पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। फंदे से उसका शव लटकता मिला है। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नाबालिग के परिजनों ने आज सर्कट हाउस चौक फिरोजपुर रोड पर जमकर हंगामा किया। कुछ एक लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। घटना स्थल पर करीब 5 थानों की पुलिस पहुंची है। वहीं पक्खोवाल रोड पर कोठी मालिक के घर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। कोठी के बाहर पुलिस बल तैनात है। मृतक किशोरी का नाम अंजली है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का रेप करके उसके शव को पंखे से लटकाया गया है। 2 साल से कोठी में करती थी काम जानकारी मुताबिक परिजनों का आरोप है कि अंजली सराभा नगर नजदीक पक्खोवाल रोड पर एक कोठी में काम करती थी। कोठी मालिक ने किशोरी से रेप किया है। उन्होंने फोन करके बताया कि अंजली ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। अंजली पिछले 2 साल से कोठी में काम कर रही थी। धार्मिक संस्था से जुड़ा है कोठी मालिक अंजली को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सभी लोगों ने धरना लगाया है। परिवार का आरोप है कि इस मामले में पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। कोठी मालिक एक बड़ी धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ है। इस कारण मामले को दबाया जा रहा है। बोले-ACP जतिन बांसल… उधर, मीडिया से बातचीत करते हुए ACP जतिन बांसल ने कहा कि लड़की का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम होगा। यदि उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा तो बिना देरी तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पुलिस परिवार के साथ है। धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश लगातार जारी है। पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। फंदे से उसका शव लटकता मिला है। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नाबालिग के परिजनों ने आज सर्कट हाउस चौक फिरोजपुर रोड पर जमकर हंगामा किया। कुछ एक लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। घटना स्थल पर करीब 5 थानों की पुलिस पहुंची है। वहीं पक्खोवाल रोड पर कोठी मालिक के घर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। कोठी के बाहर पुलिस बल तैनात है। मृतक किशोरी का नाम अंजली है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का रेप करके उसके शव को पंखे से लटकाया गया है। 2 साल से कोठी में करती थी काम जानकारी मुताबिक परिजनों का आरोप है कि अंजली सराभा नगर नजदीक पक्खोवाल रोड पर एक कोठी में काम करती थी। कोठी मालिक ने किशोरी से रेप किया है। उन्होंने फोन करके बताया कि अंजली ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। अंजली पिछले 2 साल से कोठी में काम कर रही थी। धार्मिक संस्था से जुड़ा है कोठी मालिक अंजली को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सभी लोगों ने धरना लगाया है। परिवार का आरोप है कि इस मामले में पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। कोठी मालिक एक बड़ी धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ है। इस कारण मामले को दबाया जा रहा है। बोले-ACP जतिन बांसल… उधर, मीडिया से बातचीत करते हुए ACP जतिन बांसल ने कहा कि लड़की का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम होगा। यदि उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा तो बिना देरी तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पुलिस परिवार के साथ है। धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश लगातार जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पठानकोट में धमकीभरे पत्र फेंकने वाला गिरफ्तार:खुद ही कार के शीशे तोडे़, दी पुलिस को सूचना, दफ्तरों को उड़ाने की दी थी धमकी
पठानकोट में धमकीभरे पत्र फेंकने वाला गिरफ्तार:खुद ही कार के शीशे तोडे़, दी पुलिस को सूचना, दफ्तरों को उड़ाने की दी थी धमकी पठानकोट के ढाकी स्थित एक मुहल्ले में गत दिवस पाकिस्तान जिंदाबाद लिखी पर्चियां मिलने से सनसनी फ़ैल गई, जिसे लेकर जिला पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए काफी मशक्कत की।जिसके परिणामस्वरूप 24 घंटों के भीतर ही पठानकोट पुलिस ने धमकी भरे पत्र फेंकने वाले साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। हिंदी में लिखे थे पत्र आपको बता दें कि, साजिशकर्ता ने जो धमकी भरे पत्र फेंके थे उसमें लिखा था कि पठानकोट के स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को उड़ा दिया जाएगा। साथ ही यह भी लिखा था कि हम 100 आदमी भारत में घुस गए हैं, जबकि 30 आतंकी पठानकोट में हैं। यह लेटर हिंदी भाषा में लिखा था, जिसके अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद इस साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी हटाने को रची साजिश पठानकोट के एसएसपी सोहेल मीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना देने वाला व्यक्ति ही साजिशकर्ता पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की दुकान के बाहर लगी कार के शीशे भी आरोपी ने खुद ही तोड़े और धमकी भरे पत्र फेंककर पुलिस को खुद ही सूचना दी। धमकी भरे पत्रों में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। क्या था आरोपी का मकसद एसएसपी ने आरोपी का मकसद बताते हुए कहा कि साजिशकर्ता की दुकान के बाहर काफी दिनों से एक गाड़ी खड़ी थी, जिसे हटवाने के लिए आरोपी ने यह सारी साजिश रची थी। यह साजिश रचने के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए विशेष रूप से जुट गई। आरोपी की पहचान नितिन महाजन, बालाजी नगर ढाकी रोड पठानकोट के रूप में हुई है।
अफसरों-कर्मियों की 15 साल पुरानी डिटेल मांगी, पूछा- कहां और कब तक रही तैनाती
अफसरों-कर्मियों की 15 साल पुरानी डिटेल मांगी, पूछा- कहां और कब तक रही तैनाती पंजाब के अलग-अलग जिलों में तहसीलों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने अिधकारियों-कर्मचारियों की 15 साल पुरानी डिटेल मांगी है। पूछा गया है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्री क्लर्क की तैनाती किस जिले में कितनी देर तक रही है। इसे लेकर रेवेन्यू डिपार्टमेंट की तरफ से पंजाब के सभी डिविजनल कमिश्नरों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि स्पेशल सेक्रेटरी कम वित्त कमिश्नर रेवेन्यू के निर्देश पर डीसी कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार व रजिस्ट्री क्लर्कों की तैनाती की पिछले 15 साल की डिटेल गूगल शीट पर भेजी जाए। इसमें जिले का नाम, तहसील, सब तहसील, रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार का नाम, रजिस्ट्री क्लर्क की मौजूदा पोस्ट और किस साल में कितने समय पर उसी पद पर रहा है, की जानकारी मुहैया कराई जाए। गौर हो कि पंजाब में पिछले साल तब मामला गरमा गया था जब विजिलेंस ने कुछ रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार, रजिस्ट्री क्लर्कों की एक लिस्ट जारी कर उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। लिस्ट में बताया गया था कि तहसील में सीधे रूप से लोगों से पैसे लेकर रजिस्ट्री की जाती है। यदि जालंधर की बात करें तो सब रजिस्ट्रार कार्यालय-1 और 2 में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क सालों से इसी पद पर बने हुए हैं। बार-बार उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है। इसी मुद्दे को भास्कर ने प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद सरकार ने डिटेल मांगी है।
फाजिल्का में मरणाव्रत पर बैठे ग्रामीण:सरपंच पर जल निकासी अवरुद्ध करने का आरोप, घरों में भरा बरसात का पानी
फाजिल्का में मरणाव्रत पर बैठे ग्रामीण:सरपंच पर जल निकासी अवरुद्ध करने का आरोप, घरों में भरा बरसात का पानी फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर गांव के लोग मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठे इन ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में बरसाती पानी की निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी, जिस पर सरपंच ने मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवा निकासी को रोक दिया है l जिसके चलते वह अपनी मांग को लिए सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l जानकारी देते हुए गांव रामनगर में मरणाव्रत पर बैठे काका सिंह ने बताया कि आज उनके साथ राजा सिंह और हरप्रीत सिंह भी मरणाव्रत पर बैठे हैं l उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात आने की वजह से बड़ी संख्या में बरसाती पानी उनकी गलियों में जमा हो गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l सरपंच ने मिट्टी की ट्रालियां डलवाकर जल निकासी रोक दी। जिस कारण पानी उनके घरों में घुस गया l जिसे लेकर उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है l सुनवाई न होते देख अब उनके द्वारा मरणाव्रत शुरू कर दिया गया है l इन लोगों के आरोप है कि सरपंच द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया l उन्होंने मांग की है कि जहां पानी की निकासी करवाई जाए, वही सरपंच उनसे माफी भी मांगे l उधर, सरपंच राम सिंह का कहना है कि उनके द्वारा कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया l लोगों ने सरकारी सड़क को उखाड़ दिया, जिस वजह से सारा पानी उनके घरों में दाखिल हो गया l जिसके चलते उनके द्वारा मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवाई गई और मिट्टी डालकर पानी को रोका गया l सरपंच का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए उनके द्वारा जहां नई पाइप डलवाने का काम शुरू करवाया गया है l वहीं जल्दी ही सड़क भी बनवा दी जाएगी l