पंजाब के लुधियाना में गांव सुनेत में करीब एक दर्जन हथियारबंद युवकों ने गांव के ही रहने वाले एक परिवार पर तेजधार हथियारों व बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में लाया गया। बड़ा बेटे को सीएमसी अस्पताल में वैंटिलेटर पर रखा घायलों में परिवार के बड़े बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है जो कि सीएमसी अस्पताल में उपचारधीन है। उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे वैंटिलेटर पर रखा है। थाना सराभा नगर की पुलिस को घायल काला सिंह ने बताया कि उसका छोटा बेटा बीरपाल सिंह गांव में ही एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा था। जहां पर गांव के ही एक अन्य युवक आया और उसके साथ गाली गलौच करने लग गया। साथियों को बुला किया घर पर हमला सूचना मिलते ही घायल काला सिंह अपने बेटे को घर पर ले आया। जिसके करीब 20 मिनट बाद उक्त युवक अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ उनके घर पर आया और उन पर तलवारों व बेसबॉल बेट से हमला कर दिया। हमले में काला सिंह के सिर व मुंह पर 8 टांके लगे, वही उसके बड़े बेटे गुरविंदर सिंह के सिर पर गहरी चोंटे आई। जिसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमले में उसके छोटे बेटे बीरपाल के सिर व दोनों बाजुओं पर भी तलवारों से वार हुए है। बीरपाल के सिर पर चार टांके लगे हैं। घायल काला सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उक्त युवकों के साथ उसके बेटों की लड़ाई हुई थी। जिसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया था। SHO पवन कुमार बोले… थाना सराभा नगर के SHO पवन कुमार ने कहा कि घायल काला सिंह के बयानों पर आरोपी काला सिंह, गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह, शम्मी, जग्गा व उसके अज्ञात साथियो पर बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस बदमाशों को जल्द काबू कर लेगी। पंजाब के लुधियाना में गांव सुनेत में करीब एक दर्जन हथियारबंद युवकों ने गांव के ही रहने वाले एक परिवार पर तेजधार हथियारों व बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में लाया गया। बड़ा बेटे को सीएमसी अस्पताल में वैंटिलेटर पर रखा घायलों में परिवार के बड़े बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है जो कि सीएमसी अस्पताल में उपचारधीन है। उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे वैंटिलेटर पर रखा है। थाना सराभा नगर की पुलिस को घायल काला सिंह ने बताया कि उसका छोटा बेटा बीरपाल सिंह गांव में ही एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा था। जहां पर गांव के ही एक अन्य युवक आया और उसके साथ गाली गलौच करने लग गया। साथियों को बुला किया घर पर हमला सूचना मिलते ही घायल काला सिंह अपने बेटे को घर पर ले आया। जिसके करीब 20 मिनट बाद उक्त युवक अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ उनके घर पर आया और उन पर तलवारों व बेसबॉल बेट से हमला कर दिया। हमले में काला सिंह के सिर व मुंह पर 8 टांके लगे, वही उसके बड़े बेटे गुरविंदर सिंह के सिर पर गहरी चोंटे आई। जिसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमले में उसके छोटे बेटे बीरपाल के सिर व दोनों बाजुओं पर भी तलवारों से वार हुए है। बीरपाल के सिर पर चार टांके लगे हैं। घायल काला सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उक्त युवकों के साथ उसके बेटों की लड़ाई हुई थी। जिसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया था। SHO पवन कुमार बोले… थाना सराभा नगर के SHO पवन कुमार ने कहा कि घायल काला सिंह के बयानों पर आरोपी काला सिंह, गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह, शम्मी, जग्गा व उसके अज्ञात साथियो पर बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस बदमाशों को जल्द काबू कर लेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
