<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम में महोबा जिले के चरखारी कस्बे के छात्र अभय प्रताप सिंह ने इतिहास रच दिया. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के मेधावी छात्र अभय ने कुल 600 में से 582 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 20वां स्थान हासिल किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभय ने हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो जिले में अब तक के सर्वोच्च अंकों में से एक है. उनकी इस शानदार सफलता से न सिर्फ विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है, बल्कि पूरा महोबा जिला उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे की कामयाबी पर पिता ने क्या कहा?<br /></strong>अभय के पिता प्रमोद सिंह स्वयं उसी विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं. जहां उनका बेटा पढ़ता है. बेटे की इस कामयाबी पर वह बेहद भावुक और गर्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि अभय शुरू से ही पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर और अनुशासित रहा है. उसकी सफलता मेरे लिए शिक्षक और पिता, दोनों रूपों में गर्व की बात है. अभय की मां सुनैना सिंह जो एक गृहिणी हैं, बेटे की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि, वह रोजाना घंटों पढ़ाई करता था और समय का विशेष ध्यान रखता था. हमने उसे कभी किसी बाहरी दबाव में नहीं पढ़ाया, वह खुद ही लक्ष्य निर्धारित करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी में जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल छा गया. प्रधानाचार्य समेत समस्त शिक्षकों ने अभय को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मनाया. प्रधानाचार्य ने कहा कि अभय की उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी. छात्र अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित विद्यालय के शिक्षकों को देता है. उसने कहा कि वह आने वाले समय में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/raja-bhaiya-daughter-raghavi-kumari-worried-about-pakistan-hindu-and-scared-after-pahalgam-attack-2932189″>राजा भैया की बेटी को पाकिस्तान के हिंदुओं की चिंता, पहलगाम हमले के बाद सता रहा है इस बात का डर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम में महोबा जिले के चरखारी कस्बे के छात्र अभय प्रताप सिंह ने इतिहास रच दिया. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी के मेधावी छात्र अभय ने कुल 600 में से 582 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 20वां स्थान हासिल किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभय ने हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो जिले में अब तक के सर्वोच्च अंकों में से एक है. उनकी इस शानदार सफलता से न सिर्फ विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है, बल्कि पूरा महोबा जिला उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे की कामयाबी पर पिता ने क्या कहा?<br /></strong>अभय के पिता प्रमोद सिंह स्वयं उसी विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं. जहां उनका बेटा पढ़ता है. बेटे की इस कामयाबी पर वह बेहद भावुक और गर्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि अभय शुरू से ही पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर और अनुशासित रहा है. उसकी सफलता मेरे लिए शिक्षक और पिता, दोनों रूपों में गर्व की बात है. अभय की मां सुनैना सिंह जो एक गृहिणी हैं, बेटे की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि, वह रोजाना घंटों पढ़ाई करता था और समय का विशेष ध्यान रखता था. हमने उसे कभी किसी बाहरी दबाव में नहीं पढ़ाया, वह खुद ही लक्ष्य निर्धारित करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी में जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल छा गया. प्रधानाचार्य समेत समस्त शिक्षकों ने अभय को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मनाया. प्रधानाचार्य ने कहा कि अभय की उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी. छात्र अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित विद्यालय के शिक्षकों को देता है. उसने कहा कि वह आने वाले समय में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/raja-bhaiya-daughter-raghavi-kumari-worried-about-pakistan-hindu-and-scared-after-pahalgam-attack-2932189″>राजा भैया की बेटी को पाकिस्तान के हिंदुओं की चिंता, पहलगाम हमले के बाद सता रहा है इस बात का डर</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 32 जिलों में बंद कैदियों ने भी दिया था पेपर
महोबा जिले का नाम किया रोशन, अभय प्रताप सिंह बने हाईस्कूल टॉपर, प्रदेश में पाया 20वां स्थान
