लुधियाना में बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंदा:हादसे में 2 बच्चों की टूटे टांगे, लड़की चला रही थी गाड़ी

लुधियाना में बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंदा:हादसे में 2 बच्चों की टूटे टांगे, लड़की चला रही थी गाड़ी

पंजाब के लुधियाना में जवांधी रोड के सरकारी हाई स्कूल के पास एक बेकाबू कार ने दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों बच्चो की टांगे टूट गई और दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है। कार को एक लड़की चला रही थी जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। 4 लोगों को मारी टक्कर आसपास के लोगों ने बताया कि कार की स्पीड 120 के क़रीब थी और कार चला रही लड़की ने बेकाबू होकर आगे जा रहे राहगीरों को रौंद दिया। जिनमें दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों में एक का नाम आनंद और दूसरे का नाम विकास है। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के पंचम हॉस्पिटल दाखिल कराया गया। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और सारे एयर बैग भी खुल गए। हादसे में 5 बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रही लड़की क़ाबू कार चला रही लड़की को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है। थाना डूगरी के एसएचओ रविंदर कुमार ने कहा कि हादसे में 4 लोग ज़ख़्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में जवांधी रोड के सरकारी हाई स्कूल के पास एक बेकाबू कार ने दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों बच्चो की टांगे टूट गई और दोनों की हालात गंभीर बताई जा रही है। कार को एक लड़की चला रही थी जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। 4 लोगों को मारी टक्कर आसपास के लोगों ने बताया कि कार की स्पीड 120 के क़रीब थी और कार चला रही लड़की ने बेकाबू होकर आगे जा रहे राहगीरों को रौंद दिया। जिनमें दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों में एक का नाम आनंद और दूसरे का नाम विकास है। इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के पंचम हॉस्पिटल दाखिल कराया गया। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और सारे एयर बैग भी खुल गए। हादसे में 5 बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चला रही लड़की क़ाबू कार चला रही लड़की को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है। थाना डूगरी के एसएचओ रविंदर कुमार ने कहा कि हादसे में 4 लोग ज़ख़्मी हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर