लुधियाना में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि उनका बेटा अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान रहता था। उन्हें शक है कि उनके बेटे की गला घोंट कर हत्या की गई है। गंभीर अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उसे चंडीगढ़ अस्पताल में भेज दिया था, जहां उसे डाक्टरों ने मृत करार दे दिया। मरने वाले का नाम इफरान है। इफरान के तीन बच्चे है। इफरान लुधियाना की मान कालोनी में रहता था। मृतक का पिता यामिन बोले- जानकारी देते हुए मृतक इफरान के पिता मोहम्मद यामीन ने कहा कि वह टिब्बा रोड पर रहते हैं। उनका बेटा इफरान डाबा रोड पर किराये के मकान में परिवार सहित रहता है। मकान मालिक और किरायेदारों ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट करके गला दबाया है। इफरान के दोस्त ने कहा कि हालत बिगड़ने पर इफरान को सिविल अस्पताल पहले लेकर गए, जहां मकान मालिक और बाकी के लोगों ने डाक्टरों से कहा कि इफरान को मिर्गी का दौरा पड़ा है जबकि इफरान को कभी मिर्गी का दौरा नहीं आया। डाक्टरों की वह स्लिप भी उनके पास है जिसमें मिर्गी का टीका लगाने का लिखा है। सिलाई मशीन फैक्ट्री में करता था काम करीब 11 बजे इफरान का फोन आया था जिसमें उसने कहा था कि मेरा झगड़ा हुआ है। डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। इफरान सिलाई मशीन की फैक्ट्री में काम करता था। इफरान के तीन बच्चे है। इफरान की पत्नी किसी से बातचीत करती थी। अब उसका अफेयर किस से था यह पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किरायेदार मोनू और मकान मालिक के साथ ही उसका कोई विवाद हुआ है। मकान मालिक ने ही इफरान के मिर्गी के इंजेक्शन लगवाए है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। लुधियाना में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि उनका बेटा अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान रहता था। उन्हें शक है कि उनके बेटे की गला घोंट कर हत्या की गई है। गंभीर अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उसे चंडीगढ़ अस्पताल में भेज दिया था, जहां उसे डाक्टरों ने मृत करार दे दिया। मरने वाले का नाम इफरान है। इफरान के तीन बच्चे है। इफरान लुधियाना की मान कालोनी में रहता था। मृतक का पिता यामिन बोले- जानकारी देते हुए मृतक इफरान के पिता मोहम्मद यामीन ने कहा कि वह टिब्बा रोड पर रहते हैं। उनका बेटा इफरान डाबा रोड पर किराये के मकान में परिवार सहित रहता है। मकान मालिक और किरायेदारों ने मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट करके गला दबाया है। इफरान के दोस्त ने कहा कि हालत बिगड़ने पर इफरान को सिविल अस्पताल पहले लेकर गए, जहां मकान मालिक और बाकी के लोगों ने डाक्टरों से कहा कि इफरान को मिर्गी का दौरा पड़ा है जबकि इफरान को कभी मिर्गी का दौरा नहीं आया। डाक्टरों की वह स्लिप भी उनके पास है जिसमें मिर्गी का टीका लगाने का लिखा है। सिलाई मशीन फैक्ट्री में करता था काम करीब 11 बजे इफरान का फोन आया था जिसमें उसने कहा था कि मेरा झगड़ा हुआ है। डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। इफरान सिलाई मशीन की फैक्ट्री में काम करता था। इफरान के तीन बच्चे है। इफरान की पत्नी किसी से बातचीत करती थी। अब उसका अफेयर किस से था यह पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किरायेदार मोनू और मकान मालिक के साथ ही उसका कोई विवाद हुआ है। मकान मालिक ने ही इफरान के मिर्गी के इंजेक्शन लगवाए है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
