लुधियाना में आज 11 वर्षीय छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई है। छात्र का शव पक्खोवाल नहर से बरामद हुआ। राहगीरों ने शव बहता देख शोर मचाया। गोताखोरों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला। लोगों ने थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहचान कर छात्र के परिजनों को सूचित किया। मरने वाले छात्र का नाम साहिल है। पता चला है कि साहिल 7वीं कक्षा का छात्र था। साहिल दो बहनों का इकलौता भाई था। साहिल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। साहिल का परिवार पिछले कई वर्षों से विशाल नगर में रहते है। बीते दिन गया था नहर पर नहाने ASI जतिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक साहिल बीते दिन स्कूल से घर लौटा। उसने बैग रखा और नहाने नहर पर चला गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। उसके दोस्तों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उस बारे किसी को कुछ पता नहीं था। आज अचानक सुबह पक्खोवाल रोड से लोगों ने सूचित किया तो खुलासा हुआ कि साहिल की डूबने से मौत हुई है। पता चला है कि उसका पैर स्लिप कर गया जिस कारण वह नहर में बह गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साहिल का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिवार उसका संस्कार आज कर देगा। लुधियाना में आज 11 वर्षीय छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई है। छात्र का शव पक्खोवाल नहर से बरामद हुआ। राहगीरों ने शव बहता देख शोर मचाया। गोताखोरों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला। लोगों ने थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहचान कर छात्र के परिजनों को सूचित किया। मरने वाले छात्र का नाम साहिल है। पता चला है कि साहिल 7वीं कक्षा का छात्र था। साहिल दो बहनों का इकलौता भाई था। साहिल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। साहिल का परिवार पिछले कई वर्षों से विशाल नगर में रहते है। बीते दिन गया था नहर पर नहाने ASI जतिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक साहिल बीते दिन स्कूल से घर लौटा। उसने बैग रखा और नहाने नहर पर चला गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। उसके दोस्तों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उस बारे किसी को कुछ पता नहीं था। आज अचानक सुबह पक्खोवाल रोड से लोगों ने सूचित किया तो खुलासा हुआ कि साहिल की डूबने से मौत हुई है। पता चला है कि उसका पैर स्लिप कर गया जिस कारण वह नहर में बह गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साहिल का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिवार उसका संस्कार आज कर देगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में लड़की के चाचा ने रुकवाया अंतिम संस्कार:नहर में कूदकर किया था सुसाइड, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, बाहर निकाला
अबोहर में लड़की के चाचा ने रुकवाया अंतिम संस्कार:नहर में कूदकर किया था सुसाइड, प्रेमी ने अपनाने से किया इनकार, बाहर निकाला पंजाब के अबोहर में मृतक विवाहिता का अंतिम संस्कार को रुकवाने का मामला सामने आया है। लड़की के चाचा एवं शिवसेना पंजाब के महासचिव पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए दाह संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं होगा। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय मृतका विवाहिता हरप्रीत कौर उर्फ नूर के पिता दिलबाग और शिवसेना नेता ओम प्रकाश ने बताया कि खुईखेड़ा पुलिस ने मृतका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर केवल पर्चा दर्ज किया है, लेकिन उन्हें काबू नहीं किया। जब तक आरोपियों को काबू नही किया जाता, वे संस्कार नहीं करेंगें। संस्कार रोके जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनो को समझाया। थाना प्रभारी के समझाने पर माने परिजन थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि परिजनों के बयानों पर लड़की के पति निखिल, सास शालिनी, ससुर पवन और बुर्जमुहार निवासी उसके दोस्त गुरसाहब के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकडने के लिए उनके घरों मे छापेमारी की गई है, लेकिन आरोपी अपने घरों से गायब हैं। उन्होंनें परिजनों को समझाया कि आप लोग मृतका का संस्कार करें, उसके बाद परिजन जहां जहां उनके ठिकाने बताएंगें वहां पर छापेमारी कर आरोपियों को काबू किया जाएगा। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने संस्कार किया। इधर, शिवसेना नेता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने शीघ्र आरोपियों को काबू ना किया तो वे पूरे पंजाब के शिवसेना सदस्यों को लेकर खुईखेडा पुलिस थाने के बाहर धरना देंगे। आखिर क्या था मामला
हरप्रीत कौर की निखिल के साथ सात साल पहले शादी हुई थी और छह माह पहले गुरसाहब सिंह नामक युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बारे में नूर के ससुराल वालों को पता चल गया। नूर के पति और ससुराल वालों ने र से निकालते हुए तलाक की मांग रखी। वहीं, नूर के दोस्त गुरसाहब ने भी उसे अपनाने से मना कर दिया। मजबूरन नूर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम पंजाब के जिला गुरदासपुर के दीनानगर में क्राइम रेट इस कद्र बढ़ रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता के साथ लूटपाट की वारदातें होना अब सामान्य बात बात लगने लगी है। शुक्रवार सुबह अभी लोग दिनचर्या की शुरुआत ही कर रहे थे कि कार सवार चार नौसरबाज 20 सेकेंड में जीटी रोड पर पैदल घर जा रही एक महिला को झांसा देकर सोने की दो चूड़ियां उतार कर फरार हो गए। नौसरबाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पत्नी को पैदल भेजा घर शहरवासी दीपक महाजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दयानंद मठ के पास राम शरणम आश्रम में सत्संग से करीब 7.30 बजे घर को रवाना हुए। काली माता मंदिर रोड के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतार कर पैदल घर की तरफ भेज दिया और खुद दूध लेने चले गए। चंद मिनट बाद जब वह दूध लेकर घर को रवाना हुए तो जीटी रोड पर गुप्ता ब्रदर्स के पास अपनी पत्नी को खड़े देखा। पत्नी ने बताया कि कार सवार लोग उसकी कलई से 24 ग्राम सोने की दोनों चूड़ियां उतार कर ले गए। नौसरबाजों ने ऐसे दिया झांसा अनीता महाजन के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स इंडस्ट्री के पास अचानक एक आल्टो कार नंबर पीबी 35 आरसी 7167 उसके पास आकर रुकी और कार सवार ने उन्हें आवाज देकर कहा कि अपनी बहन से मिल लो। अभी उसने मुड़ कर कार के पीछे की तरफ देखा ही था, इतने में पीछे बैठी दो महिलाओं में से एक न कार का दरवाजा खोला। अनीता ने अंदर बैठी महिला को देखने के लिए कुछ झुकी तो अंदर बैठी महिला ने बिना उतरे ही उसे गले लगाने के लिए अपना हाथ बाहर निकाल लिया। उसे गले लगाने के बाद कहा कि अब दूसरी बहन से मिल लो। इस दौरान अनीता महाजन को कुछ संदेह हुआ और झटके से पीछे हट कर उसने अपनी कलई को देखा तो दोनों सोने की चूड़ियां गायब देख हतप्रभ रह गई। अपने कान को भी जैसे ही चेक करने लगी तो कार सवार वहां से एकाएक फरार हो गए। वारदात संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
मोहाली में पिस्टल दिखाकर छीनी कार:पहले सवारी बन इनड्राइव ऐप से बुक की कार, दो आरोपी काबू, कार बरामद
मोहाली में पिस्टल दिखाकर छीनी कार:पहले सवारी बन इनड्राइव ऐप से बुक की कार, दो आरोपी काबू, कार बरामद पंजाब के मोहाली में फिल्मी स्टाइल में दो शातिरों ने पहले सवारी बनकर इनड्राइव ऐप के माध्यम कार बुक की। इसके बाद रास्ते में पिस्टल के दम पर चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति से कार छीनकर फरार हो गए। मोहाली पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह व सतिंदर सिंह के रूप में हुई। उनसे छीनी कार व फोन भी बरामद कर लिया है। वहीं, जिस पिस्टल के दम पर उन्होंने कार छीनी थी, वह भी बरामद कर ली है। पुलिस जांच में वह डमी पिस्टल निकली है। यह जानकारी पुलिस की तरफ से आज प्रेस कांफ्रेंस में दी गई। दोनों आरोपी करीब एक साल से बेरोजगार थे। दोनों 12वीं तक पढे़ हुए है। उनके खिलाफ पहले कोइ केस दर्ज नहीं है। चार तारीख को ही खरीदी थी नई कार सात अक्टूबर को इस बारे में चंडीगढ़ के सेक्टर-49 निवासी पुलिस को शिकायत दी थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने चार अक्टूबर को ही उसने नई कार खरीदी थी। जिसे की वह टैक्सी के रूप में चला रहा था। सात अक्टूबर की सुबह वह अपनी टैक्सी में सेक्टर-43 में खड़ा था । चार बजे इन ड्राइव ऐप के माध्यम से सेक्टर-43 से सेक्टर-109 मोहाली के लिए सवारी मिली। वह सवारी को पिक करने के बाद वहां से निकल गया। पेशाब के बहाने कार रुकवाकर वारदात को दिया अंजाम विशाल ने बताया कि इसके बाद वह उन्हें मोहाली शहर के अंदर से होते हुए सेक्टर 109 लेकर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार सेक्टर-85/86 में सुनसान जगह पर पहुंची तो दोनों आरोपियों में से एक व्यक्ति ने कहा कि उसे पेशाब लगा हुआ है। उसने उसे कार रोकने को कहा, जैसे ही वह पेशाब जाकर आया, तो उसने उसे कार का शीशा नीचे करने को कहा। इसके बाद उसके सिर पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद उससे मोबाइल व कार की चाबी मांगी। पिस्टल देखकर वह डर गया। उसने उसे चाबी व मोबाइल सौंप दिया। इसके बाद कार छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी गुरुग्राम से दबोचे इसके बाद जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया । इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई। साथ ही पुलिस ने टेक्निकल व हयूमन इंटेलिजेंस के सहारे नौ अक्टूबर को एमजी रोड मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम से आरोपियों को काबू किया है। वारदात के लिए चोरी किया था मोबाइल पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ में बताया है कि वह एक साल से बेरोजगार थे। दोनों को एक दूसरे को जानते थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर कार को लूटने का प्लान बनाया था। आरोपियों ने बताया कि कार को लूटने से पहले उन्होंने छह अक्टूबर फोन चोरी किया। फोन उन्होंने सेक्टर-44 पेट्रोल पंप के सामने उस व्यक्ति का चोरी किया, जो कि रात के समय अपनी कार का शीशा खोलकर सो रहा था। फर्जी अकाउंट बनाकर कार बुक की थी इसके बाद चोरी वाले मोबाइल से फर्जी नाम उपकार सिद्धू नाम से इनड्राइव एप डाउनलोड की है। इसके बाद उन्होंने उस ऐप से कार बुक की थी। पुलिस ने चोरी का फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया है।