लुधियाना में दर्जी को बदमाशों ने पीटा और लूटा:सिर पर मारे दात,पर्स और मोबाइल छीना,8 टांके लगे

लुधियाना में दर्जी को बदमाशों ने पीटा और लूटा:सिर पर मारे दात,पर्स और मोबाइल छीना,8 टांके लगे

पंजाब के लुधियाना में चीमा चौक पुल के नीचे दो लुटेरों ने काम से वापस कमरे जा रहे युवक को घेर लिया। उस पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार किए। युवक के सिर पर दात मार कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बदमाशों ने उसे खून से लथपथ कर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। बता दें कि लुटेरों का हौसला इस कदर बुलन्द था कि एक मोबाइल के पीछे वह उस व्यक्ति की जान तक लेने को उतारु थे। पीड़ित 26 वर्षीय शहवाज जनकपुरी गली नम्बर सात का रहने वाला ने बताया कि वह रात को क अपने काम से छूटी कर साइकिल से घर जा रहा था। साथियों ने पहुंचाया लहू लुहान हालत में अस्पताल चीमा चौक पुल के नीचे दो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मोबाइल पर्स छीन लिया। पीड़ित के साथ काम करने वाले पीछे से आ रहा था। उन्होंने उसे लहूलुहान अवस्था मे देखा उसे तुरंत उठा कर जनकपुरी एक निजी डॉक्टर के पास लाया डॉक्टर ने उसकी हालत देख उसे सिविल अस्पताल ले जाने को कहा जहां उसके करीब 8 टांके लगे। शहवाज ने साथी के मोबाइल से अपने भाई असलम को फोन कर बुलाया भाई उसे सिविल अस्पताल लाया। पीड़ित होजरी में दर्जी का काम करता है। मूल रूप से बिहार जिला किशनगंज गॉव रुहिया का रहने वाला है। पंजाब के लुधियाना में चीमा चौक पुल के नीचे दो लुटेरों ने काम से वापस कमरे जा रहे युवक को घेर लिया। उस पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार किए। युवक के सिर पर दात मार कर उसे जमीन पर गिरा दिया। बदमाशों ने उसे खून से लथपथ कर उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। बता दें कि लुटेरों का हौसला इस कदर बुलन्द था कि एक मोबाइल के पीछे वह उस व्यक्ति की जान तक लेने को उतारु थे। पीड़ित 26 वर्षीय शहवाज जनकपुरी गली नम्बर सात का रहने वाला ने बताया कि वह रात को क अपने काम से छूटी कर साइकिल से घर जा रहा था। साथियों ने पहुंचाया लहू लुहान हालत में अस्पताल चीमा चौक पुल के नीचे दो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मोबाइल पर्स छीन लिया। पीड़ित के साथ काम करने वाले पीछे से आ रहा था। उन्होंने उसे लहूलुहान अवस्था मे देखा उसे तुरंत उठा कर जनकपुरी एक निजी डॉक्टर के पास लाया डॉक्टर ने उसकी हालत देख उसे सिविल अस्पताल ले जाने को कहा जहां उसके करीब 8 टांके लगे। शहवाज ने साथी के मोबाइल से अपने भाई असलम को फोन कर बुलाया भाई उसे सिविल अस्पताल लाया। पीड़ित होजरी में दर्जी का काम करता है। मूल रूप से बिहार जिला किशनगंज गॉव रुहिया का रहने वाला है।   पंजाब | दैनिक भास्कर