लुधियाना में दो दिन रहेंगे शिअद प्रधान सुखबीर बादल:कार्यकर्ताओं से की मुलाकात;बोले-पंजाब को बचाना है तो अकाली दल ले आओ

लुधियाना में दो दिन रहेंगे शिअद प्रधान सुखबीर बादल:कार्यकर्ताओं से की मुलाकात;बोले-पंजाब को बचाना है तो अकाली दल ले आओ

आज शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल लुधियाना पहुंचे है। बादल दो दिन तक शहर में रहेंगे। वह लंबे समय से नाराज चल रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। सुखबीर हलका पश्चिम में होने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार कर रहे है। सुखबीर आज पंचशील विहार में एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन के निवास पर पहुंचें और उनसे मुलाकात की। वह कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारी ले रहे है। बता दें कि हलका दाखा के विधायक मनप्रीत अयाली शिअद की नीतियों को लेकर जिले में सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो दिनों में बादल मनप्रीत सिंह अयाली से भी मुलाकात करेंगे। पंजाब को बचाना है तो अकाली दल ले आओ-सुखबीर बादल शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यदि पंजाब को बचाना है तो एक बार फिर से अकाली दल को लोग सत्ता में ले आए। अकाली दल ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव और शहर दोनों का विकास चाहती है। लुधियाना में जितने ब्रिज और सड़कें अकाली दल के समय में बनी है उतनी पहले कभी नहीं बनी। शहरों की तरक्की करने के लिए अकाली दल का सता में आना जरूरी है क्योंकि पंजाब का असली वारिस अकाली दल है। आज पता चला है कि जगराओं नजदीक धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है जो कि निंदनीय है। अकाली दल हमेशा लोकहित में काम करने वाली पार्टी रही है। आज शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल लुधियाना पहुंचे है। बादल दो दिन तक शहर में रहेंगे। वह लंबे समय से नाराज चल रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। सुखबीर हलका पश्चिम में होने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार कर रहे है। सुखबीर आज पंचशील विहार में एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन के निवास पर पहुंचें और उनसे मुलाकात की। वह कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारी ले रहे है। बता दें कि हलका दाखा के विधायक मनप्रीत अयाली शिअद की नीतियों को लेकर जिले में सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो दिनों में बादल मनप्रीत सिंह अयाली से भी मुलाकात करेंगे। पंजाब को बचाना है तो अकाली दल ले आओ-सुखबीर बादल शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यदि पंजाब को बचाना है तो एक बार फिर से अकाली दल को लोग सत्ता में ले आए। अकाली दल ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव और शहर दोनों का विकास चाहती है। लुधियाना में जितने ब्रिज और सड़कें अकाली दल के समय में बनी है उतनी पहले कभी नहीं बनी। शहरों की तरक्की करने के लिए अकाली दल का सता में आना जरूरी है क्योंकि पंजाब का असली वारिस अकाली दल है। आज पता चला है कि जगराओं नजदीक धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है जो कि निंदनीय है। अकाली दल हमेशा लोकहित में काम करने वाली पार्टी रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर