लुधियाना में युवक ने चुराई सोने की चेन:जेवर देखने के बहाने आया, कपड़ों में छिपा ले गया, मालिक बोला-5 तोले की थी

लुधियाना में युवक ने चुराई सोने की चेन:जेवर देखने के बहाने आया, कपड़ों में छिपा ले गया, मालिक बोला-5 तोले की थी

पंजाब के लुधियाना में बड़े गोल्ड शोरुम में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे है। गहने देखने के बहाने ठग शोरुम में आते है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर दुकान से के आभूषण चुरा कर ले जाते है। कुछ दिन पहले कल्याण ज्वेलर पर ठगी हुई थी। अब ताजा मामला रानी झांसी रोड स्थित औरा फाइन ज्वेलर का सामने आया है। जहां से एक व्यक्ति सोने की चेन लेकर चला गया। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर चुराई चोर ने चेन पुलिस को जानकारी देते हुए शोरुम के मैनेजर जय प्रकाश हरोड़ीया ने कहा कि वह औरा ज्वेलर में रानी झांसी रोड पर काम करता है। एक व्यक्ति दुकान में आया। उसने सेल्समैन पुष्पिंदर को प्लेटिनम की चेन दिखाने के लिए कहा। आरोपी ने सेल्समैन को बातों में उलाझकर करीब 50.97 ग्राम सोने की चेन कपड़ों में छिपा लिया। जय प्रकाश मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब सेल्समेन ने सामान चैक किया। सामान चैक करने पर पता चला है कि ठग ने प्लेटीनम की गोल्ड चेन वजन 50.97 ग्राम कम था। चोर सोने की चेन कपड़ों में छिपा कर ले गया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में बड़े गोल्ड शोरुम में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे है। गहने देखने के बहाने ठग शोरुम में आते है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर दुकान से के आभूषण चुरा कर ले जाते है। कुछ दिन पहले कल्याण ज्वेलर पर ठगी हुई थी। अब ताजा मामला रानी झांसी रोड स्थित औरा फाइन ज्वेलर का सामने आया है। जहां से एक व्यक्ति सोने की चेन लेकर चला गया। ये सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सेल्समैन को बातों में उलझा कर चुराई चोर ने चेन पुलिस को जानकारी देते हुए शोरुम के मैनेजर जय प्रकाश हरोड़ीया ने कहा कि वह औरा ज्वेलर में रानी झांसी रोड पर काम करता है। एक व्यक्ति दुकान में आया। उसने सेल्समैन पुष्पिंदर को प्लेटिनम की चेन दिखाने के लिए कहा। आरोपी ने सेल्समैन को बातों में उलाझकर करीब 50.97 ग्राम सोने की चेन कपड़ों में छिपा लिया। जय प्रकाश मुताबिक मामले का खुलासा तब हुआ जब सेल्समेन ने सामान चैक किया। सामान चैक करने पर पता चला है कि ठग ने प्लेटीनम की गोल्ड चेन वजन 50.97 ग्राम कम था। चोर सोने की चेन कपड़ों में छिपा कर ले गया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर