पंजाब में शहरी इलाकों के 242 आम आदमी क्लीनिकों व 2889 हैल्थ एंड वैलैस सेंट्रों (2403) सब सेंटरों व 266 प्राइमरी हैल्थ सैंटरों को अब आयुष्मान आरोग्य केन्द्र के नाम से जाना जाएगा। पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के तहक इन केन्द्रों का नाम बदलना शुरू कर दिया है। 94 में से 65 क्लिनिक पर लग चुके बोर्ड लुधियाना में 94 में से 65 आम आदमी क्लिनिक अब आयुष्मान आरोग्य केंन्द्र के नाम से जाने जाएंगे। इन क्लीनिकों पर नए बोर्ड लग गए हैं। इन क्लीनिकों से CM भगवंत सिंह मान की फोटो भी हटा दी गई है।
केंद्र सरकार को क्लीनिकों के नाम पर एतराज था। उनका कहना था कि केंद्र सरकार के पैसे से खोले गए सेंटरों को आम आदमी क्लिनिक का नाम देकर राज्य सरकार ने ब्रांडिंग के नियमों की उल्लंघना की है। फंड रोके जाने के बाद से केंद्र व राज्य सरकार के बीच खींचातान चलती रही। बोर्ड बदलने की जिम्मेदारी डिस्टि्रक हैल्थ सोसायटियों को दी गई है। इन बोर्डों पर पंजाबी, हिंदी व अंग्रेजी में आयुष्मान आरोग्य केन्द्र लिखा है। केंद्र व राज्य के बीच बनी सहमति के बाद बदले गए नाम
हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार के बीच सहमति बनी। राज्य सरकार ने तय किया कि जिन क्लीनिकों पर एनएचएम का पैसा लगा है, उनका नाम बदला जाएगा, लेकिन जो क्लीनिक राज्य सरकार के पैसे से चल रहे हैं, उनके नाम नहीं बदले जाएंगे। इसी के तहत 242 आम आदमी क्लीनिकों व 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटियों को 15 जनवरी तक क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे। पंजाब में शहरी इलाकों के 242 आम आदमी क्लीनिकों व 2889 हैल्थ एंड वैलैस सेंट्रों (2403) सब सेंटरों व 266 प्राइमरी हैल्थ सैंटरों को अब आयुष्मान आरोग्य केन्द्र के नाम से जाना जाएगा। पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के तहक इन केन्द्रों का नाम बदलना शुरू कर दिया है। 94 में से 65 क्लिनिक पर लग चुके बोर्ड लुधियाना में 94 में से 65 आम आदमी क्लिनिक अब आयुष्मान आरोग्य केंन्द्र के नाम से जाने जाएंगे। इन क्लीनिकों पर नए बोर्ड लग गए हैं। इन क्लीनिकों से CM भगवंत सिंह मान की फोटो भी हटा दी गई है।
केंद्र सरकार को क्लीनिकों के नाम पर एतराज था। उनका कहना था कि केंद्र सरकार के पैसे से खोले गए सेंटरों को आम आदमी क्लिनिक का नाम देकर राज्य सरकार ने ब्रांडिंग के नियमों की उल्लंघना की है। फंड रोके जाने के बाद से केंद्र व राज्य सरकार के बीच खींचातान चलती रही। बोर्ड बदलने की जिम्मेदारी डिस्टि्रक हैल्थ सोसायटियों को दी गई है। इन बोर्डों पर पंजाबी, हिंदी व अंग्रेजी में आयुष्मान आरोग्य केन्द्र लिखा है। केंद्र व राज्य के बीच बनी सहमति के बाद बदले गए नाम
हाल ही में केंद्र व राज्य सरकार के बीच सहमति बनी। राज्य सरकार ने तय किया कि जिन क्लीनिकों पर एनएचएम का पैसा लगा है, उनका नाम बदला जाएगा, लेकिन जो क्लीनिक राज्य सरकार के पैसे से चल रहे हैं, उनके नाम नहीं बदले जाएंगे। इसी के तहत 242 आम आदमी क्लीनिकों व 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटियों को 15 जनवरी तक क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर