लुधियाना में झपटमारों की धुनाई का VIDEO:यात्री को लालच देकर स्टेशन से लाया, बोला- TTE मेरा रिश्तेदार, तुम्हें सस्ता टिकट दिला दूंगा

लुधियाना में झपटमारों की धुनाई का VIDEO:यात्री को लालच देकर स्टेशन से लाया, बोला- TTE मेरा रिश्तेदार, तुम्हें सस्ता टिकट दिला दूंगा

पंजाब के लुधियाना में नगर निगम जोन-बी के पास 2 झपटमारों की लोगों ने पिटाई कर दी। बदमाश एक प्रवासी युवक से नकदी छीनकर भाग रहे थे। शोर सुनकर लोगों ने झपटमारों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। बदमाश रेलवे स्टेशन से यात्रियों को सस्ती टिकट और सीट का लालच देकर अपने साथ ले गए थे। बदमाशों ने यात्री से टिकट दिलाने के बदले पैसे मांगे। जैसे ही यात्री ने पैसे देने के लिए जेब से पर्स निकाला तो बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिल्ली में काम करते हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान पंकज और सुनील मेहता के रूप में हुई है। कार्ड छापने वाली दुकान पर करते आरोपी काम सुनील दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता है। पंकज दिल्ली में शादी विवाह के कार्ड बनाने की दुकान पर लगा है। पुलिस को पीड़ित संजीव चौधरी ने शिकायत दी। उसने कहा कि वह ढंडारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहा था। उसने यू.पी जाना था। दोनों शातिर बदमाशों ने उसे बातों में उलझा लिया। उन्होंने उससे कहा कि वह उसे अगली ट्रेन की टिकट दिलवा देंगे। उनकी पहचान वाला रिश्तेदार TTE है। पुलिस को बरामद हुई नकदी संजीव मुताबिक वह आरोपियों की बातों में आ गया। वह उसे सस्ती टिकट दिलवाने का लालच देकर कश्मीर नगर ले आए। बदमाशों ने वहां उससे पैसों की झपटमारी की। SHO अमृतपाल शर्मा मुताबिक पीड़ित से झपटी गई कुछ नकदी भी पुलिस को मिली है। अभी मामले की जांच जारी है। दिल्ली से आते लुधियाना वारदात करने बता दें सूत्रों मुताबिक पता चला है कि ये दोनों बदमाश अक्सर दिल्ली से वारदात करने लुधियाना रेलवे स्टेशन और ढंडारी आते रहते थे। इन बदमाशों से पुलिस को कुछ सिम भी बरामद हुए है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। पंजाब के लुधियाना में नगर निगम जोन-बी के पास 2 झपटमारों की लोगों ने पिटाई कर दी। बदमाश एक प्रवासी युवक से नकदी छीनकर भाग रहे थे। शोर सुनकर लोगों ने झपटमारों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। बदमाश रेलवे स्टेशन से यात्रियों को सस्ती टिकट और सीट का लालच देकर अपने साथ ले गए थे। बदमाशों ने यात्री से टिकट दिलाने के बदले पैसे मांगे। जैसे ही यात्री ने पैसे देने के लिए जेब से पर्स निकाला तो बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिल्ली में काम करते हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान पंकज और सुनील मेहता के रूप में हुई है। कार्ड छापने वाली दुकान पर करते आरोपी काम सुनील दिल्ली में रिक्शा चलाने का काम करता है। पंकज दिल्ली में शादी विवाह के कार्ड बनाने की दुकान पर लगा है। पुलिस को पीड़ित संजीव चौधरी ने शिकायत दी। उसने कहा कि वह ढंडारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहा था। उसने यू.पी जाना था। दोनों शातिर बदमाशों ने उसे बातों में उलझा लिया। उन्होंने उससे कहा कि वह उसे अगली ट्रेन की टिकट दिलवा देंगे। उनकी पहचान वाला रिश्तेदार TTE है। पुलिस को बरामद हुई नकदी संजीव मुताबिक वह आरोपियों की बातों में आ गया। वह उसे सस्ती टिकट दिलवाने का लालच देकर कश्मीर नगर ले आए। बदमाशों ने वहां उससे पैसों की झपटमारी की। SHO अमृतपाल शर्मा मुताबिक पीड़ित से झपटी गई कुछ नकदी भी पुलिस को मिली है। अभी मामले की जांच जारी है। दिल्ली से आते लुधियाना वारदात करने बता दें सूत्रों मुताबिक पता चला है कि ये दोनों बदमाश अक्सर दिल्ली से वारदात करने लुधियाना रेलवे स्टेशन और ढंडारी आते रहते थे। इन बदमाशों से पुलिस को कुछ सिम भी बरामद हुए है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर