लुधियाना में नशे की ओवरडोज से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की मां ने उसके दोस्त पर बेटे को नशा करवाने के गंभीर आरोप लगाए है। दवा लेकर अस्पताल से वापस लौट रहा व्यक्ति गली में बेसुध होकर गिर गया। लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मृतक धीरज के दोस्त रिंकू के खिलाफ धारा 105BNS,21,25,29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मां बोली-बेटा नशा करने का था आदी पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक धीरज की मां राज रानी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा धीरज कुमार नशे करने का आदी था। धीरज की नशा छुड़वाने की दवाई जच्चा-बच्चा अस्पताल और सीएमसी अस्पताल से चल रही थी। धीरज दवाई लेने के लिए जच्चा-बच्चा अस्पताल गया था। राहगीर ने फोन कर दी जानकारी उसे किसी राहगीर का फोन आया जिसने उसे बताया कि उसके बेटे का शव मोहल्ला इंद्रापूरी गली नंबर 2 ताजपुर रोड पर पड़ा है। धीरज की शनाख़्त के लिए जब सिविल अस्पताल पहुंची तो पता चला कि धीरज का दोस्त रिंका उसे मिला था। रिंका भी नशे करने का आदी है। उसने धीरज को नशे की ओवरडोज दी जिस कारण उसकी मौत हो गई। राज रानी मुताबिक रिंका को कई बार रोका कि धीरज से ना मिले लेकिन वह अक्सर उसे नशा करने के लिए उकसाता था। आरोपी रिंका को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुधियाना में नशे की ओवरडोज से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की मां ने उसके दोस्त पर बेटे को नशा करवाने के गंभीर आरोप लगाए है। दवा लेकर अस्पताल से वापस लौट रहा व्यक्ति गली में बेसुध होकर गिर गया। लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मृतक धीरज के दोस्त रिंकू के खिलाफ धारा 105BNS,21,25,29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मां बोली-बेटा नशा करने का था आदी पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक धीरज की मां राज रानी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा धीरज कुमार नशे करने का आदी था। धीरज की नशा छुड़वाने की दवाई जच्चा-बच्चा अस्पताल और सीएमसी अस्पताल से चल रही थी। धीरज दवाई लेने के लिए जच्चा-बच्चा अस्पताल गया था। राहगीर ने फोन कर दी जानकारी उसे किसी राहगीर का फोन आया जिसने उसे बताया कि उसके बेटे का शव मोहल्ला इंद्रापूरी गली नंबर 2 ताजपुर रोड पर पड़ा है। धीरज की शनाख़्त के लिए जब सिविल अस्पताल पहुंची तो पता चला कि धीरज का दोस्त रिंका उसे मिला था। रिंका भी नशे करने का आदी है। उसने धीरज को नशे की ओवरडोज दी जिस कारण उसकी मौत हो गई। राज रानी मुताबिक रिंका को कई बार रोका कि धीरज से ना मिले लेकिन वह अक्सर उसे नशा करने के लिए उकसाता था। आरोपी रिंका को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
