रंग की ऑल्टो कार की छत्त पर बैठकर हुल्लड़बाजी करते हुए रील बना रहे थे। ये वीडियो चौड़ा बाजार व उसके साथ लगते आस-पास के बाजारों की है। पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची रील तो हुआ एक्शन वीडियो ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए इस कार को लोकेट करने के लिए शहर के समस्त ट्रैफिक कर्मियों से कहा। शहर के समस्त नाकों और चौकों पर लाल रंग की ऑल्टो कार को पुलिस ढूंढ रही थी। अचानक साउथ सिटी रोड पर पुलिस ने इस कार को घेर चालान किया और कार को पुलिस चौकी रघुनाथ ऐनक्लेव में बंद करवा दिया। ASI अवतार सिंह बोले… जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के ASI अवतार सिंह ने कहा कि हुल्लड़बाजों की कार मोटर व्हीकल एक्ट 207 के तहत पुलिस ने बंद कर दी है। इन युवकों ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की हुई थी। इस कार को ढूंढने में पुलिस को करीब 15 दिन लग गए। गाड़ी को जब पकड़ा तो कार चालक के पास लाइसेंस और कोई कागजात नहीं था। सरे-आम बाजारों में इन युवकों ने स्टंटबाजी कर लोगों की जान को भी जोखिम में डाला है। ये ऑल्टो कार लुधियाना से नकोदर बेची गई थी फिर नकोदर से लुधियाना बेची गई है। बच्चों के परिजनों को अपने बच्चों की तरफ ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे है। किस तरह की रील बना रहे है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगा। पंजाब के लुधियाना में ट्रैफिक पुलिस लगातार नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस रही है। शहर के मुख्य बाजारों में कार की छत्त पर बैठ कर रील बनाने वाले युवकों को पुलिस ने घेर लिया। युवकों की कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी रघुनाथ ऐनक्लेव में बंद करवा दिया। रील में कार के आगे बाइक पर ट्रिपलिंग करने वाले युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है। इन युवकों के मोटरसाइकिलों के नंबर निकलवाकर पुलिस इनका भी चालान करेगी। 15 दिन पहले वायरल हुई वीडियो दरअसल 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी। जिसमें कुछ युवक लाल रंग की ऑल्टो कार की छत्त पर बैठकर हुल्लड़बाजी करते हुए रील बना रहे थे। ये वीडियो चौड़ा बाजार व उसके साथ लगते आस-पास के बाजारों की है। पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची रील तो हुआ एक्शन वीडियो ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए इस कार को लोकेट करने के लिए शहर के समस्त ट्रैफिक कर्मियों से कहा। शहर के समस्त नाकों और चौकों पर लाल रंग की ऑल्टो कार को पुलिस ढूंढ रही थी। अचानक साउथ सिटी रोड पर पुलिस ने इस कार को घेर चालान किया और कार को पुलिस चौकी रघुनाथ ऐनक्लेव में बंद करवा दिया। ASI अवतार सिंह बोले… जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के ASI अवतार सिंह ने कहा कि हुल्लड़बाजों की कार मोटर व्हीकल एक्ट 207 के तहत पुलिस ने बंद कर दी है। इन युवकों ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की हुई थी। इस कार को ढूंढने में पुलिस को करीब 15 दिन लग गए। गाड़ी को जब पकड़ा तो कार चालक के पास लाइसेंस और कोई कागजात नहीं था। सरे-आम बाजारों में इन युवकों ने स्टंटबाजी कर लोगों की जान को भी जोखिम में डाला है। ये ऑल्टो कार लुधियाना से नकोदर बेची गई थी फिर नकोदर से लुधियाना बेची गई है। बच्चों के परिजनों को अपने बच्चों की तरफ ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे है। किस तरह की रील बना रहे है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर