लुधियाना में दो गुटों में फायरिंग:गोली लगने से युवक घायल, ढाई साल पहले जेल में हुई झड़प, रंजिश में बोला हमला

लुधियाना में दो गुटों में फायरिंग:गोली लगने से युवक घायल, ढाई साल पहले जेल में हुई झड़प, रंजिश में बोला हमला

पंजाब के लुधियाना में दुगरी इलाके में भाई जैता चौक नजदीक दो गुटों में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने फायरिंग कर दी। जांघ में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। गंभीर हालत देख युवक को तुरंत डीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया। घायल की पहचान अभिजीत मंड निवासी जैतो चौक, लुधियाना के रुप में हुई है। करीब ढ़ाई साल पहले जेल में दोनों गुटों की झड़प हुई थी। उसी की रंजिश में यह हमला किया गया। घायल युवक अभिजीत ने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण हमलावरों ने उसके एक साथी को इलाके में पकड़ हुआ था। हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन लोगों ने उससे कहा कि मंड को बुलाओ। जैसे ही मुझे पता चला तो मैं अपने साथी को उनसे छुड़वाने चला गया। अभी हम बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक एक युवक ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने की फायरिंग हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के कारण मुझे डीएमसी अस्पताल दाखिल परिजनों ने करवाया। हमलावरों ने 32 बोर से फायर किया है। मंड ने कहा कि करीब ढ़ाई साल पहले जब वह 307 के केस में जेल में था तो उनके साथी के इन हमलावरों ने जेल में कपड़े फाड़ कर मारपीट की थी। इसके बाद पेशी दौरान भी बख्शीखाने में लड़ाई हुई थी। उसी समय की रंजिश अभी तक चल रही है। सूचना मिलने पर दुगरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। SHO सब-इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान अभी भी स्पष्ट नहीं है, और अभिजीत के बयान देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। पंजाब के लुधियाना में दुगरी इलाके में भाई जैता चौक नजदीक दो गुटों में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने फायरिंग कर दी। जांघ में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। गंभीर हालत देख युवक को तुरंत डीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया। घायल की पहचान अभिजीत मंड निवासी जैतो चौक, लुधियाना के रुप में हुई है। करीब ढ़ाई साल पहले जेल में दोनों गुटों की झड़प हुई थी। उसी की रंजिश में यह हमला किया गया। घायल युवक अभिजीत ने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण हमलावरों ने उसके एक साथी को इलाके में पकड़ हुआ था। हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन लोगों ने उससे कहा कि मंड को बुलाओ। जैसे ही मुझे पता चला तो मैं अपने साथी को उनसे छुड़वाने चला गया। अभी हम बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक एक युवक ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने की फायरिंग हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के कारण मुझे डीएमसी अस्पताल दाखिल परिजनों ने करवाया। हमलावरों ने 32 बोर से फायर किया है। मंड ने कहा कि करीब ढ़ाई साल पहले जब वह 307 के केस में जेल में था तो उनके साथी के इन हमलावरों ने जेल में कपड़े फाड़ कर मारपीट की थी। इसके बाद पेशी दौरान भी बख्शीखाने में लड़ाई हुई थी। उसी समय की रंजिश अभी तक चल रही है। सूचना मिलने पर दुगरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। SHO सब-इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान अभी भी स्पष्ट नहीं है, और अभिजीत के बयान देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर