लुधियाना में दरेसी के हनुमान मंदिर में हंगामा,VIDEO:लंगर बांटने की जगह को लेकर हुई मारपीट,5 लोग घायल,पुलिस जांच में जुटी

लुधियाना में दरेसी के हनुमान मंदिर में हंगामा,VIDEO:लंगर बांटने की जगह को लेकर हुई मारपीट,5 लोग घायल,पुलिस जांच में जुटी

पंजाब के लुधियाना में प्राचीन दरेसी मैदान स्थित हनुमान जी के मंदिर में देर रात लंगर वितरण को लेकर
खूब हंगामा हो गया। झड़प में करीब 5 लोग घायल होने का समाचार है। श्री राम लीला कमेटी और बाला जी मित्र मंडल के सदस्यों में ये मारपीट हुई है।
घायलों में एक पक्ष के लोगों की पहचान आरती चितकारा(55), नवीन चितकारा(55), आकाश ( 31) व दूसरे पक्ष के संदीप सभ्रवाल (55) व हिमांशू (27) हिंदी बाजार निवासी के रूप में हुई है। घायल आरती बोली-8 साल से लगा रहे लंगर घायल आरती चितकारा निवासी सलेम टाबरी ने बताया कि वह रामलीला कमेटी, दरेसी मैदान की सदस्य हैं। वह पिछले 8 सालों से हनुमान मंदिर दरेसी में मंगलवार और शनिवार को लंगर लगाने की सेवा करती है, लेकिन पिछले एक महीने से कमेटी के प्रधान व अन्य सदस्यों की तरफ से उन्हें लंगर लगाने को लेकर रोका जा रहा था।
महिला का आरोप है कि कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा की तरफ से उन्हें यह कहा गया कि अगर उन्हें मंदिर में लंगर लगाना है, तो वह लिखित रूप में कमेटी के सभी सदस्यों से इसकी मंजूरी ले। महिला ने कहा कि मंदिर में लंगर लगाने के लिए किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ती और न ही किसी ने कोई मंजूरी यहां दी। इसी बात को लेकर शनिवार रात उनकी मंदिर कमेटी के सदस्यों से बहसबाजी हुई जो अचानक हाथापाई तक पहुंच गई। मंदिर की सफाई और पवित्रता के लिए बाहर लगाते है लंगर-दिनेश मरवाहा उधर, श्री राम लीला मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा ने कहा कि मंदिर कमेटी के कुछ अपने कायदे कानून है। मंदिर में लंगर लगाने के लिए सभी की परमिशन लेनी जरूरी है। मंदिर की सफाई और पवित्रता को मद्देनजर रखते हुए मंदिर से बाहर लंगर वितरण किए जाने के आदेश है। बीती रात कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी के सदस्य पर हमला किया जिसके बाद मामला बिगड़ गया। कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से इस तरह के हथकंडे अपना रहे है। इस मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को दी जा रही है। पुलिस को मंदिर कमेटी जांच में पूरा सहयोग करेगी। मंदिर में हंगामा होने की सूचना के बाद शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप भी साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। भानू ने कहा कि मंदिर में बेअदबी की जा रही है। जिन लोगों ने मंदिर की पवित्रता को भंग किया है उनके खिलाफ वह अपने स्तर पर भी शिकायत दर्ज करवाएंगे। पंजाब के लुधियाना में प्राचीन दरेसी मैदान स्थित हनुमान जी के मंदिर में देर रात लंगर वितरण को लेकर
खूब हंगामा हो गया। झड़प में करीब 5 लोग घायल होने का समाचार है। श्री राम लीला कमेटी और बाला जी मित्र मंडल के सदस्यों में ये मारपीट हुई है।
घायलों में एक पक्ष के लोगों की पहचान आरती चितकारा(55), नवीन चितकारा(55), आकाश ( 31) व दूसरे पक्ष के संदीप सभ्रवाल (55) व हिमांशू (27) हिंदी बाजार निवासी के रूप में हुई है। घायल आरती बोली-8 साल से लगा रहे लंगर घायल आरती चितकारा निवासी सलेम टाबरी ने बताया कि वह रामलीला कमेटी, दरेसी मैदान की सदस्य हैं। वह पिछले 8 सालों से हनुमान मंदिर दरेसी में मंगलवार और शनिवार को लंगर लगाने की सेवा करती है, लेकिन पिछले एक महीने से कमेटी के प्रधान व अन्य सदस्यों की तरफ से उन्हें लंगर लगाने को लेकर रोका जा रहा था।
महिला का आरोप है कि कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा की तरफ से उन्हें यह कहा गया कि अगर उन्हें मंदिर में लंगर लगाना है, तो वह लिखित रूप में कमेटी के सभी सदस्यों से इसकी मंजूरी ले। महिला ने कहा कि मंदिर में लंगर लगाने के लिए किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ती और न ही किसी ने कोई मंजूरी यहां दी। इसी बात को लेकर शनिवार रात उनकी मंदिर कमेटी के सदस्यों से बहसबाजी हुई जो अचानक हाथापाई तक पहुंच गई। मंदिर की सफाई और पवित्रता के लिए बाहर लगाते है लंगर-दिनेश मरवाहा उधर, श्री राम लीला मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा ने कहा कि मंदिर कमेटी के कुछ अपने कायदे कानून है। मंदिर में लंगर लगाने के लिए सभी की परमिशन लेनी जरूरी है। मंदिर की सफाई और पवित्रता को मद्देनजर रखते हुए मंदिर से बाहर लंगर वितरण किए जाने के आदेश है। बीती रात कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी के सदस्य पर हमला किया जिसके बाद मामला बिगड़ गया। कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से इस तरह के हथकंडे अपना रहे है। इस मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को दी जा रही है। पुलिस को मंदिर कमेटी जांच में पूरा सहयोग करेगी। मंदिर में हंगामा होने की सूचना के बाद शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप भी साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। भानू ने कहा कि मंदिर में बेअदबी की जा रही है। जिन लोगों ने मंदिर की पवित्रता को भंग किया है उनके खिलाफ वह अपने स्तर पर भी शिकायत दर्ज करवाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर