लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया

लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया

पंजाब के लुधियाना से 7 जुलाई रात 11.49 मिनट की वीडियो सामने आई है। वीडियो में बाइक पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर गोलियां चलाते दिखे। करीब 27 सेकेंड में बदमाशों ने तीन फायर घर के बाहर किए। बिना किसी डर के बदमाश एक-एक गोली पिस्टल में लोड कर गोलीबारी करते दिखे। इस मामले में बीते देर रात तक पुलिस ने चुप्पी साधी रखी लेकिन गोलियां चलवाने की जिम्मेवारी गैंगस्टर सागर न्यूटन ने ली। अधिकारियों ने साधी चुप्पी सूत्रों मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो थाना दुगरी के इलाके करनेल सिंह नगर, फेस-3 की है लेकिन अभी इस वीडियो की आधिकारिक रूप से किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की। थाना दुगरी के SHO गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। वीडियो में दिख रही जगह को वह वेरीफाई करवा रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गैंगस्टर सागर न्यूटन की करनेल सिंह के रहने वाले नवी से पुरानी रंजिश है। इस कारण उसने अपने साथियों को भेज कर फायरिंग करवाई है। फिलहाल इस मामले में देर रात तक अधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। इस वारदात के बाद इलाका पुलिस अब एक्टिव मोड पर है। पुलिस गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुट गई है। रात करीब साढ़े 9 बजे तक इस मामले संबंधी SHO गुरप्रीत सिंह से जानकारी लेनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। पढ़े गैंगस्टर ने ली फायरिंग की जिम्मेवारी… यह जो कल नवी के घर के बाहर गोलियां चलाई है वह मैने चलवाई है। यह हमारे विरोधियों के साथ मिलकर हवा में उड़ रहा है। अभी गोलियां सिर्फ घर के बाहर चली है यदि ये ना सुधरा तो अगली बार ये ना सुधरा को इसे जान से मारना पड़ेगा। इसने मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवा दिया है। मेरी मेरे परिवार के साथ अब कोई लिंक नहीं है। फेमली को तंग करना बंद करदे अब गेम बदल गई है। जो बात करने है सीधी मेरे से करो। नाजायज लोगों को परेशान करना बंद करो। 13 दिन पहले पुलिस को दे चुका चेतावनी सागर ने 13 दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा कि पुलिस प्रत्येक का फेक एनकाउंटर बना देती है और कहती है कि पकड़ने गए थे तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। कौन ऐसा पागल है कि 40-40 मुलाजिमों पर 32 बोर की पिस्टल से गोली चलाएगा। मेरी बारी पर भी पुलिस इसी तरह फेक एनकाउंटर तैयार करेगी। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है। हम बहादुर हैं, मरने से नहीं डरते। ये आएं और मुझे मारें। मैं अपनी तरफ से गोली नहीं चलाउंगा।​ न्यूटन ने कहा था कि पुलिस ने मेरी एंटी पार्टी से 50-50 लाख रुपए खाए हैं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं केसों पर पैसे खर्च कर सकूं। सरेआम विधायक के रैली में भगोड़े लोग घूमते हैं। ये लोग पैसे और पावर के दम पर घूमते हैं। पुलिस करेगी मेरा एनकाउंटर गैंगस्टर ने कहा था ‘मुझे पता है कि पुलिस मेरा एनकाउंटर करेगी। 307 के केस में मैं खुद मानता हूं कि मुझसे गलती हुई थी। मैंने मारपीट की और महिला पर भी हाथ उठाया। उस केस में इंटेलिजेंस, AGTF की टीम एनकाउंटर करने के लिए 50-60 कर्मचारी बुलेट प्रूफ गन से लैस होकर मेरे फ्लैट पर रेड करने आए। मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां मैं पुलिस को मिला नहीं। नहीं तो पुलिस मुझे मार देती। फ्लैट पर मेरी छोटी बेटी और पत्नी मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पत्नी के साथ पुलिस ने क्या व्यवहार किया, इस बारे में पता नहीं। ​​​​​​ पंजाब के लुधियाना से 7 जुलाई रात 11.49 मिनट की वीडियो सामने आई है। वीडियो में बाइक पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर गोलियां चलाते दिखे। करीब 27 सेकेंड में बदमाशों ने तीन फायर घर के बाहर किए। बिना किसी डर के बदमाश एक-एक गोली पिस्टल में लोड कर गोलीबारी करते दिखे। इस मामले में बीते देर रात तक पुलिस ने चुप्पी साधी रखी लेकिन गोलियां चलवाने की जिम्मेवारी गैंगस्टर सागर न्यूटन ने ली। अधिकारियों ने साधी चुप्पी सूत्रों मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो थाना दुगरी के इलाके करनेल सिंह नगर, फेस-3 की है लेकिन अभी इस वीडियो की आधिकारिक रूप से किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की। थाना दुगरी के SHO गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। वीडियो में दिख रही जगह को वह वेरीफाई करवा रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गैंगस्टर सागर न्यूटन की करनेल सिंह के रहने वाले नवी से पुरानी रंजिश है। इस कारण उसने अपने साथियों को भेज कर फायरिंग करवाई है। फिलहाल इस मामले में देर रात तक अधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। इस वारदात के बाद इलाका पुलिस अब एक्टिव मोड पर है। पुलिस गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुट गई है। रात करीब साढ़े 9 बजे तक इस मामले संबंधी SHO गुरप्रीत सिंह से जानकारी लेनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। पढ़े गैंगस्टर ने ली फायरिंग की जिम्मेवारी… यह जो कल नवी के घर के बाहर गोलियां चलाई है वह मैने चलवाई है। यह हमारे विरोधियों के साथ मिलकर हवा में उड़ रहा है। अभी गोलियां सिर्फ घर के बाहर चली है यदि ये ना सुधरा तो अगली बार ये ना सुधरा को इसे जान से मारना पड़ेगा। इसने मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवा दिया है। मेरी मेरे परिवार के साथ अब कोई लिंक नहीं है। फेमली को तंग करना बंद करदे अब गेम बदल गई है। जो बात करने है सीधी मेरे से करो। नाजायज लोगों को परेशान करना बंद करो। 13 दिन पहले पुलिस को दे चुका चेतावनी सागर ने 13 दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा कि पुलिस प्रत्येक का फेक एनकाउंटर बना देती है और कहती है कि पकड़ने गए थे तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। कौन ऐसा पागल है कि 40-40 मुलाजिमों पर 32 बोर की पिस्टल से गोली चलाएगा। मेरी बारी पर भी पुलिस इसी तरह फेक एनकाउंटर तैयार करेगी। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है। हम बहादुर हैं, मरने से नहीं डरते। ये आएं और मुझे मारें। मैं अपनी तरफ से गोली नहीं चलाउंगा।​ न्यूटन ने कहा था कि पुलिस ने मेरी एंटी पार्टी से 50-50 लाख रुपए खाए हैं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं केसों पर पैसे खर्च कर सकूं। सरेआम विधायक के रैली में भगोड़े लोग घूमते हैं। ये लोग पैसे और पावर के दम पर घूमते हैं। पुलिस करेगी मेरा एनकाउंटर गैंगस्टर ने कहा था ‘मुझे पता है कि पुलिस मेरा एनकाउंटर करेगी। 307 के केस में मैं खुद मानता हूं कि मुझसे गलती हुई थी। मैंने मारपीट की और महिला पर भी हाथ उठाया। उस केस में इंटेलिजेंस, AGTF की टीम एनकाउंटर करने के लिए 50-60 कर्मचारी बुलेट प्रूफ गन से लैस होकर मेरे फ्लैट पर रेड करने आए। मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां मैं पुलिस को मिला नहीं। नहीं तो पुलिस मुझे मार देती। फ्लैट पर मेरी छोटी बेटी और पत्नी मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पत्नी के साथ पुलिस ने क्या व्यवहार किया, इस बारे में पता नहीं। ​​​​​​   पंजाब | दैनिक भास्कर