लुधियाना में बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला, मौत:ब्रेक हुई फेल, कई वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार पुलिस कर्मी घायल

लुधियाना में बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला, मौत:ब्रेक हुई फेल, कई वाहनों को मारी टक्कर, बाइक सवार पुलिस कर्मी घायल

लुधियाना में आज (रविवार) सुबह चंडीगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो गई। वर्धमान चौक के नजदीक ट्रैफिक लाइटों पर खड़े कई वाहनों को उसने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावक था कि ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मारी। ऑटो से बाहर उतरी महिला को उसने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में पुलिस कर्मी भी घायल इसके बाद बेकाबू ट्रक ने चौक में खड़ी एक कार और बाइक को टक्कर मार दी। सूचना है कि बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिसकर्मी था, जिसके काफी चोट आई और उसे सीएमसी अस्पताल ले जाया गया है। भाग रहे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने काबू कर लिया। घटना स्थल पर मौजूद एक ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि बाइक चालक पुलिस कर्मचारी है जिसका नाम नारंग है। घायल होने के कारण उसे सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल ने कहा कि वर्धमान चौक नजदीक रेड लाइट होने के कारण कई वाहन खड़े थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक वाहनों से जा टकराया। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान अभी हो नहीं पाई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित काबू कर लिया है। लुधियाना में आज (रविवार) सुबह चंडीगढ़ रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो गई। वर्धमान चौक के नजदीक ट्रैफिक लाइटों पर खड़े कई वाहनों को उसने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावक था कि ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मारी। ऑटो से बाहर उतरी महिला को उसने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में पुलिस कर्मी भी घायल इसके बाद बेकाबू ट्रक ने चौक में खड़ी एक कार और बाइक को टक्कर मार दी। सूचना है कि बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिसकर्मी था, जिसके काफी चोट आई और उसे सीएमसी अस्पताल ले जाया गया है। भाग रहे ट्रक ड्राइवर को लोगों ने काबू कर लिया। घटना स्थल पर मौजूद एक ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि बाइक चालक पुलिस कर्मचारी है जिसका नाम नारंग है। घायल होने के कारण उसे सीएमसी अस्पताल ले जाया गया। ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल ने कहा कि वर्धमान चौक नजदीक रेड लाइट होने के कारण कई वाहन खड़े थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक वाहनों से जा टकराया। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान अभी हो नहीं पाई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित काबू कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर