जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा करेगा। यह घोषणा पंजाब के शाही इमाम मोहल्ला उस्मान लुधियानवी ने की है। बता दें कि दो दिन पहले मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला फूंका था। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पंजाब के मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं-मोहम्मद मुस्तकीम समुदाय के नेता मुहम्मद मुस्तकीम का कहना है कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है। इसका पूरा मुस्लिम समाज विरोध करता है। आज के प्रदर्शन में पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी भी शामिल होंगे। मुस्तकीम ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। उनकी तो कोशिश होती है कि किसी तरह हरकतें कर नफरत फैलाई जाए। इसी बीच कुछ लोगों को बहाना भी मिल जाता है। वे इसका फायदा उठाकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं। पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 27 लोग मारे गए हैं। इनमें 2 विदेश नागरिक और 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। हमले में घायल लोगों ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों का नाम पूछकर कंफर्म किया कि वह गैर-मुस्लिम है। इसके बाद गोलियां मारी गईं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मुस्लिम समुदाय काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा करेगा। यह घोषणा पंजाब के शाही इमाम मोहल्ला उस्मान लुधियानवी ने की है। बता दें कि दो दिन पहले मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला फूंका था। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। पंजाब के मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं-मोहम्मद मुस्तकीम समुदाय के नेता मुहम्मद मुस्तकीम का कहना है कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है। इसका पूरा मुस्लिम समाज विरोध करता है। आज के प्रदर्शन में पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी भी शामिल होंगे। मुस्तकीम ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। उनकी तो कोशिश होती है कि किसी तरह हरकतें कर नफरत फैलाई जाए। इसी बीच कुछ लोगों को बहाना भी मिल जाता है। वे इसका फायदा उठाकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना शुरू कर देते हैं। पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 27 लोग मारे गए हैं। इनमें 2 विदेश नागरिक और 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। हमले में घायल लोगों ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों का नाम पूछकर कंफर्म किया कि वह गैर-मुस्लिम है। इसके बाद गोलियां मारी गईं। पंजाब | दैनिक भास्कर
