जालंधर| 12वीं में सेंट सोलजर स्कूल की नवनीत कौर ने 91%, बरुनी अरोरा ने 94%, विनायक कोछड़ और चरनजोत सिंह ने 93%, अर्शिया ने 90%, दवनीत कौर ने 90.8% अंक प्राप्त किए। नॉन- मेडीकल स्ट्रीम में धीरेन महाजन ने 95.2 %, पावनी कुंद्रा ने 95%, अनाहिता नरूला ने 94.4 %, माहिंन सेठी ने 93.4%, आयुष जैस्वाल ने 90.8 %, पलक ने 90.4%, तनिश शर्मा, प्रभनूर, आदित्य गुप्ता, निखिल शर्मा, दिव्यांशी ने 90% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स स्ट्रीम में छात्र ध्रुव ने 97%, अमृतपाल सिंह ने 94.4%, एकम जोट कौर, रुचिका ने 93%, विक्रम कौशल ने 92%, सोनल रानी, अमृतपाल सिंह ने 91.4%, करणवीर सिंह 91.2%, गुरलीन कौर, बलजोत, जानवी, गुरतेज सिंह 90%, रूहानी शर्मा 90%, हरलीन कौर ने 90% अंक प्राप्त किए। आर्ट्स स्ट्रीम में आंचल ने 92.8, सचित शर्मा ने 91%, श्वेता 91%, दियांश जोशी 90% (ह्यूमैनिटी), कारिधा खन्ना ने 88% अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई दी। जालंधर| 12वीं में सेंट सोलजर स्कूल की नवनीत कौर ने 91%, बरुनी अरोरा ने 94%, विनायक कोछड़ और चरनजोत सिंह ने 93%, अर्शिया ने 90%, दवनीत कौर ने 90.8% अंक प्राप्त किए। नॉन- मेडीकल स्ट्रीम में धीरेन महाजन ने 95.2 %, पावनी कुंद्रा ने 95%, अनाहिता नरूला ने 94.4 %, माहिंन सेठी ने 93.4%, आयुष जैस्वाल ने 90.8 %, पलक ने 90.4%, तनिश शर्मा, प्रभनूर, आदित्य गुप्ता, निखिल शर्मा, दिव्यांशी ने 90% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स स्ट्रीम में छात्र ध्रुव ने 97%, अमृतपाल सिंह ने 94.4%, एकम जोट कौर, रुचिका ने 93%, विक्रम कौशल ने 92%, सोनल रानी, अमृतपाल सिंह ने 91.4%, करणवीर सिंह 91.2%, गुरलीन कौर, बलजोत, जानवी, गुरतेज सिंह 90%, रूहानी शर्मा 90%, हरलीन कौर ने 90% अंक प्राप्त किए। आर्ट्स स्ट्रीम में आंचल ने 92.8, सचित शर्मा ने 91%, श्वेता 91%, दियांश जोशी 90% (ह्यूमैनिटी), कारिधा खन्ना ने 88% अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
