लुधियाना के कस्बा जगराओं में अपने दोस्त के साथ घर से गए युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उसका शव सेम नाले की पटरी किनारे पुलिस को मिला। मृतक युवक नशा करने का आदी था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। मरने वाले का नाम अमृतपाल सिंह उर्फ मोनू है। 16 अक्तूबर को बाइक पर ले गया था दोस्त जानकारी देते हुए थाना सिटी दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक अमृतपाल के पिता सरबजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि
16 अक्तूबर को करीब 1 बजे दोपहर अमृतपाल सिंह को उसका दोस्त जग्गी उर्फ जगदीप सिंह निवासी मंडी कलां थाना बालिया जिला बठिंडा अपने साथ मोटरसाइकिल पर कही ले गया। जो वापस नहीं आया। जग्गी राएकोट नजदीक गांव कालसा में अपने ननिहाल में रहता है। परिवार मुताबिक उन्होंने अमृतपाल की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। अमृतपाल का मोबाइल भी 16 अक्तूबर रात 10 बजे तक चलता रहा उसके बाद फोन बंद हो गया। बरनाला चौक नजदीक सेम नाले की पटरी से मिला शव
पुलिस पार्टी को बरनाला चौक राएकोट से 18 अक्तूबर को अमृतपाल का शव सहिबाजपुरा रोड सेम नाले की पटरी नजदीक मिला। जग्गी के बारे उसके ननहिला गांव कालसा में भी पता किया तो पता चला कि जग्गी 16 अक्तूबर से ही ननिहाल घर नहीं आया। परिवार ने पुलिस ने मांग रखी कि वह अमृतपाल के शव का संस्कार तभी करवाएंगे पहले जग्गी पर मामला दर्ज हो। काफी विवाद के बाद पुलिस ने देर रात जग्गी पर मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज है। थाना सिटी पुलिस ने जगदीप सिंह के खिलाफ 105 बी.एम.एस धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। लुधियाना के कस्बा जगराओं में अपने दोस्त के साथ घर से गए युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उसका शव सेम नाले की पटरी किनारे पुलिस को मिला। मृतक युवक नशा करने का आदी था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। मरने वाले का नाम अमृतपाल सिंह उर्फ मोनू है। 16 अक्तूबर को बाइक पर ले गया था दोस्त जानकारी देते हुए थाना सिटी दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक अमृतपाल के पिता सरबजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि
16 अक्तूबर को करीब 1 बजे दोपहर अमृतपाल सिंह को उसका दोस्त जग्गी उर्फ जगदीप सिंह निवासी मंडी कलां थाना बालिया जिला बठिंडा अपने साथ मोटरसाइकिल पर कही ले गया। जो वापस नहीं आया। जग्गी राएकोट नजदीक गांव कालसा में अपने ननिहाल में रहता है। परिवार मुताबिक उन्होंने अमृतपाल की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। अमृतपाल का मोबाइल भी 16 अक्तूबर रात 10 बजे तक चलता रहा उसके बाद फोन बंद हो गया। बरनाला चौक नजदीक सेम नाले की पटरी से मिला शव
पुलिस पार्टी को बरनाला चौक राएकोट से 18 अक्तूबर को अमृतपाल का शव सहिबाजपुरा रोड सेम नाले की पटरी नजदीक मिला। जग्गी के बारे उसके ननहिला गांव कालसा में भी पता किया तो पता चला कि जग्गी 16 अक्तूबर से ही ननिहाल घर नहीं आया। परिवार ने पुलिस ने मांग रखी कि वह अमृतपाल के शव का संस्कार तभी करवाएंगे पहले जग्गी पर मामला दर्ज हो। काफी विवाद के बाद पुलिस ने देर रात जग्गी पर मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज है। थाना सिटी पुलिस ने जगदीप सिंह के खिलाफ 105 बी.एम.एस धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर