लुधियाना में सिंधी बैकर्स पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर बोला- बेकरी मालिक के बेटे से रंजिश थी, मौत का एहसास करवाना था

लुधियाना में सिंधी बैकर्स पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर बोला- बेकरी मालिक के बेटे से रंजिश थी, मौत का एहसास करवाना था

लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर 28 अगस्त को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने गोलियां चलवाई। गोपी ने फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाली। उसने खुलासा किया है कि उसका बेकरी मालिक के बेटे के साथ निजी विवाद चल रहा है। उसने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना, इस कारण उसे गोलीबारी करवानी पड़ी। गोपी ने लिखा कि बेकरी मालिक के बेटे को एहसास करवाया है कि मौत चीज क्या होती। फायरिंग में बेकरी मालिक का बेटा नवीन घायल हुआ है। बता दें गोपी ने 26 अगस्त को मोगा के शेख वाला चौक में नविका ऑनलाइन सॉल्यूशन कस्टमर सर्विस सेंटर के मालिक पर भी फायरिंग करवाई थी। जिसमें दुकानदार से 32 बोर की पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगे थे। दुकानदार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। 2022 में विदेश भागा, चेहरा छिपाकर करता है पोस्ट गोपी सोशल मीडिया पर भी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता था। इंस्टाग्राम आदि पर भी वह अपना चेहरा छिपाकर पोस्ट शेयर करता है। 2022 में जगराओं पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया। उसके घर से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई। मामला दर्ज होने पर वह विदेश भाग गया था। गोपी का बंबीहा गैंग से नाता है। गोपी गिरोह के 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार अप्रैल 2024 में मोगा पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो गैंगस्टर बंबीहा और गैंगस्टर गोपी लाहौरिया से जुड़े थे। दोनों को पुलिस ने 3.20 लाख रुपए फिरौती और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। 1 मार्च को अमृतसर रोड स्थित बोपाराय इमिग्रेशन में 2 अज्ञात हमलावरों ने ऑपरेटर को जान से मारने के लिए फायरिंग की थी। लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर 28 अगस्त को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने गोलियां चलवाई। गोपी ने फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाली। उसने खुलासा किया है कि उसका बेकरी मालिक के बेटे के साथ निजी विवाद चल रहा है। उसने उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना, इस कारण उसे गोलीबारी करवानी पड़ी। गोपी ने लिखा कि बेकरी मालिक के बेटे को एहसास करवाया है कि मौत चीज क्या होती। फायरिंग में बेकरी मालिक का बेटा नवीन घायल हुआ है। बता दें गोपी ने 26 अगस्त को मोगा के शेख वाला चौक में नविका ऑनलाइन सॉल्यूशन कस्टमर सर्विस सेंटर के मालिक पर भी फायरिंग करवाई थी। जिसमें दुकानदार से 32 बोर की पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगे थे। दुकानदार पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। 2022 में विदेश भागा, चेहरा छिपाकर करता है पोस्ट गोपी सोशल मीडिया पर भी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता था। इंस्टाग्राम आदि पर भी वह अपना चेहरा छिपाकर पोस्ट शेयर करता है। 2022 में जगराओं पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया। उसके घर से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई। मामला दर्ज होने पर वह विदेश भाग गया था। गोपी का बंबीहा गैंग से नाता है। गोपी गिरोह के 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार अप्रैल 2024 में मोगा पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो गैंगस्टर बंबीहा और गैंगस्टर गोपी लाहौरिया से जुड़े थे। दोनों को पुलिस ने 3.20 लाख रुपए फिरौती और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। 1 मार्च को अमृतसर रोड स्थित बोपाराय इमिग्रेशन में 2 अज्ञात हमलावरों ने ऑपरेटर को जान से मारने के लिए फायरिंग की थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर