पंजाब के सरहदी जिला गुरदासपुर में आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजने की कोशिश की जाती है, जिसे सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों द्वारा असफल कर दिया जाता है। आज सुबह फिर पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की चौतरा पोस्ट पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। जिस पर बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों ने किए 5 राउंड फायर और एक रोशनी वाला बम दागा। भारतीय सीमा के अंदर दो मिनट तक घूमने के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस पाकिस्तान की और लोट गया। रविवार को पकड़ी गई थी 500 ग्राम हेरोइन इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों और पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि रविवार देर रात सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव भगताना तुलिया के खेतों से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से ही पाकिस्तानी नशा तस्करों के द्वारा भारत भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पंजाब के सरहदी जिला गुरदासपुर में आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजने की कोशिश की जाती है, जिसे सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों द्वारा असफल कर दिया जाता है। आज सुबह फिर पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की चौतरा पोस्ट पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। जिस पर बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों ने किए 5 राउंड फायर और एक रोशनी वाला बम दागा। भारतीय सीमा के अंदर दो मिनट तक घूमने के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस पाकिस्तान की और लोट गया। रविवार को पकड़ी गई थी 500 ग्राम हेरोइन इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों और पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि रविवार देर रात सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव भगताना तुलिया के खेतों से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से ही पाकिस्तानी नशा तस्करों के द्वारा भारत भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में गर्भवती पत्नी और पति की पिटाई:मनचलों ने महिला को किया गलत इशारा, विरोध करने पर आरोपियों ने की वारदात
जालंधर में गर्भवती पत्नी और पति की पिटाई:मनचलों ने महिला को किया गलत इशारा, विरोध करने पर आरोपियों ने की वारदात पंजाब के जालंधर में देओल नगर के पास एक व्यक्ति और उसकी गर्भवती पत्नी पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। घटना में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि महिला के पेट पर चोटें आईं। देर रात दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में कराया गया। जहां गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना भार्गव कैंप थाने की पुलिस को दी गई। दओल नगर निवासी शिवम ने बताया कि वह मूल रूप से अमृतसर के ब्यास कस्बे का रहने वाला है। करीब चार महीने पहले वह जालंधर शिफ्ट हुआ था। जालंधर में वह एक प्लाईवुड कारोबारी के पास काम करता था, जिससे उसका परिवार चलता था। पत्नी को गलत इशारा किया तो बढ़ा मामला शिवम ने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है, जब वह रात को अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहा था, तो सीमेंट और प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी को अश्लील इशारे किए। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़ित की पत्नी उसे बचाने के लिए आगे आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने गर्भवती महिला के पेट पर मारा, जिससे उसका दर्द बढ़ गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी पहले भी करते थे महिला को परेशान शिवम ने बताया कि उसकी पत्नी के आरोप हैं कि आरोपी पहले भी उसे परेशान करते थे। मगर उसने पहले कुछ नहीं बताया। क्योंकि वह लड़ाई नहीं करना चाहती थी। मगर आज आरोपियों ने सारी हदें पार कर दी। थाना भार्गव कैंप की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
पंजाब का सबसे मंहगा टोल प्लाजा कल से फ्री होगा: लाडोवाल टोल प्लाजा मुलाजिम एसोसिएशन का ऐलान, मांगे न मानने का विरोध
पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने आज से टोल प्लाजा फ्री करने की घोषणा स्थगित कर…
खन्ना की नई SSP बनी अश्विनी गोत्याल:अमनीत कौंडल का बठिंडा ट्रांसफर, दूसरी महिला आईपीएस अफसर, पूरा किया पिता का सपना
खन्ना की नई SSP बनी अश्विनी गोत्याल:अमनीत कौंडल का बठिंडा ट्रांसफर, दूसरी महिला आईपीएस अफसर, पूरा किया पिता का सपना पंजाब में कई पुलिस अधिकारी बदले गए। एक बार फिर से पुलिस जिला खन्ना की कमान महिला आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है। अश्विनी गोत्याल का बटाजा से खन्ना ट्रांसफर किया गया है। गोत्याल इस जिले की दूसरी महिला एसएसपी हैं। अमनीत कौंडल खन्ना की पहली महिला एसएसपी रही, जिन्हें बठिंडा भेजा गया है। पिता का सपना पूरा किया कर्नाटक की रहने वालीं अश्विनी गोत्याल के पिता बीएसएनएल में जॉब करते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद तीन साल तक एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटरनशिप की। पिता चाहते थे कि बेटी आईपीएस बने। यह सपना पूरा करने के लिए दिन में 14-14 घंटे पढ़ाई के बाद 2015 में आईपीएस का एग्जाम दिया और आईपीएस बनीं। 2016 बैच में पंजाब कैडर में ज्वाइन किया। 2017-18 में जालंधर में अंडर ट्रेनी पोस्टिंग हुई। यहां एक साल के बाद 2019 में एएसपी सिटी-1 मोहाली तैनात हुईं। अमनीत कौंडल के नाम कई उपलब्धियां खन्ना की पहली महिला एसएसपी अमनीत कौंडल के नाम भी कई उपलब्धियां हैं। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ अवैध हथियार पकड़े। मध्य प्रदेश तक हथियार सप्लाई का नेटवर्क तोड़ा। एक दिन पहले ही एसएसपी कौंडल की टीम ने एनकाउंटर से दो गैंगस्टर पकड़े। इनका करीब डेढ़ साल का लंबा कार्यकाल रहा।